Friday, May 31, 2019

Crime Report on 31 May

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1          अभियोग संख्या 56/19 दिनांक 31.05.19 अधीन धारा 31.05.19 अधीन धारा 341,323, 504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पुष्पराज सुपुत्र श्री बीर सिंह निवासी काथला डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.05.19 को टेक चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विरेन्द्र न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 85/19 दिनांक 30.05.19 अधीन धारा 451, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पुर्णचन्द सुपुत्र श्री बेसर लाल निवासी कलीहणी डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.05.19 को  हेमकुन्द व विशाल ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश कर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।स0उ0नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 145/19 दिनांक 30.05.19 अधीन धारा 325,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहम्मद आयूब सुपुत्र श्री मोहम्मद आमीन निवासी नेरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.05.19 को शिकायतकर्ता के चाचा के बेटे सलमान व बेटी ने शिकायतकर्ता की पत्नी व माता के साथ मारपीट की । उ0नि0 नोख सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 144/19 दिनांक 30.05.19 अधीन धारा 279, 337  भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनोज  कुमार सुपुत्र श्री नाग राम निवासी सन्याह डाकघऱ लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता रोड़ के साथ लगती जमीन में काम कर रहा था तो एक मोटरसाईकिल न0( एच0पी033डी0-4864) तेज रफ्तारी से आय़ा और देवरकू देवी पत्नी श्री सौजू राम निवासी सन्याह को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 ले भागने व भगा ले जाने का मामला

 अभियोग संख्या 84/19 दिनांक 30.05.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 23.05.19 को शिकायतकर्ता की बेटी को कोई नामालूम व्यक्ति भगा कर ले गया ।स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणां मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 315 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 80,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 1500/- रुपये जुर्माना बसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

Thursday, May 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 MAY


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 40/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 राकेश चन्द प्रभारी पुलिस  थाना हटली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों व  ई0टी0ओ0 रामेश चन्द  के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भांबला  चौंक में मौजूद था तो गाडी न0 (एच0पी065-6681)की तलाशी करने पर ड्राईवर सचिन चन्देल सुपुत्र श्री संजीव चन्देल निवासी पिपली डाकघर ढरवाड़ तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से   1800 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं ।  उ0नि0 राकेश चन्द प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 

1   अभियोग संख्या 41/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 341,323, 504,506,34 भा0द0स0 पलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप चन्द सुपुत्र श्री ओंम प्रकाश निवासी पटोह डाकघर बल्द्वाड़ा जिला मण्ड़ी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.19 को जब शिकायतकर्ता व उसका बेटा अपने खेतों में काम कर रहे थे तो  सोहन लाल अपने परिवार के साथ आया और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2    अभियोग संख्या 43/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पुष्प राज सुपुत्र श्री पदम देव निवासी शोधाधार डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग  जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.19 को चैन  राम सुपुत्र श्री चमारु राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 लोकेन्द्र सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 95/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री शुंकू राम निवासी जंजैहली डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.05.19 को  राकेश कुमार व  रंजीत कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 85/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रवि कुमार सुपुत्र श्री राज कुमार निवास हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.19 को  पूर्ण चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 867 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 60/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री ललित कुमार सुपुत्र श्री नागेनद्र पाल निवासी हटौण डाकघर शिवावादार तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनेंक 29.05.19 को जब शिकायतकर्ता अपनी गाडी के साथ आ रहा था तो एक बस न0(एच0पी063-0395) कुल्लू की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की गाडी को टक्कर  मार दी । मु0आ0 योगिन्द्रपाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला

 

अभियोग संख्या 96/19 दिनांक 29.05.19 अधीन धारा 289 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुलाब  सिंह सुपुत्र श्री पुन्नू राम  निवासी बैलग डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.05.19 को जब शिकायतकर्ता अपने घर जा रहा था तो  लेख राज के पालतू कुत्ते ने शिकायतकर्ता को काट लिया ।  स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर  वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 287 चालान व 62,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व  300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

