Tuesday, February 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 FEB.

1 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला_-

1.         अभियोग सँख्या 43/17 दिनांक 27-02-17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार नं0 879 अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 27.02.17 को समय 01.30 बजे दिन जब यह पुलिस पार्टी के साथ पुगं में यातायात चैकिंग डियूटी में मौजूद था तो एक बस नं0 UK 07PA-2978 सुन्दरनगर की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया गया तो दौराने चैकिंग इसमें सफर कर रहे एक व्यक्ति मानबहादुर सुपुत्र नगबहादुर निवासी गरमनी जिला नेपाल के पास से 358 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 संजीव कुमार नं0 879 अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग सँख्या 44/17 दिनांक 28.02.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0  राम लाल के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 28-02-17 को समय 11.35 बजे दिन जब वह पुलिस पार्टी के साथ बिन्द्रावणी में नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डियूटी पर था तो एक बस नं0 PB12Q-9952 कुल्लू की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया गया तो दौराने चैकिंग इसमें सफर कर रहे एक व्यक्ति राकेश ठाकुर सुपुत्र होतम राम निवासी बुशेरी डा0 सारची थाना बन्जार जिला कुल्लू के पास से 550 ग्राम चरस बरामद हुई । स0उ0नि0  राम लाल अन्वेष्णाधिकारी  थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.   आज दिनांक 28-02-17 को पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के स0उ0नि0 राम लाल जब अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ सुखीबाई में नाकाबन्दी व चैकिंग डियूटी पर मौजूद थे तो समय करीब 5.45 बजे शाम पण्डोह की तरफ से एक लड़का पैदल मण्डी की तरफ आ रहा था जो पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुड़कर भागने लगा जिसे पकड़ कर चैक किया गया तो दौराने चैकिंग इसके बैग से 90 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम शुभम कुमार उर्फ शिबू सुपुत्र राजेन्द्र सिह  निवासी बाथु डा0 टाहलीवाल जिला ऊना व उम्र 21 साल बतलाया । स0उ0नि0 राम लाल मामले की जांच कर रहे है ।

2. गृह अतिचार तथा जान से मारने की धमकी का मामले

1.         अभियोग संख्या 48/17 दिनाक 27.02.17 अधीन धारा 451, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में  शिकायतकर्ता  राजेश गुलेरिया  सुपुत्र रमेश कुमार गांव धगवानी डा0घर खोडा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दि0 27.02.17 को समय करीब 6.30 बजे शाम को जब यह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था तो उसी समय इनका पड़ोसी विक्रांत उर्फ बिटु सुपुत्र बलबीर सिह  बेलचा लेकर इसके ब्रामदे मे आया और इसे व इसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी । उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 34/17 दिनाक 28.02.17 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्दर नगर में  शिकायतकर्ता  बिहारी लाल सुपुत्र उत्तम चन्द गांव न डा0घर डोहग त0 जोगिन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दि0 27.02.17 को समय करीब 9.30 बजे रात को जब यह अपनी दुकान बन्द करके घर जा रहा था तो डोहग में मोन्टी निवासी पालमपुर जिला कागड़ा व अन्य दो अनजान व्यक्तियों ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की। उ0नि0 कुलदीप सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री – 2017 खेल कूद प्रतियोगिता -

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में वालीवाल स्पर्धा का समापन श्री प्रेम सिंह पुलिस अधीक्षक मण्डी ने किया इस स्पर्धा में फाइनल मैच मण्डी पुलिस व कागड़ा के बीच खेला गया जिसमें मण्डी पुलिस ने कागड़ा की टीम को 3-2 से हराया । विजेता टीम को 15,000 रू0 व उप विजेता टीम को 11,000 रू0 ईनाम दिया गया।

 

