1. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-
1. अभियोग सँख्या 180/17 दिनांक 07.08.17 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द सुपुत्र प्रेमसुख निवासी गांव भलवानी त0 गलमा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनाकं 07-08-17 को समय करीब 04.30 बजे दिन जब यह अपनी पत्नी के साथ घर के पास बनी सड़क के एक तरफ पानी की निकासी के लिये नाली बना रहे थे तो फतेह सिंह व उसकी पत्नी वहां आये व इनके साथ गाली गलौच, मारपीट की । मु0आ0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 182/17 दिनांक 08.08.17 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लेख राज सुपुत्र केसरी ठाकुर निवासी खयुरी ड़ा0 राजगढ़ जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-08-17 को यह अपने ट्रक नं0 एच0पी065-2297 में घर जा रहा था तो समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह बग्गी पंहुचा तो जय सिंह ने इसे अपनी दुकान में बुलाया वहां पर लेखु पहले से बैठा था उन्होनें इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग सँख्या 183/17 दिनांक 08.08.17 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अजय कुमार सुपुत्र सन्तोष कुमार निवासी नौण डा0 रोपड़ी त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-08-17 को समय करीब 08.00 बजे रात जब यह घर का सामान लाने रोपड़ी जा रहा था तो उसी समय विजय कुमार और संजय कुमार आये व इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 जय सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. छल एवम् कूटरचना का मामला-
1. अभियोग सँख्या 181/17 दिनांक 07.08.17 अधीन धारा 420, 467, 468, 471 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पवन वर्मा सुपुत्र शेर सिंह वर्मा निवासी रसमाईं डा0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि डण्डू राम सुपुत्र गणपत निवासी दुलग डा0 दसेहड़ा त0 बल्ह जिला मण्डी ने सिंचाई एवम् जन स्वास्थ विभाग में अपनी नौकरी की अवधि को बढ़ाने के लिये अपने जन्म प्रमाण पत्र में कूटरचना करके जाली दस्तावेज सिंचाई एवम् जन स्वास्थ विभाग उपमण्डल बग्गी में दिया है । स0उ0नि0 रणजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. सड़क हादसे का मामला-
1. अभियोग सँख्या 211/17 दिनांक 08.08.17 अधीन धारा 278, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अभिनम सुपुत्र शान्ति चन्द निवासी गांव सकरोग डा0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह अपनी जीप नं0 एच0पी0 76-1187 में कुल्लू से मण्डी की ओर आ रहा था तो समय करीब 03.15 बजे दिन जब यह ब्रिन्दाबणी के पास पंहुचा तो एक जीप नं0 एच0आर0 14 ई -0424 मण्डी की तरफ से तेज ऱफ्तारी में आई व इसकी जीप को टक्कर मार दी । जिस कारण जीप नं0 एच0आर0 14 ई -0424 में बैठे दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 173 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 28,200/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 20 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2000/- रुपये जुर्माना वसुल किया।
No comments:
Post a Comment