Wednesday, May 29, 2019

CRIME REPORT ON 29 MAY

                                               

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 45/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम आई0आई0टी0 कैम्पस कमान्द  में मौजूद था तो  ललित कुमार सुपुत्र श्री रेन्छू राम निवासी नालन डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की।  स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 81/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 341, 323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति फूला देवी पुत्री श्री राम सिह निवासी गाँव व डा0 कोट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.19 को मीना देवी पत्नी व विमला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 देशराज न0931 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना के मामले

  1      अभियोग संख्या 59/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री मेघ सिंह निवासी नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 28.05.19 को  शिकायतकर्ता ने  नगवाईं  मन्दिर  के साथ अपनी गाडी न0 (एच0पी028ए0-4105)  को पार्क किया था तथा उसी समय एक कार न0( सी0एच0-01एन0बाई0-22) मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी से आई  और शिकायतकर्ता की गाडी को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        मुकदमा न0 138/19 दिनांक 28/5/19अधीन धारा 279,337 भा0 0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  इन्द्र सिंह पुत्र श्री राम लाल गांव व डाकघर पधियुं तहसील सदर जिला मण्डीकी शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.19 को  अपनी मोटरसाईकिल (HP 33 E 5171)  से घर जा रहा था तो स्थान चाम्बी के पास  एक कार (HP 30-3481) नेर चौक की ओर से बड़ी तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल पर  सवार शिकायतकर्ता व उसके भाई को चोटें  आई हैं । उ0 नि0 मोहन लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3     अभियोग संख्या 58/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 279, 304(ए0)भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  शेर सिंह सुपुत्र श्री लोधी राम निवासी बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 27.05.19 को शिकायतकर्ता का किरायेदार घनश्याम सुपुत्र श्री परमानन्द निवासी बैहना तहसील बल्ह जिला मण्डी  अपने काम से स्कूटी न0 (एच0पी0 34सी0-6198) लेकर ज्वालापुर  के लिये गया था लेकिन वापिस न आया   दिनांक 28.05.19 को शिकायतकर्ता को पता चला कि उपरोक्त स्कूटी औट-ज्वालापुर  रोड के बीच सडक से करीब 200 मीटर नीचे  दुर्घटनाग्रस्त हालत मे पडी है तथा घनश्याम सुपुत्र श्री परमानन्द निवासी बैहना तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 मृत हालत में ज्वालापुर पनारसा रोड के पास पडा है । स0उ0नि0 नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर  वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  278 चालान व  65,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  7 चालान व  700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व  6100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                      

 

Tuesday, May 28, 2019

CRIME REPORT ON 28 MAY


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 118/19 दिनांक 27.05.19 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.19 को जब शिकायतकर्ता अन्य् पुलिस कर्मचारियों के साथ  नाकाबन्दी  पर मुकाम  पुंग  में मौजूद था तो  बस न0 (पी0बी032पी0-3664) की तलाशी करने पर अनूप सुपुत्र श्री मशूल राम निवासी  स्वेदा डाकघर रड्डी तहसील चम्बा जिला चम्बा (हि0प्र0) उम्र 25 साल व विवेक सुपुत्र श्री नागिना चन्द निवासी दुवारना डाकघर धोल तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा (हि0प्र0) उम्र 25 साल  के कब्जा से 418 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 44/19 दिनांक 27.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो  राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री रत्तन चन्द निवासी पाखरी डाकघर टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं ।स0उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 141/19 दिनांक 28.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चान्दे राम सुपुत्र श्री  पार्वतू राम निवासी रामपुर डाकघर गाडागुसैणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.19 को  शिकायतकर्ता अपनी पत्नी को ईलाज के लिये मैडीकल कालेज नेरचौक  लाया था लेकिन समय करीब 7.15 बजे सुबह जब शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ सड़क को पार कर रहा था तो  एक कार न0(एच0पी0 33डी0-0204)  नेरचौक की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की पत्नी को टक्कर मार दी  जिस कारण उसे  चोटें आई हैं ।  स0उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या  136/19 दिनांक 27.05.19  अधीन  27.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश पुत्र श्री आत्मज राम लछन लिलारी भरौली ,लिलारी भरौली मउनाथ भंजन (उतर प्रदेश) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक26-5-2019 को जब शिकायतकर्ता बस न0 HP 66- 2769 HRTC मनाली से जलन्धर जा रहा था तो स्थान तल्याहड़ के पास  एक मोटरसाईकिल न0 HP 33 A -9021 तेज रफ्तारी से रिवालसर की तरफ से आय़ा और बस को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 गुलाव सिह न0 405 अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1        अभियोग संख्या 49/2019 दिनांक 27.05.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर  जिला मण्डी शिकायतकर्ता श्री पीरु राम सुपुत्र श्री कातकू राम निवासी धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.05.19 को   बहादुर सिंह सुपुत्र श्री कातकू राम निवासी धनोटू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0, ब्रेहस्ती देवी व सुनील कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 84/19 दिनांक 27.05.19 अधीन धारा  341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पार्वति देवी पत्नी श्री प्रकाश चन्द निवासी जलपैहड डाकघर शीरु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.05.19 को पवना देवी ने दीवार बनाकर शिकायतकर्ता का आने-जाने का रास्ता बन्द कर दिया तथा निर्मला देवी व पूजा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की ।  उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  312 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 93,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 500/-रुपये जुर्माना बसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 7000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