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी स्पर्धा के दूसरे दिन पहला मैच बद्दी बरोटीवाला व मण्डी ब्लू के मध्य खेला गया जिसमें बद्दी बरोटीवाला ने विजय हासिल की । दूसरा मैच मण्डी पुलिस व बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर ने विजय हासिल की । तीसरा मैच साई हास्टल बिलासपुर व हमीरपुर के मध्य खेला गया जिसमें साई हास्टल बिलासपुर ने विजय हासिल की । चौथा मैच बद्दी बरोटीवाला व सोलन के मध्य खेला गया जिसमें सोलन ने विजय हासिल की । पांचवा मैच मण्डी व साई हास्टल बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें साई हास्टल बिलासपुर ने विजय हासिल की। अगले कल इस स्पर्धा के सेमीफाइनल व फाईनल मैच खेलें जायेगें ।

4. चालानः

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 132 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  14,800/-   रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 35 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 3500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।।खनन अधिनियम के तहत 09 चालान किये गये व उलघंनकर्ताओं से 18,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

 

 

 

                                                                            

Monday, February 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 FEB.

                                             

1. गृह अतिचार, छेङछाङ व रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.अभियोग सँख्या 43/17 दिनांक 2702.2017 अधीन धारा 324, 504 भा0द0स0 थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रवि कुमार सुपुत्र श्री विजय कुमार निवासी मु0न0 117 ,गली न0 3 सोडल रोङ, छोटा साहीपुर जालन्धर शहर पंजाब की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26.02.2017 समय करीब 11.00 बजे रात यह सोने विजय कुमार सुपुत्र जोगिन्द्र कुमार निवासी बस्तीगुजा जालन्धर के तम्बु में गया था तो उसने से गन्दी-2 गाँलिया दी व जोर से थपप्ङ मारा। सने विजय कुमार से अपन् बकाय पैसे वापिस माँगे तो व टैन्ट से बाहर आकर एक बैन्च पर सो गया तो विजय कुमार उपरोक्त ने वहाँ आकर भी सके साथ बोतल से मारपीट की जिससे इसके बाजु में चोट आई है। स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 46/17 दिनांक 27.02.2017 अधीन धारा 451, 323, 504 भा0द0स0 थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा कुमारी पत्नी श्री सुखदेव  निवासी अलसोगी डाकघर स्मैला तहसील वलद्वाङा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.02.2017 को इसके जेठ ने इसके घर के आँगन में आकर गाली-गलौच किया व इसके साथ लात –मुक्कों से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी जमालदीन अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग सँख्या 47/17 दिनांक 27.02.2017 अधीन धारा 341, 354, 354 अ, 504, 506, 34 भा0द0स0 थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.02.2017 को समय करीव 05.30 बजे शाम संतोष कुमार पुत्र श्री चन्द्र मणी निवासी गाँव कथौगन व पाल सिंह पुत्र फिकु राम निवासी दरबयास डाकघर थिनागलु ने इसके बेटे का रास्ता रोका जब इसने इसका कारण पुछा तो उपरोक्त दोनों व्यक्तियों ने इसके बेटे के साथ मारपीट की  व जबरदस्ती उसका  हाथ पकङा और चुडियाँ तोड दी व इसके साथ अश्लील हरकतें की व जान से मारने की धमकी भी दी है। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सङक दुर्घटना के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 23/17 दिनांक 27.02.2017 अधीन धारा 279 थाना  भा0द0स0 थाना बी0एस0एल0 थाना कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजकुमार पुत्र श्री देवी राम निवासी गाँव धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.02.2017 को रात समय करीव 01.45 बजे धनोटू में अपने घर में सोया हुआ था तो इसने राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर जोर की आवाज सुनी जब यह वहां पर गया तो देखा कि एक टेम्पो न0 HP 12E-0265  बिजली के खम्भे के साथ टकरा गया था। स0उ0नि0 जगदीश चन्द ,अन्वेषणाधिकारी थाना बी0एस0एल0 थाना कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 18/17 दिनांक 26.02.2017 अधीन धारा 279,337 थाना  भा0द0स0 थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र केशव राम निवासी चलोट डाकघर सोमनाचनी उप-त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-02-17 को जब यह पंजांई से औट जीप नं0  एच0पी0 66- 6629 को लेकर जा रहा था व समय करीब 5.00 बजे शाम जब यह थाना औट के बाहर सड़क पर पंहुचा तो औट की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक तेज गति से मोटरसाइकिल चलाता हुआ आया व अपने मोटरसाइकिल को जीप से टक्करा दिया । इस टक्कर में मोटरसाइकिल चालक को चोटें आई है । मु0आ0 विशाल कुमार अनवेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. आरोपी की गिरफ्तारीः-

