Monday, August 7, 2017

Crime Report On 07 July 2017

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 07.08.2017

1. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 70/17 दिनांक 06.08.17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर में उप निरीक्षक प्रीतम सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06.08.2017 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नागन में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर भूमि सिंह सुपुत्र सोहन सिंह निवासी गाँव नागन डा0 चुक्कु तहसील पधर जिला मण्डी की दुकान से 9,000 मि0 ली0 अग्रेजी शराब व 27000 मि0ली0 देशी शराब बरामद हुई है। उप निरीक्षक प्रीतम सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सड़क हादसे का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 84/17 दिनांक 06.08.17 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनप्रीत सिंह सुपुत्र मलकीत सिंह  निवासी गांव मिथा डा0 खेड़ाडोना त0 व जिला करनाल (पंजाब) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-08-17 को समय करीब 03.30 बजे दिन जब यह  मोटरसाइकिल मे कुल्लू जा रहा था इसके आगे एक मोटरसाइकिल भी कुल्लु की ओर जा रहा थी जिसमें दो लोग सफर कर रहे थे जब यह टकोली के पास पंहुचे तो एक ट्रक नं0 पी0बी0 11 सी0 बी0-1155 कुल्लु की तरफ से तेज रफ्तारी में आया व इसके आगे जा रही मोटरसाइकिल को ट्टक्कर मार दी । जिससे उपरोक्त मोटरसाइकिल के चालक व उसके पीछे बैंठे व्यक्ति को चोटें आई हैं । मु0आ0 करण सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 179/17 दिनांक 06.08.17 अधीन धारा 451, 504, 506, 427 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायत कर्ता प्रकाश चन्द सुपुत्र प्रभदयाल निवासी गांव ढवान त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनाकं 06-08-17 को समय करीब 08.45 बजे रात जब यह अपनी दुकान में मौजूद थी तो मरूत सुपुत्र हेम राज इसकी दुकान में आया ओर बिना किसी कारण के इसके साथ गाली गलौच करने लगा व दुकान से सामान उठाकर बाहर फेंका तथा इसे जान से मारने की धमकी दी है । उ0नि0 शमशेर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

2.         अभियोग सँख्या 144/17 दिनांक 07.08.17 अधीन धारा 451,323, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बिन्द्रा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी  नेला डा0 मैरामसीत त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-08-17 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह अपने घर के आंगन में खड़ी थी तो सतीश व दया राम इसके घर के आंगन में आये व इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.         अभियोग सँख्या 180/17 दिनांक 07.08.17 अधीन धारा 341,324 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  संजय कुमार सुपुत्र हंस राज निवासी गांव व डा0 रोपड़ी त0 सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-08-17 को समय करीब 07.45 बजे रात जब यह अपनी गऊशाला से पशुओं को चारा डालकर घर आ रहा था तो राकेश कुमार सुपुत्र सन्तोष कुमार निवासी नौणु वहां आया व इसका रास्ता रोककर इसे धक्का मार दिया व इसकी उंगली को दांतो से चबा दिया । उ0नि0 पृथी सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.         अभियोग सँख्या 181/17 दिनांक 07.08.17 अधीन धारा 341,323, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दिनानाथ सुपुत्र मस्त राम निवासी गांव सनेहरू डा0 भाम्बला त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-08-17 को समय करीब 02.30 बजे रात जब यह अपने घर के आंगन में मौजूद था तो इसका भाई प्रीतम चन्द व भाभी प्रोमिला देवी वहां आये व इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

5.         अभियोग सँख्या 182/17 दिनांक 07.08.17 अधीन धारा 341,323, 504, 506, 427 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रीतम चन्द सुपुत्र मस्त राम निवासी गांव सनेहरू डा0 भाम्बला त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-08-17 को समय करीब 01.00 बजे रात इसके भाई दिनानाथ ने इनके पीने के पानी की पाईप तोड़ दी जब इसकी पत्नी प्रोमिला देवी ने इसको रोकने की कोशिश की तो उसके साथ गाली गलौच तथा मारपीट करने लगा जब यह इसने पत्नी को छुड़ाने की कोशिश की तो उसने इसके साथ भी डण्डे के साथ मारपीट की । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

6.         अभियोग सँख्या 140/17 दिनांक 07.08.17 अधीन धारा 451,323, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार सुपुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव सतैन डा0 एहजू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-08-17 को समय करीब 09.00 बजे रात जब यह अपने घर के आंगन में मौजूद था तो फिनू और रॉकी  इसके घर के आंगन में आये व इसके साथ गाली गलौच, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अबियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 188 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 25,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 13 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1300/- रुपये जुर्माना वसुल किया।

No comments:

Post a Comment