  

 

 

 

 

Crime Report on 27 May

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

1.      अभियोग संख्या 83/19 दिनाँक 27.05.2019 अधीन धारा 18,20,29 मादक पदार्थ अधिनियम व धारा 181, 192,196 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिद्रनगर जिला मण्डी में निरिक्षक/प्रभारी संदीप शर्मा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.05.2019 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम गलू में नाकाबन्दी मौजूद था तो एक अल्टो कार नं. एच.पी. 01सी-0612 को चैक करने पर गाडी में सवार तुले सिंह सपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी बनाल, डाकघर पलाच तहसील बंजार जिला कुल्लू, सतीश सिंह सपुत्र श्री किशोर सिंह निवासी धनपतन डाकघर मटलाहर तहसील ज्वाली जिला काँगडा के कब्जा से 6 किलो 324 ग्राम चरस व 413 ग्राम अफीम बरामद की । निरिक्षक/प्रभारी संदीप शर्मा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

मारपीट करने के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 82/19 दिनाँक 26.05.2019 अधीन धारा 323,325 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता  उमा देवी पत्नी श्री जिया लाल निवासी फिरनू डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 26.05.2019 को यह जंगल में बकरियां चराने गई थी तभी वहां पर शिकायतकर्ता के पति ने इससे मारपीट की । स.उ.नि. जीत राम अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  202 चालान   उल्लंघनकर्ताओं से 53,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9    चालान व 900/- रुपये जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

Sunday, May 26, 2019

CRIME REPORT ON 26 MAY


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 82/19 दिनांक 25.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जलपैहड में मौजूद था तो एक सूचना के आधार पर झाडियों के बीच से लावारिस 24 बोतलें अंग्रेजी शराब की  बरामद की जिस किसी नामालूम व्यक्ति ने स्टोर करके रखा हुआ था। स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1    अभियोग संख्या 116/19 दिनांक 25.05.19 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री निक्का राम सुपुत्र श्री विधी राम निवासी खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.19 को मनोज कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 हेम सिंह न037 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2      अभियोग संख्या 117/19 दिनांक 25.05.19 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस  थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कान्तासैन पत्नी श्री उमेश्वर सैन निवासी खनोखरी डाकघर चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.05.19 को ज्ञान चन्द व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की  व जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 134/19 दिनांक 25.05.19 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अर्जुन उर्फ मुन्ना पुत्र स्व नर वहादुर गाँव भियुली डाकघर पुरानी मण्डी तहसील  थाना सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.05.19 को  मनीष कुमार सुपुत्र श्री सुमेर चन्द निवासी भगवान मुहल्ला मण्डी जिला मण्डी हि0प्र0 के ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने  की धमकी दी । स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

  मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 306 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  90,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान व  1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 11चालान व 31,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                

Saturday, May 25, 2019

CRIME REPORT ON 25 MAY


रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 113/19 दिनांक 24.05.19 अधीन धारा 341,323,324,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेम लाल सुपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी सौल डाकघर भटवाडा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.05.19 को सीता राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 80/19 दिनांक 24.05.19 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीप कुमार सुपुत्र शरवण कुमार निवासी तुलाह तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.05.19 को विनोद कुमार सुपुत्र श्री शरण दास निवासी मंगडोल डाकघर खददर तहसील लडभडोल तहसील जोगिन्द्रनगर (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 तुलसी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग सँख्या न0 79/19 दिनाँक 24/5/19 अधीन धारा 451,323,504,506 भा000 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति शुक्ला देवी पत्नी  श्री नरदेव सिंह  निवासी  कोठुआँ तहसील सन्धोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक   24.05.19 को जमीला देवी पत्नी जगदीश चन्द निवासी  कोठुआँ ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी 00नि0 बलजीत सिह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 43/19 दिनांक 24.05.19 अधीन धारा 451,323,504, 427,355,34  भा0द0स0 पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सोमा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री शंभू राम निवासी वसेहर डाकघर पधर जिला मण्डी हि0प्र0 वर्तमान में हाउस संख्या न0 1281 डी0एम0सी0 कलौनी 38 पश्चिम चण्डीगढ  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.19 को जब शिकायतकर्ता अपने घर वसेहर में मौजूद थीं तो शिकायतकर्ता तो टेक चन्द व उसकी पत्नी विद्या देवी ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश कर  शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 48/19 दिनांक 24.05.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.05.19  को  शिकायतकर्ता की बेटी घर से विना बताये कही चली गई जिसे शिकायतकर्ता ने अपनी सारी रिश्तेदारी में ढूंढा लेकिन कही पर भी कोई पता न चला तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है । स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

. चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 265 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  57,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 600/- रुपये जुर्माना बसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  6 चालान व 29,600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                  

 

Friday, May 24, 2019

CRIME REPORT ON 24 MAY


सड़क-दर्घटना के मामले

1              अभियोग संख्या 56/2019 दिनांक 23.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री श्याम सिंह निवासी चौक तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता बतौर ड्राईवर प्राईवेट बस न0(एच0पी065बी0-2244)के साथ है   दिनांक 23.05.19 को  जब यह मण्डी से कुल्लू जा रहा था तो औट टनल के पास एक टैम्पो ट्रव्लर न0(सी0एच0-02-ए0ए0-1871)  जिसे ड्राईवर धर्मपाल  निवासी हाउस न0 111 सी0- निवासी राजपुरा जिला जिन्द (हरियाणा) चला रहा था,  कुल्लू की तरफ से तेज रफतारी से आया और शिकायतकर्ता की बस को टक्कर मार दी  जिस कारण टैम्पो टैक्टर( सी0एच0-02-ए0ए0-1871) मे सवार  5/6 सवारियों को चोटें आई हैं । महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 81/19 दिनांक 23.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राहुल सुपुत्र श्री प्रदीप कुमार निवासी पुराना बाजार खराड़ी डाकघर व तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.05.19 को जब यह जीप न0 (एच0पी031सी0-4282) से सुन्दरनगर जा रहा था तो बस न0 (एच0पी067 ए0-2487)  सनारली की तरफ से तेज रफतारी से आई और शिकायतकर्ता की जीप को टक्कर मार दी  जिस कारण शिकायतकर्ता व जीप के ड्राईवर को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 बलवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 139/19 दिनांक 23.05.19 अधीन धारा 325,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गीतानन्द सुपुत्र श्री दीनानाथ निवासी सिधयाणी तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.05.19 को सोनू उर्फ भूप सिंह सुपुत्र श्री माधव राम निवासी सिधयाणी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 मुन्शी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 153 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 40,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 16,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                           