अभियोग संख्या नं0 26/17 दिनांक 18-02-17 अधीन धारा 341, 354 भा0द0सं0 व 12 पोक्सो अधिनियम में संलिप्त आरोपी अनुज कुमार सुपुत्र प्रताप सिंह निवासी दारटबगला डाकघर जलपेहड त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी को दिनांक 27-02-17 को पुलिस हिरासत में लिया गया ।

4. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री – 2017 खेल कूद प्रतियोगिता -

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में वालीवाल स्पर्धा का शुभ आरम्भ श्री कुलभूषण बर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मण्डी ने किया इस स्पर्धा में पहला मुकाबला कुल्लु व पधर के बीच में हुआ  जिसमें पधर ने कुल्लु को सीधे 3-0 से हराया । दूसरा मैच मण्डी पुलिस व गोहर के बीच खेला गया जिसमें मण्डी पुलिस ने गोहर की टीम को 3-0 से हराया । तीसरा मैच 20 पंजाब आर्मी व कटौला के बीच खेला गया जिसमें 20 पंजाब आर्मी ने कटौला की टीम को 3-0 से हराया । चौथा मैच कागंडा व ऊना के बीच खेला गया जिसमें कागंड़ा ने ऊना की टीम को 3-0 से हराया । इस स्पर्धा में पहला सेमीफाईनल पधर और कांगड़ा के बीच खेला गया जिसमें कागंड़ा 3-0 से विजयी रहा ।

 

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी स्पर्धा का शुभ आरम्भ श्री विवेक चन्देल अति0 जिलाधिकारी मण्डी ने किया व कुमारी प्रियंका अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाङी , श्री रामस्वरुप शर्मा माननीय सांसद    श्री नन्द लाल राव  अध्यक्ष कबड्डी फैडरेशन इस स्पर्धा में  विशेष अतिथि शामिल हुये । इस स्पर्धा  का पहला  मैच हमीरपुर व शिमला के बीच खेला गया  जिसमें हमीरपुर 45-23 से विजयी रहा, दुसरा मैच कुल्लू व विलासपुर के मध्य  खेला गया जिसमें विलासपुर 64-17 से विजयी रहा, तीसरा मैच स्पोर्टस होस्टल विलासपुर  व ऊना के बीच खेला गया  जिसमें स्पोर्टस होस्टल विलासपुर 57-28  से विजयी रहा ।  इस  स्पर्धा के अन्य मैच ईंदा कल खेले जायेंगे ।

 

5.  चालानः-

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 51चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 6200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।खनन अधिनियम के तहत 06 चालान किये गये व उलघंनकर्ताओं से 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

 

 


 

 

 

 

 

Sunday, February 26, 2017

CRIME REPORT ON 26 FEB.

 
  1. रास्ता रोककर व मारपीट का मामला

    अभियोग संख्या 30/17 दिनांक 26.2.17 अधीन धारा  341,323 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार  सुपुत्र दुर्गा प्रसाद गांव घन्यूरा डा0 बग्गी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-02-17 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो उसी समय दीपक सुपुत्र महेन्द्र पाल गांव घन्यूरा डा0 बग्गी त0 बल्ह जिला मण्डी ने घन्यूरा में इसका रास्ता रोका व इसके साथ हाकी से मारपीट की । स0उ0नि0 विनोद सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

     

