Tuesday, October 31, 2017

CRIME REPORT ON 31 OCT.


1. सड़क हादसे के मामलें-

1.         अभियोग संख्या 290/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता अमर चन्द सुपुत्र मोहन सिंह निवासी सराण्डा डा0 पण्डोह त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को यह बस नं0 एच0पी0 32 बी- 4238 को लेकर देवारी से आ रहा था जब यह नागदार मोड़ के पास पहुचा तो एक वैन नं0 एच0पी0 65-5528 पण्डोह की ओर से तेज रफ्तारी में आई व सड़क  से नीच गिर गई जिसमें 04 बच्चे स्कुली व 02 अन्य लोग ढायल हुये है । स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 280/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 279, 304ए भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्याम लाल सुपुत्र मेलहा राम निवासी गांव व डा0 धवाण त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को  समय करीब 04.45 बजे शाम इसकी पत्नी कृष्णा देवी लखोरा (डडौर) फोरलेन सड़क पर सड़क पार कर रही थी उसी समय एक पिकअप नं0 एच0पी0 65-4510 सुन्दरनगर की ओर से तेज रफ्तारी में आई व इसकी पत्नी को टक्कर मार दी जिससे इसकी पत्नी की मृत्यु हो गई । स0उ0नि0 धर्मेश दत अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग संख्या 281/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 451, 341, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संजय कुमार सुपुत्र नरायणु राम निवासी गांव डान डा0 बागी त0 बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को समय करीब 7/7.15 बजे शाम सुरज ओर प्रकाश ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा उसके बाद सुरज व इसका भाई सन्नी उसकी माता कोशल्या देवी तथा भुप्पी इसके घर के आंगन में आये व फिर से इसके साथ व  पत्नी, बेटे के साथ मारपीट की जिससे इसे व इसके बेटे को चोटें आई है । मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 291/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम सदयाणा में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गिरधारी सुपुत्र पारस राम निवासी सदयाणा त0 सदर जिला मण्डी अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो इसकी दुकान से 08 लीटर देशी शराब बरामद हुई । निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 194/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम घमरेहड़ में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वर्षा देवी पत्नी संजय कुमार निवासी घमरेहड़ डा0 जलपेहड़ त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी अपनी करियाना व चौमीन की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो इसकी दुकान से 10 बोतले बीयर व 05 बोतले देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई । निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.         अभियोग संख्या 223/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक गुरवचन सिंह प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम कनैड़ में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रकाश साहा सुपुत्र शोरबी साहा निवासी काटली डा0 जुगाहन त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी अपने चाय, अण्डे इत्यादि के खोखे सुकेती खड्ड छात्र में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी खोखे में रेड की तो 02 लीटर अवैध शराब बरामद हुई । निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.         अभियोग संख्या 224/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक हरीश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम सोहर में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश कुमार सुपुत्र प्रेम लाल निवासी नमोल डा0 बरोटी त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी अपने चिकन की दुकान नमोल में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो 1680 मी0लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई । स0उ0निरीक्षक हरीश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.         अभियोग संख्या 22517 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम सलापड़ कलोनी लिंक रोड़ में मौजुद था तो एक लावारिस बैग पड़ा मिला जिसको चैक करने पर इसमें 4500 मि0ली0 देशी शराब बरामद हुई  । स0उ0निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6.         अभियोग संख्या 23617 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0निरीक्षक मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को समय करीब 05.50 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम दमसेहड़ा में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कमलेश कुमार सुपुत्र प्रेम सिंह निवासी दमसेहड़ा त0 सरकाघाट जिला मण्डी अपनी दुकान दमसेहड़ा में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो 01 बोतल अवैध देशी शराब ऊना नं01 बरामद हुई । उ0निरीक्षक मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7.         अभियोग संख्या 10817 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0निरीक्षक प्रीतम सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-10-17 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम कुफरी बाजार में मौजुद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पदम सिंह सुपुत्र देवी सिंह निवासी शिल्हीखड्ड डा0 कुफरी त0 पधर जिला मण्डी अपने किराये के कमरे कुफरी बाजार में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसके कमरे में रेड की तो 05 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई । उ0निरीक्षक प्रीतम सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 269 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 34, 400/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 09 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 900/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 11,600/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

 

                                                                                                           

 


Monday, October 30, 2017

CRIME REPORT ON 30 OCT.

1. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला-

1.     अभियोग संख्या 120/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत पुलिस थाना औट में स0उ0नि0 श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-10-17 को समय करीब 01.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ पुलिस थाना गेट के पास नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो उसी समय एक प्राइवेट बस नं0 एच0पी0 62 बी-4611 कुल्लू की ओर से आई जिसे रोककर चैक किया तो उपरोक्त बस में सफर कर रहे मनीष कुमार सुपुत्र सुख देव निवासी रिस्सा त0 सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जे से 184 ग्राम चरस बरामद  हुई । स0उ0नि0 श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.     अभियोग संख्या 121/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत पुलिस थाना औट में महिला स0उ0नि0 सरस्वती देवी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-10-17 को समय करीब 04.35 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ पुलिस थाना गेट थलौट के पास नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद थी तो उसी समय एक प्राइवेट बस नं0 एच0पी0 72 - 5919 कुल्लू की ओर से आई जिसे रोककर चैक किया तो उपरोक्त बस में सफर कर रहे तारा भादुर सुपुत्र पति राम निवासी डिवीजन-5 बंगलांग नेपाल हाल वेटर फ्यूजन कैम्प ओल्ड मनाली के कब्जे से 72 ग्राम चरस बरामद  हुई । महिला स0उ0नि0 सरस्वती देवी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.     अभियोग संख्या 122/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत पुलिस थाना औट में मु0आ0 हुमिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-10-17 को समय करीब 09.40 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ शिली लारजी में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो उसी समय एक व्यक्ति बालीचौकी की ओर से पैदल आया जिसके पास एक कैरी बैग था जिसको रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सन्तोष सुपुत्र प्रेम बहादुर निवासी गुलेरिया त0 कोलपुर जिला नेपालगंज (नेपाल) बताया जिसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास 19 ग्राम चरस बरामद हुई  । मु0आ0 हुमिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले-

1.     अभियोग संख्या 24/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 504,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृपाल सिंह सुपुत्र अमर  सिह निवासी गांव बजौण डा0 लम्बाथाच त0 थुनाग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-10-17 को समय करीब 05.15 बजे शाम यह लम्बाथाच से घर जा रहा था तो मोहर सिंह सुपुत्र कर्म सिंह निवासी सुनाह डा0 लम्बाथाच ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व लात मुक्कों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 तरूण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.     अभियोग संख्या 129/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता केवल कृष्ण सुपुत्र बोध राज निवासी गांव व डा0 भान्थल त0 करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-10-17 को समय करीब 08.15 बजे रात यह भान्थल से घर जा रहा था तो भान्थल में जगत राम व इसके भाई रमेश कुमार सुपुत्र धर्म दास ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की । मु0आ0 लाल चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.     अभियोग संख्या 235/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनीत देवी पत्नी श्री बलदेव सिंह निवासी बकारटा डा0 रखोह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ  कि दिनांक 29-10-17 को समय करीब 10..0 बजे सुबह यह सरकाघाट से मोनाल जा रही था तो जब यह नघला मोड़ के पास पंहुची तो इसके पति बलदेव सिंह ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 जय सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.     अभियोग संख्या 123/17 दिनांक 30.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता टिकमी देवी पत्नी शिव राम निवासी दुधला डा0 गुरान त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 09.00 बजे सुबह जब यह अपने घर पर मौजूद था तो इसका जीजा वहां आया व इसके घऱ के साथ बने डगें को खोदने लगा जब इसने मना किया तो उसने इसके साथ गाली गलौच व मारपीटच की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 दुर्गा दास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3.आबकारी अधिनियम का मामला-

1.     अभियोग संख्या 105/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 39 (1)हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-10-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम शिवद्वाला में मौजुद था तो सुनील कुमार सुपुत्र हरि सिंह निवासी शिवद्वाला डा0 लौगणी के कब्जे से 11 बोतले अवैध देशी शराब ऊना नं01 बरामद हुई है। स0उ0नि0 हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामले:-

1.     अभियोग संख्या 273/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि रामकुमार सुपुत्र श्याम लाल निवासी ढांगू त0 बल्ह जिला मण्डी ने टाडां में सड़क पर गलत तरीके से रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.   अभियोग संख्या 274/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि ईश्वर सुपुत्र मस्त राम निवासी मुन्दरू डा0 रती त0 बल्ह जिला मण्डी ने स्कुल मुन्दरू के पास सड़क पर अपनी रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.   अभियोग संख्या 275/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि राजेन्द्र शर्मा सुपुत्र शिव राम निवासी मुन्दरू डा0 रती  त0 बल्ह जिला मण्डी ने मुन्दरू में सड़क पर अपनी रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.  अभियोग संख्या 276/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि गुरदास सुपुत्र  सिहणु निवासी डडौर डा0 धवाण त0 बल्ह जिला मण्डी ने मुन्दरू में सड़क पर अपनी रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. अभियोग संख्या 277/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है है कि पप्पु सुपुत्र मोहन लाल निवासी काण्डी डा0 नमेणी त0 व जिला काशगन्ज ने कैन्दी में सड़क पर अपनी रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. अभियोग संख्या 278/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि भवानी सुपुत्र कमल सिह निवासी कान्दी डा0 नमेणी त0 व जिला काशगन्ज ने कैन्दी में सड़क पर अपनी रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

