Friday, August 11, 2017

CRIME REPORT ON 11 AUG.

1.दहेज उत्पीड़न का मामला:-

1.         अभियोग संख्या 99/17 दिनाँक 10.08.2017 अधीन धारा 498 (), भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कालोनी में शिकायतकर्ता अवतार सिंह सुपुत्र नारायण सिंह निवासी गाँव व  डा0 ढाबण तहसील बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी बेटी की शादी एक व्यक्ति जोगिन्द्र नगर निवासी के साथ वर्ष 2013 में हुई थी शादी के बाद से लगातार इसे इसका पत्ति ,सास, ससुर मानसिक व शारीरिक रुप से तंग करते थे व दहेज की माँग करते थे। सहायक उप निरीक्षक जगदीश कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कालोनी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 213/17 दिनांक 11.08.2017 अधीन धारा 279 भा0 द0 सं0 व 187 मोटर वाहन अधि0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हेम सिंह सुपुत्र मान सिंह  निवासी गांव व डा0 मझवाङ तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 11.08.2017 को समय करीब 08.40 बजे प्रातः यह सौली खङ्ङ से मण्डी कोर्ट आ रहा था तो उसी समय एक कार न0 डी0एल0 9 सी एफ 9181 मनाली की तरफ से तेज रफ्तारी से आई व कार न0 एच0पी033बी07440 को टक्कर मार दी व चालक मौका से गाडी भगा कर ले गया। सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठकः-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री भुपेन्द्र कंवर, एच0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), श्री रामकरण, एस0डी0पी0ओ0 करसोग, श्री तरणजीत सिंह,  एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगर, श्री अनिल धौलटा एस0डी0पी0ओ0 पधर, श्री मदन धीमान एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट, व नवनियुक्त परीवीक्षाधीन उप-पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी, प्रभारी यातायात राष्ट्रीय उच्च मार्ग व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 85 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।

                       बैठक के आरम्भ में  पुलिस अधीक्षक मण्डी ने श्री भुपेन्द्र कंवर, एच0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी नवनियुक्त परीवीक्षाधीन उप-पुलिस अधीक्षक संजीव शर्मा की जिला मण्डी में तैनाती व बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों का अपनी प्रथम मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक में भाग लेने पर स्वागत किया  तदोपरान्तपुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया  

                       पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करें, मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व उनको पकड़ने में तेजी लायें ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके ।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक प्रबन्धक अधिकारियों व सी0सी0टी0एन0 नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने- अपने पुलिस थानों में सी0सी0टी0एन0 के प्रारूप के आधार पर सही ढंग से कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी व यातायात प्रभारीयों को अपने-2 अधिकार क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिये व  ओवरलोडिंग, बिना लाइसेंस के व तेज गति वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण करते समय वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए, जिससे अपराध घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

4. चालानः-

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 290 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 54,500/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 20 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2000/- रुपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान व 7000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

 

No comments:

Post a Comment