    2. सड़क हादसे के मामले

  1. अभियोग संख्या 29/17 दिनांक 25.02.2017 अधीन धारा 279, 337, 338 भा0द0सं0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भगत राम सुपुत्र मोती लाल गांव व डाकघर सकरोहा त0बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.2.17  को समय करीब  4 बजे दिन जब यह भंगरोटू से अपनी कार नं0 HP 31C- 1012 की सर्विस करवा कर  नारू सड़क पर जा रहा था तो अचानक एक मोटर साइकिल नं0 HP34B-2165 तेज रफ्तारी से आई व इसकी कार को टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल चालक विजय कुमार व उसके साथ बैठे राहुल को चोटें आई है । 0 नि0शमशेर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

     

2.       अभियोग संख्या 22/17 दिनांक 26.02.2017 अधीन धारा 336,337 भा0द0सं0  पुलिस था  बी0एस0एल0  कलोनी  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार  सुपुत्र नागेन्द्र पाल गांव बेहरी व डाकघर कोट तह0  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां25.2.17   को यह अपनी कार नं0 HP 68AT-9727 में अपने दो दोस्तों के साथ टिखर गांव में गया था। इसने अपनी कार टिखर गांव में सड़क के किनारे खड़ी करी थी तथा इसके दोनों दोस्त कार में ही बैठे रहे और यह शादी में चला गया। जब यह समय करीब 4.00 बजे शाम को शादी से वापिस आया तो इसकी कार 150 फुट ढ़ाक से नीचे गिरी हुई थी। यह हादसा इसके दोस्तों की लापरवाही से हुआ है स0उ0निपुष्प देव प्रभारी   चौकी  निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. वन अधिनियम का मामलाः-

अभियोग संख्या 42/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 51वन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 तरसेम सिंह प्रभारी CIA के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.02.2017 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर पण्डोह में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर बाबा सिया त्यागी सुपुत्र बजरंग दास निवासी तीन पीपल पण्डोह जिला मण्डी के कमरे की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 8 टुकड़े जानवर की  खाल के बरामद किए । स0उ0नि0 तरसेम सिंह प्रभारी CIA इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं ।

4.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 75 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 9300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Saturday, February 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 FEB

 

1. गृह अतिचार, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 40/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोदावरी देवी  सुपुत्री तेज़ सिंह गांव सेहल डा0 पैड़ी त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-02-17 को समय करीब 11.30 बजे सुबह जब यह अपने गौशाला में  खेम चन्द के साथ काम कर रही थी तो उसी समय बालक राम वहाँ पर आया व इनको भद्दी गालियां देने लगा और खेम चन्द के साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 28/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0  तरसेम सिंह प्रभारी CIAके रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.02.2017 को समय करीब 3.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर गागल में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर कनहिया लाल सुपुत्र राम कृष्ण निवासी सिहन डा0 गागल तह0 बल्ह जिला मण्डी तथा  जीवा नन्द सुपुत्र गोविन्द राम निवासी गोड़ा गागल डा0 गागल तह0 बल्ह जिला मण्डी के रेस्तरां  M.S. Kinght Beer Bar  की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 60 बोतलें ऊना नं0 1 शराब बरामद की । उ0नि0 शमशेर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं

 

3. सड़क हादसे के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 41/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता घनश्याम सुपुत्र सुन्दर लाल गांव घिरडा डाकघर घुराण त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-02-17 को समय करीब 3.00 बजे दिन जब यह पण्डोह से मण्डी पैदल जा रहा था तो जब यह बडाणु के पास पंहुचा तो उस समय मण्डी की तरफ से एक कार नं0 HP 33- 9447 तेज रफ्तारी से आई व इसे टक्कर मार दी जिससे इसको चोटें आई है । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

.

2.         अभियोग संख्या 11/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 279,304A भा0 द0 स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हंसराज सुपुत्र धर्म सिंह निवासी कफरी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-02-17 को समय करीब 9.30 बजे रात जब यह अपने घर पर मौजूद था तो इसे कुफरी-पदवाहण रोड़ में गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी तो यह अन्य गांव वालों के साथ मौका पर पहुंचा तो जीप नं0 HP 33B-2617  नागणी नाले में गिर गई थी । जिसके पास एक व्यक्ति पदम सिह सुपुत्र  भगत राम निवासी बड़ीधार डा0 पदवाहण जिला मण्डी मृत पड़ा था। जब इसने मौका पर छानबीन की तो यह घटना मृत्क पदम सिंह ड्राईवर की लापरवाही व तेज़ रफ्तारी से चलने के कारण हुई है।   स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