 

Thursday, May 23, 2019

CRIME REPORT ON 23 MAY


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 133/19 दिनांक 22.05.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.05.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम तल्याहड़ व गोखड़ा की तरफ रवाना था तो मुकाम देउधार गोखड़ा रोड़ पर  गाडी न0 (एच0पी031ए0-0666) की तलाशी करने पर चालक कमल सुपुत्र  हरी शर्मा निवासी गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी  उम्र 24 वर्ष के कब्जा से 0.26 ग्राम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 यशपाल न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 78/19 दिनांक 22.05.19 अधीन धारा 341, 323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रिंकी देवी पत्नी शशीपाल निवासी गाँव बनाल डाकघर बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की चाची सास मीरा देवी पत्नी श्री  सुन्दर सिंह निवासी गाँव बनाल डाकघर बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 तिब्बती राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 80/19 दिनांक 22.05.19 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गंगा सिंह सुपुत्र श्री चुहरु राम निवासी भढारणू डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.05.19 को किशन चन्द सुपुत्र श्री प्रकाश चन्द निवासी भढारनू डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 55/19 दिनांक 22.05.19 अधीन धारा 279, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री स्वर्ण अली सुपुत्र श्री रैमो निवासी नगवाईं तहसील औट जिला मण्ड़ी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  22.05.19 को समय करीब 7.45 बजे शाम बोल्वो बस न0(एच0पी063-ए0-4132) ने शिकायतकर्ता के बेटे रफीक मोहम्मद उम्र 12 साल को टक्कर मार दी जिसके कारण उसे चोटें आईं और दौराने ईलाज सी0एच0सी0 नगवाई में मृत्यु हो गई। स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  137  चालान व  35,300/-रुपये जुर्माना बसूल किया तथा तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत  3चालान व 3000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                               

 

 

Wednesday, May 22, 2019

CRIME REPORT ON 22 MAY

                                           

 गृह-अतिचार व रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 अभियोग संख्या 130/19 दिनांक 21.05.19 अधीन धारा 451,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बन्ती देवी पत्नी श्री चन्द्रमणी गांव बटावर डाकघर बलोह तहसील कोटली  जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.05.19 को लौहकु राम पुत्र अच्छरु राम गांव बटावर डाकघर बलोह तहसील कोटली  जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता  के  घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सचिन न0 887 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

 अभियोग संख्या 131/19 दिनांक 21.05.19  अधीन  धारा  279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  कुमारी सोनम सुपुत्री श्री राजू निवासी शिवाबादार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  दिनांक 21.05.19 को गाडी न0(एच0पी0-01एम0-2696) जिसे राजकृष्ण सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी विधार डाकघर घ्राण चला रहा था तेज रफ्तारी के साथ आय़ा और जगदीश  सुपुत्र श्री प्यार सिंह निवासी गांव न्यूल डाकघर घ्राण तहसील  सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चोरी का मामला  व प्रगति रिपोर्ट अभियोग संख्या 132/19 दिनांक 21.05.19 अधीन धारा 379 भा0द0स0

अभियोग संख्या132/19 दिनांक 21.05.19 अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री अच्छरु राम निवासी थनौट डाकघर सेहली तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.05.19 को शिकायतकर्ता ने अपनी मोटरसाईकिल न0(एच0पी033सी0-4626) जिसे शिकायतकर्ता ने गौशाला के पास पार्क किया था तथा शिकायतकर्ता के भतीजे सेवक राम सुपुत्र श्री खेम चन्द ने  भी अपनी मोटरसाईकिल न0(एच0पी033डी0-8307) को  साथ में ही पार्क किया था तथा दिनांक 21.05.19 को शिकायतकर्ता ने पाया कि उपरोक्त दोनों मोटरसाईकिलें  गायब थीं तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति  उपरोक्त मोटरसाईकिलो  को चुरा कर ले गया है । स0उ0नि0 बृज भुषण प्रभाऱी पुलिस चौकी कोटली  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।        