7. अभियोग संख्या 279/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 नरेन्द्र कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि देव दत सुपुत्र प्रेम राज निवासी पटना ब्रह्ममपुरी जिला काशगन्ज उतर प्रदेश ने बगला में सड़क पर अपनी रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 नरेन्द्र कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. अदालत के आदेशों की अवहेलना का मामलाः-

1.     अभियोग संख्या 139/17 दिनांक 30-10-2017 अधीन धारा 174 (ए)  भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  मु0आ0 सरवण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर के  रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ पी0ओ0 की तलाश में शाला गये थे  तो राज कुमार उर्फ राजू सुपुत्र मोहन लाल उर्फ पुर्ण चन्द निवासी शाला त0चच्योट जिला मण्डी को उसके घर से गिरफ्तार किया है जिसे एन0आई0ए0 अधिनियम में माननीय अदालत से उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । मु0आ0 सरवण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 123 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 20,200/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 71चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 7100/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 16000/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

 

                                                                       

 

 

Sunday, October 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 OCT.


1. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 07/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 504,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनिता कुमारी सुपुत्र बलदेव  सिह निवासी गांव बकारटा डा0 रखोह त0 सरकाघाट  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-10-17 को समय करीब 10.00 बजे सुबह यह अपने मायके से सरकाघाट जा रही थी तो इसके पत्ति ने मुकाम नगला के पास इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 जय सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 193/17 दिनांक 28.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में उ0नि0 सुशील  कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28-10-17 को शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम जिमजिमा में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि पृथ्थी चन्द सुपुत्र अमी चन्द  निवासी जिमजिमा त0 जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो उसके कब्जे से 12 बोतले अवैध देशी शराब बरामद हुई है। उ0नि0 शुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.      अभियोग संख्या 22/17 दिनांक 28.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जजैंहली जिला मण्डी में उ0नि0 प्रभारी पुलिस थाना जजैंहली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28-10-17 को समय करीब 02.30 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम जजैंहली बाजार में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि धनेशरु राम  सुपुत्र दत्त राम  निवासी नेगीनाल डा0 शकंरदेहरा त0 थुनाग जिला मण्डी अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो उसके कब्जे से 08 बोतले अवैध देशी शराब बरामद हुई है। उ0नि0 प्रभारी पुलिस थाना जजैंहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.    अभियोग संख्या 23/17 दिनांक 28.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जजैंहली जिला मण्डी में स0 उ0नि0  मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जजैंहली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28-10-17 को समय करीब 06.05 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम ककाराधार में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि प्रेम सिंह सुपुत्र बाले राम  निवासी मोही  डा0 छतरी त0 थुनाग जिला मण्डी अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो उसके कब्जे से 12 बोतले अवैध देशी शराब बरामद हुई है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जजैंहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.   अभियोग संख्या 268/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 सुशील  कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-10-17 को सुबह 09.15 बजे जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम धरवाण में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि दिवान चन्द सुपुत्र बिहारी लाल निवासी   धरवाण  डा0 रत्ती त0 बल्ह जिला मण्डी अपने घर पर  अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसके घर पर रेड की तो उसके कब्जे से 4000 मिलीलिटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामले:-