1.जबरन वसूली का मामला-

1.          अभियोग संख्या 45/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 384 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील गुप्ता सुपुत्र श्री खुब राम निवासी रत्ती तह0 बल्ह जिला मण्डी जो कोयला इंन्डस्ट्री रत्ती का मालिक है व इसकी अपनी गाड़ियां चलती है की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ भाम्बला ट्रक ओपरेटर ट्रांसपोर्ट को0ओ0 सोसाईटी अनाधिकृत तौर पर 100 रू0 से 1200 रू0 तक की फीस वसूली गाड़ियों से करते है। वे यह वसूली बिना किसी प्रसाशनिक मंजूरी के कर रहे है। उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 130 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 11,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 1700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

5. अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला – 2017  में सुरक्षा व्यवस्था

अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला – 2017  में सुरक्षा को चाक – चौबन्द करने के लिये एस0 ए0 जी0 हिमाचल पुलिस का कमांडो दस्ता, डाक स्कवायड,  एन्टी गुण्डा सेल, घुड़सवार पुलिस की तैनाती व वाच टावर के द्वारा भी शरारती तत्वों, असमाजिक तत्वों पर निगरानी की जायेगी, ताकि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनी  रहे ।

 

Friday, February 24, 2017

CRIME REPORT ON 24 FEB

1. छेड़खानी व पोक्सो अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 21/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 354(A) भा0 0 सं0 व 12 पोक्सो अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी आनन्दपुर साहिब जिला रोपड़ की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह पिछले एक वर्ष से अपनी दादी के साथ सुन्दरनगर में क्वाटर में रह रही है एक व्यक्ति इसके क्वाटर आया व इसके साथ अभद्र व्यवहार किया व अश्लील वीडियो दिखाये । उ0नि0 रामकृष्ण प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

2. एस0सी0एस0टी0 अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 39/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 3(1) X एस0सी0एस0टी0 अधिनियम व 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निवासी रोपरू त0 सदर मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-02-17 को जब यह अपनी जमीन में बकरियों के लिये घास काट रही थी तो उसी समय एक औरत निवासी अप्पर भियूली वहां आई व इसको गाली गलौच व जातिसूचक शब्द कहे । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3. गृह अतिचार, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 40/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अनिल कुमार सुपुत्र श्याम लाल गांव व डा0 डैहर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-02-17 को समय करीब 10.00 बजे सुबह जब यह अपने घर के आंगन में खड़ा था  तो नन्द लाल, राकेश व उनके साथ कुछ लोग इसके आंगन में आये व इसके साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी तथा इसके आंगन में बनी बाउन्डरी दीवार को भी तोड़ दिया । स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 32/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2017 को समय करीब 3.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर ऐहजू में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर एक औरत निवासी ऐहजू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के स्टोर की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 33 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं ।

 

5. सड़क हादसे के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 17/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनीष कुमार सुपुत्र दौलत राम गांव डोडवान डाकघर व त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-02-17 को प्राईवेट गुलेरिया सर्विस बस नं0 HP 34B-0525 में भुन्तर से मण्डी आ रहा था तो समय करीब 2.53 बजे दिन जब उपरोक्त बस चुन्झ मोड़ के पास पंहुची तो औट की तरफ से एक कार नं0 HP 66A- 1438 तेज रफ्तारी से आई व बस को टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे 2 व्यक्तियों के चोटें आई है । मु0आ0 विशाल कनवर अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 40/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 279 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कपिल देव सुपुत्र सदानन्द निवासी मकान नं0 सी-6/180 गुलमोहर ट्रैण्ड जिरकपुर त0 डेराबस्सी जिला मोहाली पंजाब की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-02-17 को यह अपनी कार नं0 HP 31- 8392 में बरमाणा जा रहा था तो समय करीब 4.02 बजे दिन जब यह सलापड़ पंहुचा तो इसने अपनी कार सलापड़ पुल के पास खड़ी की उसी समय एक एच0आर0टी0सी0 बस नं0 HP 31B-2553 सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व इसकी कार को टक्कर मार दी । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 41/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता केवल कान्त सुपुत्र अनिरूध वर्मा निवासी बाल्ट त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-02-17 को समय करीब 11.00 बजे रात जब यह पुंग पुल के पास मौजूद था तो एक मोटरसाइकिल नं0 HP 33A-5532 पुंग की तरफ से बहुत तेज रफ्तारी में आया व चालक उपरोक्त मोटरसाइकिल सहित पुंग पुल से नीचे गिर गया । उ0नि0 नन्द लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6. अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला – 2017  में सुरक्षा व्यवस्था

अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला – 2017  में सुरक्षा को चाक – चौबन्द करने के लिये एस0 ए0 जी0 हिमाचल पुलिस का कमांडो दस्ता, डाक स्कवायड,  एन्टी गुण्डा सेल, घुड़सवार पुलिस की तैनाती व वाच टावर के द्वारा भी शरारती तत्वों, असमाजिक तत्वों पर निगरानी की जायेगी, ताकि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनी  रहे ।

 

मेले के दौरान दिनाक 25.02.17, 28.02.2017 व दिनांक 03-03-17) की अस्थाई बस ठहराव व एकतरफा यातायात व्यवस्था (

1.      बाड़ी गुमाणू, बीर लॉग व कोटली की तरफ जाने वाली बसें निर्धारित रुट से पुर्व की भान्ति नए सुकेती पुल से होकर चला करेंगी जिनका ठहराव महामृत्यंन्जय मन्दिर तथा स्कोडी पुल पर कुछ क्षणों के लिए सवारियों को चढाने व उतारने के लिए ही रहेगा । इसके अतिरिक्त कोई भी बस उपरोक्त ठहरावों के अतिरिक्त शहर के अन्दर कहीं भी नहीं रुकेगी । मेले के दौरान 3 दिन निकलने वाली जलेब दिनांक 25.02.17, 28.02.2017 व दिनांक 03-03-17 को समय 12-00 बजे के उपरान्त शाम 5-00 बजे/ जलेब खत्म होने तक बसें, ट्रैक्टर, माजदा व बड़े ट्रक बाजार में नहीं आने चाहिए जो जेलरोड़ होते हुए वाया तल्याहड़, कैहनवाल चौक होते हुए पुलघराट की ओर चलाई जानी चाहिए । जलेब के दौरान टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड के पास व सड़क पर कोई भी गाड़ी पार्क नही होगी व न ही पुलिस लाईन के बाहर की भी थ्री व्हीलर पार्क होगें । इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा मंदिर के बाहर सड़क पर कोई भी थ्री व्हीलर पार्क नही होगें ।

2.      सरकाघाट, रिवालसर से मण्डी व वाया जेलरोड़ से होकर मण्डी शहर में आने वाली बसें व अन्य वाहन तल्याहड़ बाईपास से होकर कैहनवाल चौक, पुलघराट से होते हुए मण्डी की ओर आयेगें

3.      रामनगर प्रताप होटल से कैहनवाल चौक तक (दोपहिया वाहनों के अलावा) एकतरफा वाहन व्यवस्था जो पुलघराट से वाया रामनगर प्रताप होटल की तरफ होगी

4.      पुराने सुकेती पुल से पुराने बस अड्डे की तरफ एक तरफा यातायात व्यवस्था होगी।

5.      विक्टोरिया पुल के लिए मण्डी शहर से एकतरफा वाहनों का आवागमन होना चाहिए जो गान्धी चौक वाया चौहट्टा समखेतर होते हुए विक्टोरिया पुल से बाहर को होगी।

6.      माल वाहक वाहनों (ट्रकों ) में सामान लादने व उतारने के लिए रात 10-30 बजे से 07.30 बजे प्रातः तक का समय निर्धारित किया गया है।

