Thursday, August 3, 2017

Crime Report On 03 Aug 2017


1.दहेज उत्पीड़न का मामला:-

1.         अभियोग संख्या 175/17 दिनाक 03.08.2017 अधीन धारा 498 (), 323 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता राधा देवी पत्नी हुक्म चन्द निवासी गाँव धडवाहण डा0 नैरचौक तहसील बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है इसका पति  शादी के बाद से लगातार इसे मानसिक व शारीरिक रुप से तंग करता है पिछली रात भी उसने इसके साथ मारपीट की है जिस कारण इसे चोटें आई है।  सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.सड़क हादसे के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 83/17 दिनाक 02.08.2017 अधीन धारा 279, 337, भा0 द0 सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दुर्गा सिंह सुपुत्र श्री वालेशर निवासी गाँव रोड डा0 जङोल तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02.08.2017 को यह रोशन लाल के साथ अपन मोटरसाईकिल न0 एच0पी032-2106 में कोटगढ से गढागुसैणी आ रहा था तो समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह गढागुसैणी मन्दिर के पास पहुँते तो एक कार न0 एच0पी0 33 टी 9451 तेज गति से आई व इसके मोटरसाईकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण इन दोनों को चोटें आई हैं। । स0उ0नि0 बलवीर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी वालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 108/17 दिनांक 02.8.17 अधीन धारा 39(1) हि0प्र0 पुलिस थाना गोहर में निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02-08-17 को समय करीब 7.00 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ खयोड़ में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर नेत्र सिंह निवासी गांव डुगरैन डा0 कोट त0 चच्योट जिला मण्डी की दुकान की तलाश ली तो दौराने तलाशी दुकान सो 20 बोतलें देशा शराब बरामद हुई । निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 247 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 31,700/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 19 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1900/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

                                                                                                                       

No comments:

Post a Comment