1.         अभियोग संख्या 132/17 दिनांक 28.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला में मु0 आ0 सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि ओम चन्द सुपुत्र हीरा लाल निवासी लबुट त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी ने लबुट में सड़क पर रेता-बजरी फेंक रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.    अभियोग संख्या 103/17 दिनांक 28.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला में मु0 आ0 रुप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनेश कुमार सुपुत्र जीवन लाल निवासी कटीपरी डा0 व त0 पधर जिला मण्डी ने कटीपरी में सड़क पर पत्थर, रेता-बजरी फेंक रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 रुप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.   अभियोग संख्या 269/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29-10-2017 चतर सिंह  सुपुत्र अमर सिंह  निवासी अनडोली डा0 हसयाण त0 सिकन्दरागुई जिला हरियाणा ने नेर चौक बाजार में सड़क पर अपनी मुगँफली की रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.   अभियोग संख्या 270/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29-10-2017 को राम लाल सुपुत्र स्वारु राम निवासी ढाँगु  डा0 नेरचौक  त0 बल्ह जिला मण्डी ने नेरचौक बाजार में सड़क पर अपनी मुगँफली की रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5.  अभियोग संख्या 271/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29-10-2017 कृष्ण चन्द सुपुत्र  हिरदा राम निवासी सकरोहा त0 बल्ह जिला मण्डी ने नेर चौक बाजार में सड़क पर अपनी मुगँफली की रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. अभियोग संख्या 272/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है है कि दिनांक 29-10-2017 कि सलेख कुमार  सुपुत्र मलखान सिंह निवासी डटलाना त0 व्यास गुंज  जिला नओली उत्तर प्रदेश ने नेर चौक बाजार में सड़क पर अपनी मुगँफली की रेहडी गलत तरीके से लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0 आ0 राजेश कुमार  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. सड़क हादसे का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 287/17 दिनांक 29.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0 उ0नि0 राम गोपाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-10-17 को समय करीब 12.15 बजे दिन एक जिप्सी न0 एच0 पी0 34 3150 पुलघ्राट की तरफ से मण्डी की तरफ आ रही थी तो  जब यह बायी पास मण्डी के पास पहुँचा तो इसने अपनी जिप्सी एच0 आर0 टी0 सी0 की बस न0 एच0 पी0 65 1624 के पीछे  खडी कर दी उसी समय एक वोल्वो बस न0 पी0 बी0 01बी0 4954 पीछे से तेज रफ्तारी में आई व आगे खडी जिप्सी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे चालक को चोटें आई है । उ0नि0 राम गोपाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. अदालत के आदेशों की अवहेलना का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 104/17 दिनांक 28-10-2017 अधीन धारा 174 (ए)  भा0द0सं0 पुलिस थाना पधऱ जिला मण्डी में  स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह प्रभारी पी0 ओ0 सैल मण्डी के  रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28-10-17 को समय करीब 04.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ पी0ओ0 की तलाश में जिला कुल्लु गये थे  नीलम बेगम पत्नी बागरदीन निवासी गाँव नेरी डा0 कमाँद त0 पधर जिला मण्डी गिरफ्तार किया है जिसे अभियोग संख्या 111/17  दिँनाक 09-11-2010 अधीन धारा 353,323,504 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधऱ जिला मण्डी में माननीय अदालत से उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । सु0 आ0 चमन लाल  अन्वेष्णाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 230 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 38,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 60 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 6100/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 09 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 9400/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

 

                                                                                                           

            

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Saturday, October 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 OCT.


1.मादक द्रव्य अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 102/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 18-61-85 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत स0 उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27-10-17 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ बल्ह पुल के पास नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो उसी समय रोपा की ओर से आ रही कार नं0 एच0पी053-0421 को रोककर चैक किया तो उसमें बैठे राम लाल सुपुत्र सुनकु राम निवासी गांव व डा0 ग्वाली त0 पधर जिला मण्डी के कब्जे से 442 ग्राम अफीम बरामद की है। स0 उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अनुसूचित जाति एवम् जनजाति अत्याचार अधिनियम व मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 119/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 3(1)(f)(s) अनुसूचित जाति एवम्  जनजाति अत्याचार अधिनियम व 341, 323, 506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना औट में शिकायकर्ता नूप चन्द निवासी लुगाड़ी डा0 कल्हणी त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-10-17 को समय करीब 07.00 बजे सुबह जब यह अपने घर सराची स्कुल के पास जा रहा था तो उसी समय नरेश कुमार उर्फ अनुप चन्द सुपुत्र कर्म सिंह निवासी कल्हणी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी तथा इसे जाति सूचक शब्द कहे है । मु0आ0 हुमेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 234/17 दिनांक 28.10.2017 अधीन धारा 3(1)(f)(s) अनुसूचित जाति एवम् जनजाति अत्याचार अधिनियम व 504 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायकर्ता परमा राम सुपुत्र झागन राम निवासी लाका डा0 व त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 02.00 बजे दिन जब यह झाड़ियां जला रहा था तो बॉबी सुपुत्र रतन चन्द ने पानी लाकर उसमें फेंक दिया व इसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया तथा इसे जाति सूचक शब्द कहे है । प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. रास्ता रोककर गाली गलौच का मामला-

1.         अभियोग संख्या 07/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 341, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना बलद्वाड़ा जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सुपुत्र ब्रम्हानन्द निवासी गांव व डा0 बारी त0 बलद्वाड़ा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को  इसके शौचालय के रास्ते को रोक दिया जब इसने कारण पूछा तो उसने इसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बलद्वाड़ा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 4.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 138/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-10-17 को समय करीब 05.35 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ डुगरैण में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि संजना पत्नी ईश्वर दास निवासी डुगरैण डा0 कोट त0 चच्योट जिला मण्डी अपने घर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिस पर इसके घऱ में रेड की तो उसके कब्जे से 1500 मिलीलिटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. अग्नि द्वारा रिष्टि का मामला-