7.      ISBT के पास टैक्सियों व आटोज को आबंटित पार्किंग स्थल को मेला के समय अस्थाई रूप से बन्द किया जाना चाहिए जो ये सभी आटोज व टैक्सी वाईपास के पास आबंटित पार्किग स्थल में खड़े होंगे व बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग न0- 21 के पास ट्रकों के लिए आबंटित पार्किंग स्थल मेला के दौरान अस्थाई रूप से रद्द किया है।    

8.      मेले के दौरान एम्बुलैंस, आपातकालीन रोगी वाहन व कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस वाहनों के लिए उपरोक्त एकतरफा मार्गों में आने- जाने के लिए  24 घण्टे छूट है।

9.      पड्डल के पास पुलिस थाना की ओर केवल पड्डल निवासियों के वाहन व प्रशासन के वाहन ही मान्य होने चाहिए । समस्त पड्डल निवासियों जिनके पास अपने वाहन है उनके लिए शिवरात्री मेला 2017 के समय उक्त मार्ग में वाहन के आने- जाने के लिए विशेष पास की व्यवस्था उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) सदर द्वारा की जायेगी।

10.  मेले के दौरान जांच व निगरानी के लिए मण्डी शहर के सभी प्रवेश स्थलों पर अस्थाई यातायात अवरोधकों की व्यवस्था होगी।

11.  आजाद ड्राई क्लीनर के पास से जो बसें कोटली बीर-लॉग-रिवालसर इत्यादि रुट पर जाने वाली सभी बसें गांधी चौक से घुमकर स्कूल बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगी ।

12.  दिनाक 03.03.2017 को सभी देवी-देवता चौहटा में पधारते है जिस कारण चौहटा में सभी वाहनों की आवाजाही दोपहर तक बंद रहेगी ।

वी0आई0पी0 रुट

1.      मेला के दौरान माहमहिम राज्यपाल व माननीय मुख्यमन्त्री का काफिला सुकेती पुल से, पुराना बस स्टैंड, थनेहडा बाजार, स्कूल बाजार व टारना रोड होकर परिध गृह के लिए रवाना होना चाहिए व परिधी गृह से कार्यालय उपायुक्त मण्डी परिसर मार्ग से रवाना होगे।

2.      दिनांक- 25.02.17, 28.02.2017 व दिनांक 03-03-17 को जलेब का आयोजन श्री माधोराय मन्दिर से मेला स्थल पड्डल के लिए गत वर्ष की भान्ति यथावत रहेगी।

3.       सभी आमन्त्रित देवी देवताओं का आवगमन मार्ग नए सुकेती पुल से होते हुए प्रवास स्थल तक गत वर्ष की भान्ति यथावत रहेगा। 


 

दोपहिया व हल्के वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल­-

न0  शु0

स्थान

वाहनों का प्रकार

छोटे/ हल्के वाहनों की संख्या

दोपहिया वाहनों की संख्या

1

जिमखाना क्लब मण्डी (वी0 वी0 आई0 पी0 वाहनों की पार्किंग)

छोटे वाहन

15- 20

--

2

होमगार्ड कार्यालय परिसर भ्युली

हल्के  व दोपहिया वाहन

20

40

3

ब्यास सदन भ्युली

यथोपरि

10

10

4

गुरु गोबिन्द सिंह साहिब गुरुद्वारा  पड्डल

यथोपरि

40

40

5

पुराना बस स्टैंड HRTC NEAR OLD SABZI MANDI

यथोपरि

20

10

6

गुरु गोबिन्दघाट पड्डल मण्डी

यथोपरि

30

30

7

श्री चामुण्डा माता मन्दिर स्थित मोतीपुर  दुदर

यथोपरि

30

40

8

नजदीक बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग

यथोपरि

40

40

9

आई0टी0आई0 परिसर मण्डी

यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक )

20

20

10

 राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला (छात्र)

यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक

20

20

11

राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला (छात्रा)

यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक

20

20

12

नया बस स्टैंड भवन (छत पर)

 

60

60

कुल

340

330

 

  7.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 247 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 18,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 07 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।