उपरोक्त अभियोग में चोरीशुदा दो अदद मोटरसाईकिल(एच0पी033सी0-4626)  व( एच0पी033डी0-8307) पल्सर को तीन अभियुक्तों से बरामद कर लिया गया है जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये है  उपरोक्त अभियुक्तो के नाम :- (1)  सन्नी सुपुत्र मोहिन्द्र निवासी वाडी-गुमाणू तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 22 साल (2)  कमलजीत सुपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी शीगलू डाकघर दुद्दर तहसील सदर जिला मण्डी  हि0प्र0 उम्र 18 साल (3) पवन कुमार सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी थनोट डाकघर  सीहली तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 21 साल । 

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  163  चालान व  27,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया तथा तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800 रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 13,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

 

 

Tuesday, May 21, 2019

CRIME REPORT ON 21 MAY


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 129/19 दिनांक 20.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना चौकी पण्होह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.05.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पर मुकाम डियोडी में मौजूद था तो  रोत राम सुपुत्र श्री गोघम राम निवासी डियोढ डाकघर  डाकघर नागधार तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  24 बोतले देसी शराब व 2 बोतलें अंग्रेजी शराब  की बरामद की । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 79/19 दिनांक 20.05.19 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्त राम सुपुत्र श्री हिमाराम निवासी सैहल डाकघर चुराग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.19 को प्यारे लाल सुपुत्र श्री कान्शी नाथ व उसके बेटे विनय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 सड़क -दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 42/19 अघीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार सुपुत्र श्री भयागरु राम निवासी दुर्घ डाकघर पदवाहन  तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता एच0आर0टी0सी0 बस न0( एच0पी065-2953) में सवार होककर मण्डी से द्रुग के लिये जा रहा था तो  मैगल के पास एक ट्रक न0(डी0एल01-एल0टी0-1686)जिसे नूर आलम सुपुत्र श्री मोहम्मद सफी निवासी सदर बाजार न्यु दिल्ली चला रहा था, तेज रफ्तारी के साथ जोगिन्द्रनगर से मण्डी की तरफ आय़ा और बस को टक्कर मार दी जिस कारण ट्रक में बैठे तीन व्यक्तियों को  नुर आलम, हीरा लाल व नाथू राम को चोटें आई हैं ।स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 79/19 दिनांक 20.05.19 अधीन धारा 498(ए0),34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मधू देवी पत्नी श्री संजय कुमार निवासी दारत मझवाड़ डाकघर जलपैहड तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2006 में पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ संजय कुमार के साथ हुई थी परन्तु शादी के 2/3 साल बाद ही शिकायतकर्ता के पति, सास व ससुर ने दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। दिनांक 19.05.19 को शिकायतकर्ता के पति व ससुर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण उसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  60 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  13000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                     

Crime Report on 20 May

प्रैस विज्ञप्ति दिनाँक 20.05.2019

मारपीट का मामला

 

1.      अभियोग संख्या 76/19 दिनाँक 20.05.2019 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता सुनिल कुमार सपुत्र श्री नेक राम गांव कमलाहू डाकघर कमलाह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.05.2019 तो कमलाह फोर्ट में जागरण के बाद नवीन कुमार व शिवम कुमार S/O श्री रमेश कुमार गांव  व डाकघर कमलाह फोर्ट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। स.उ.नि. राज कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.      अभियोग संख्या 46/19 दिनाँक 19.05.2019 अधीन धारा 323,324 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलोनी में शिकायतकर्ता सोहन लाल सपुत्र श्री रांजु राम निवासी गांव व डाकघर महादेव, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.05.2019 समय करीब 9.15  बजे रात जब यह धनोटु से दुकान बन्द करके घर जा रहा था तो जब  यह बिक्की की दुकान के पास पहुंचा तो शांतनु ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया । स.उ.नि. राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  21 चालान     उल्लंघनकर्ताओं से 7400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2      चालान व 200/- रुपये जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

                                                पुलिस अधीक्षक,

                                                मण्डी, जिला मण्डी (हि.प्र.)