1.         अभियोग संख्या 267/17 दिनांक 28.10.2017 अधीन धारा 436, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सोमदत सुपुत्र फतेह राम शर्मा निवासी गांव व डा0 बरसवाण त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27/28-10-17 की रात समय करीब 02 बजे रात जब यह उठा तो देखा कि इसके घर में आग लगी थी जिस कारण इसके घर में रखा घास, दो ड्रम प्लास्टिक चावल व गेहुं व 50 किलो कि खाद की बोरी तथा कुछ जरूरी कागजात जल गये थे । इसे शक है कि  लीलाधर सुपुत्र टेक चन्द निवासी बरसवाण ने इसके घर में आग लगाई है क्योंकि एक दिन पहले इसे लीलाधर ने इसके घर जलाने की धमकी दी थी । मु0आ0 दीप चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. सड़क हादसे का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 266/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भूपेन्द्र सुपुत्र हरीश सिंह निवासी कोटलू डा0 गलमा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-10-17 को समय करीब 03.00 बजे दिन जब यह कोटलू में मौजूद था तो उसी समय एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तारी में आई व आगे से आ रहे ट्रक से टक्करा गई जिससे मोटरसाइकिल चालक को चोटें आई है । मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7. सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामले:-

1.         अभियोग संख्या 131/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला में स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ जीवन ठाकुर सुपुत्र दया राम निवासी सेरीकोठी त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी ने सेरीकोठी में सड़क पर ईटें व रेता-बजरी फेंक रखी थी जिस कारण यातायात व आम जनता की आवाजाही में बाधा आ रही थी । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

8. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 218 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 25,000/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 20 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 2000/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 5600/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

 

                                                                                                           


 

 

 

 

 

Friday, October 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 OCT.


1.हत्या करने की नीयत से अपहरण का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 130/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 364,302,34  भा0 द0 स0 के तहत  पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुनदरनगर  में  शिकायतकर्ता कृष्णा देवी पत्नी कमलेश कुमार निवासी गाँव उहाव डा0 स्याँजी त0 सुनगरनरर  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि उसका बेटा गोपाल उर्फ बिक्की दिनाँक 15-10-17 को अपने मोटरसाईकिल में दुध बेचने महादेव गया था पर घर वापिस न आया  दिनाँक 23-10-17 को  इसकी बेटी सोनिया ने गुमशुदगी की रिपोर्ट  पुलिस थाना मे दर्ज करवायी व पिन्कु के मोबाईल न0 94180-46000 पर फोन करके अपने भाई के बारे में पुछा पर पिन्कु सही-सही जवाब न दे पाया इसने शक जाहिर किया है कि पिन्कु व वनित उर्फ बिक्की ने इसके बेटे का अपहरण  करके उसकी हत्या कर दी है । उप निरीक्षक  सुरेन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलोनी इस अभियोग को अन्वेष्ण कर रहे है ।

2.मादक द्रव्य अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 261/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 01.15 बजे दिन  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गरसोल में गश्त पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राहुल शर्मा उर्फ हन्नी निवासी लेख राज निवासी चलाह डा0 गुटकर त0 बल्ह जिला मण्डी अपने घर में नशीलें पदार्थ बेचने का अवैध धन्धा करता है जिस पर उसके घर में रेड की गई तो उसके पास 41 ग्राम स्मैक बरामद हुई । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 260/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 10.00 बजे सुबह जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ धरवाहन में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि चम्पा देवी पत्नी स्व0 टेक चन्द निवासी धरवाहन डा0 रती त0 बल्ह जिला मण्डी अपने घर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिस पर इसके घऱ में रेड की तो उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। उ0नि0 सुशाल कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 262/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 07.00 बजे सुबह जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ घौड में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि नरेश कुमार सुपुत्र जगत राम निवासी घौर डा0 रियूर त0 बल्ह जिला मण्डी घौर में अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो उसके कब्जे से 10 बोतले अवैध देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई है । निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 263/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 08.00 बजे रात जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ हलयातर में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि जगदीश चन्द सुपुत्र राम सिंह निवासी हलयातर डा0 दसेह़ड़ा त0 बल्ह जिला मण्डी अपने घर हलयातर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसके घर में रेड की तो उसके कब्जे से 36 बोतले अवैध देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई है। स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.         अभियोग संख्या 264/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 08.15 बजे रात जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ घौड में मौजुद था तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि यादविन्द्र सिंह सुपुत्र जगत राम निवासी घौड डा0 रियूर त0 बल्ह जिला मण्डी घौड में अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर इसकी दुकान में रेड की तो उसके कब्जे से 24 बोतले अवैध देशी शराब ऊना नं0 1 बरामद हुई है। निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.         अभियोग संख्या 101/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमांन्द के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 06.00 बजे रात जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त में मौजुद था तो गुप्त सुचना मिली कि अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है दौराने तलाशी ललित कुमार सुपुत्र रेन्चु राम निवासी नालन डा0 कमांन्द त0 पधर जिला मण्डी के चाय आदि के खोखे से 02 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6.         अभियोग संख्या 192/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ चलाहरग में गश्त पर मौजुद था तो गुप्त सुचना मिली की श्याम सिंह सुपुत्र चमारू राम निवासी बनौण डा0 कमान्द त0 बल्ह जोली त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी अपनी करियाना की दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता हैं जिस पर उसकी दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 07 बोतलें अवैध देशी शराब बरामद हुई है। स0उ0नि0 रमेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सड़क हादसे का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 118/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला में शिकायतकर्ता बलराम सुपुत्र अजीत कुमार निवासी जुग्गीपाल कालोनी डा0 शाहपुरकंढी त0 व जिला पठानकोट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को जब यह टैक्सी कार नं0 पी0बी0901बी0-5401 में सवारिया लेकर मनाली से धर्मशाला जा रहा था तो जब यह बनाला के पास पँहुचा तो उसी समय मण्डी की ओर से एक इनोवा कार न0 एच0 आर0 45ए-9707 तेज रफ्तारी में आई व गलत दिशा से ओवरटेक करते हुये इसकी कार को टक्कर मार दी जिससे इसकी कार में सफर कर रहे एक यात्री को चोटें आई है ।मु0आ0 मुकेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 128/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला में मु0आ0 गुलाब सिंह अन्वेष्माधिकारी पुलिस थाना करसोग के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-10-17 को समय करीब 09.10 बजे रात एक ट्रक नं0 एच0 पी0 13ए-1521 छतरी से बगसैड जा रहा था जिसे चालक तेज सिंह सुपुत्र केसर सिंह निवासी गधारी डा0 बगसैड़ त0 करसोग चला रहा था जब उपरोक्त चालक ट्रक सहित सनारली पँहुचा तो उपरोक्त चालक ट्रक के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर ट्रक सड़क से 70-80 फीट नीचे गिर गया जिससे उसे चोटें आई है । मु0आ0 गुलाब सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामले:-

1.         अभियोग संख्या 191/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला में मु0आ0 राज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 01.30 बजे दिन जब य़ह गुम्मा में मौजूद था तो सूचना मिली की गुम्मा में एक ट्रक बीच सड़क में गिरा हुआ है जिस कारण सड़क बन्द हो गई थी जिस  पर यह गुम्मा पंहुचे तो देखा कि एक ट्रक नं0 एच0पी0 29 बी0-7200 रोड़ में पलटा था जिस कारण यातायात की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0आ0 अश्वनी कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 265/17 दिनांक 27.10.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला में मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 11.55 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ बगला में मौजूद था तो पुर्ण चन्द सुपुत्र परमदेव निवासी गोरा गागल डा0 गागल त0 बल्ह ने रेहड़ी सड़क पर लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा आ रही थी । मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 189 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 16 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 1600/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 9000/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

 

                                                                                                           


 

 

 

 

 

 

 

 

Thursday, October 26, 2017

CRIME REPORT ON 26 OCT

1.दहेज उत्पीङन का मामलाः

1.अभियोग संख्या 32/17 दिनांक 26.10.2017 अधीन धारा 498 ए, 354 ए, 504,506,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी गोहर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी सास व पति इसे मानसिक व शारिरीक तौर पर परेशान करते हैं व दहेज की माँग करते हैं। मुख्य आरक्षी अनिल चन्देल , अन्वेषणाधिकारी महिला थाना इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.अभियोग संख्या 215/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-10-2017 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम सलापड़ में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के प्राप्त हुई कि नरेश कुमार सुपुत्र श्याम लाल निवासी सुदाहन डा0 सलापड़ त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी अपनी चाय आदि की दुकान सलापड़ में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उपरोक्त दुकान की तलाशी ली तो दुकान से 05 बोतले अवैध देशी शराब बरामद हुई । सहायक उप निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अभियोग संख्या 216/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-10-2017 को जब यह अभियोग संख्या नं0 215/17 की तपतीश में सलापड़ में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधारपर सुलेन्द्र कुमार उर्फ पोला सुपुत्र सुख राम निवासी सुदाहन त0 सुन्दरनगर के कब्जे से 08 बोतले अवैध शराब बरामद की  । सहायक उप निरीक्षक बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.अभियोग संख्या 217/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उ0नि0 प्रेम चन्द के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 06.30 बजे शाम अम्बेदकर नगर गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर चिंता देवी पत्नी मंगल देव निवासी माकन नं0  103/8 अम्बेदकर नगर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब बरामद की है । सहायक उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेष्माधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.अभियोग संख्या 128/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में सहायक उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नातन में गश्त पर मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर भुवनेश्वरी देवी के कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब बरामद हुई । सहायक उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.अभियोग संख्या 284/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में सहायक उ0नि0 राम गोपाल, प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 06.20 बजे षाम जब ये अन्य कर्मचारियो के साथ कुदताल में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर कुलदीप सिंह सुपुत्र नारायण सिंह निवासी गाँव भरगाँव डा0 वीर तुँगल तहसील कोटली जिला मण्डी के कब्जा से 03 लिटर अवैध शराब बरामद हुई है।

6.अभियोग संख्या 285/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में सहायक उ0नि0 किशोरी लाल, प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 06.15 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ बडानु में गश्त पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर देश राज सुपुत्र तेज राम निवासी गाँव मलवाणा डा0 टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 04 बोतल अवैध देशी शराब बरामद हुई है।

7.अभियोग संख्या 117/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में नि0 अजय कुमार, प्रभारी पुलिस पुलिस थाना औट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 08.40 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ हासु (पनारसा )  में गश्त पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर  धर्मेन्द्र सिंह सुपुत्र जय सिंह निवासी गाँव जोऔगी  डा0 पनारसा तहसील औट जिला मण्डी के कब्जा से 09 बोतल अवैध देशी शराब बरामद हुई है।

3. वन अधिनियम का मामला -

1.         अभियोग संख्या 187/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 427 भा0द0सं0 व 33 वन अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  सुरजन सिंह सुपुत्र हिम्मत राम निवासी ननसाया डा0 सिद्धपुर त0 धर्मपुर जिला मण्डी हाल वनरक्षक बनौण बीट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि भरौरी धार में नारायण सिंह सुपुत्र बायला राम निवासी बल्ह जौली ने वन की भूमि को खोदकर पेड़ों को नुकसान पंहुचाया हैं । मु0आ0 होशियार सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 254/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में   स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 25-10-17 को समय करीब 02.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ लोहारा में गश्त पर मौजूद था तो सौरभ शर्मा  सुपुत्र रमेश कुमार निवासी पुराना बाजार सुन्दरनगर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी ने अपनी गाडी एच0पी0 65-3408  सड़क पर लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग संख्या 255/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नजर सिह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 25-10-17 को समय करीब 04.15 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बगला में गश्त पर मौजूद था तो मडु राम  सुपुत्र बुध राम निवासी गाँव व डा0 भंगरोटु गर त0 बल्ह  जिला मण्डी ने अपना सामान सङक पर फैंका हुआ था जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 नजर सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.अभियोग संख्या 256/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में   स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 25-10-17 को समय करीब 04.15 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ लोहारा में गश्त पर मौजूद था तो सदाम कुमार  सुपुत्र मोमिन निवासी भोर डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने अपनी रेहडी सड़क पर लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 धर्मेश दत, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.अभियोग संख्या 259/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नजर सिह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 25-10-17 को समय करीब 06.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बगला में गश्त पर मौजूद था तो रिंकु राम  सुपुत्र खामणी सिंह निवासी गाँव व डा0 नैरचौक त0 बल्ह  जिला मण्डी ने अपनी रेहडी सङक पर लगा रखी थी  जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 नजर सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.  गृह अतिचार, रास्ता रोकने, गाली गलौच ,मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 100/17 दिनांक 26-10-2017 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता जाकिर सुपुत्र माम हुसैन निवासी गाँव पुन्दल डा0 ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26-10-17 को यह अपने मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 12 इ 1228 में पधर जा रहा था जब यह ग्वाली में IPH विभाग के स्टोर के पास पहुँचा तो लियाकत अली सुपुत्र माम बख्श निवासी ग्वाली वंहा पर मोटरसाईकिल में आया व इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है। मुख्य आरक्षी चमन लाल, अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग संख्या 136/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 447, 427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता सन्त राम सुपुत्र शिपणु गाँव दान डा0 गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-10-17 को समय करीब 05.30 बजे शाम भान्डी देवी पत्नी अमर सिंह, देवकू देवी, नागेन्द्र सिंह सभी ने इसकी जमीन में आकर जमीन में लगी रिटेन्गिं वाल को तोड़ दिया । मु0आ0 सरवण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.अभियोग संख्या 188/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 451, 324, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  काशो देवी पत्नी रमेश चन्द निवासी बनौण डा0 बल्ह जोली त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 04.00 बजे शाम यह घर के पास अपने खेतो में काम कर रहे थी तो उसी समय बिमला देवी, लता देवी व रेशमा देवी निवासी मझारनू इसके आंगन में आये व इसके साथ मारपीट की है । मु0आ0होशियार सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.अभियोग संख्या 286/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में  निर्मल सिंह सुपुत्र तारा सिंह निवासी 122/12 रामनगर मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 26-09-17 को समय करीब 10.00 बजे दिन प्रीत पाल व उसकी पत्नी अमरजीत कौर ने इसके साथ गाली गलौच किया व इसको जान से मारने की धमकी दी । निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. अभियोग संख्या 104/17 दिनांक 26-10-2017 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  मीना देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी गांव मझैर डा0 संन्धोल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 25-10-17 को 12.15 बजे दिन जब यह अपनी गौशाला में थी तो गोपाल कृष्ण ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.  उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 137/17 दिनांक 25-10-2017 अधीन धारा 174 (ए)  भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर थे तो उसी समय माननीय अदालत जे0एम0आइ0सी0 गोहर से एन0आई एक्ट में उदघोषित अपराधी लायक राम सुपुत्र प्रभातु राम निवासी डुगल डा0 कोट त0 चच्योट जिला मण्डी को गिरफ्तार किया है। उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. सड़क हादसे का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 129/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला में शिकायतकर्ता संजीव कुमार सुपुत्र सोहन लाल निवासी गांव व डा0 दयारगी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-10-17 को यह अपने दोस्त कुलदीप के साथ उसके मोटरसाइकिल पर घर आ रहा था तो समय 03.15 बजे दिन जब यह पुलिस सहायता कक्ष  धनौटू के पास पंहुचे तो एक कार नं0 एच0पी0 05-टी-8306 बग्गी की ओर से तेज रफ्तारी में आई व इनको टक्कर मार दी जिससे इन्हे चोटें आई है । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 204 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 34,500/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 24 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 2700/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 700/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।

Wednesday, October 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 OCT

1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 213/17 दिनांक 25.10.2017 अधीन धारा 20,29,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक गुरवचन सिंह , प्रभारी थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-10-2017 को समय करीब 11.50 बजे दिन जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम पुँघ में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो उसी समय एक कार न0 यु0 पी0 12 ए डी 7410 मण्डी की तरफ से आई जिसमें कार्तिक सुपुत्र देव करण निवासी म0न0 633, नालापर-2, मुज्जफरनगर उतर प्रदेश, सार्थक बंसल सुपुत्र संजय बंसल निवासी दक्षिणी बिहार दिल्ली-63 व पारितोष सोरन सुपुत्र सतीस कुमार निवासी म0न0 701, स्प्रिंग व्यु फ्लावर, एन0एच0 24, लाल कुनान गाजियाबाद उतरप्रदेश सफर कर रहे थे दौराने चैकिंग इनके कब्जा से 305 ग्राम चरस बरामद हुई है।

2.आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 186/17 दिनांक 24.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक जय चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-10-2017 को समय करीब 07.00 बेज रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम लदरूहीं में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर विकास गोस्वामी सुपुत्र सुभाष चन्द निवासी भगेड़ डा0 चौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के ढाबे की तलाशी ली तो उसके कब्जा से 07 बोतलें देशी शराब वरामद हुई है । सहायक उप निरीक्षक जय चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 211/17 दिनांक 24.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-10-2017 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बगंलो में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि कर्म सिंह सुपुत्र गरजा राम निवासी धवाली डा0 व त0 सुन्दरनगर अपनी चाय, अण्डे इत्यादि कि दुकान सेहली में अबैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उसकी दुकान की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 04 बोतलें देशी शराब बरामद हुई । सहायक उप निरीक्षक हरीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 212/17 दिनांक 24.10.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-10-2017 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कनैड़ में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि लता देवी पत्नी चमन लाल निवासी भौर डा0 कनैड़ त0 सुन्दरनगर अपनी चिकन, अण्डे इत्यादि कि दुकान भौर में अबैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उसकी दुकान की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई । सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. सार्वजनिक रास्ते में बाधा के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 253/17 दिनांक 24-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0 चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 24-10-17 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बगला में गश्त पर मौजूद था तो दुर्गा सिंह सुपुत्र तेज सिंह निवासी बडसू त0 बल्ह जिला मण्डी ने अपनी रेहड़ी सड़क पर लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 98/17 दिनांक 24-10-2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  मु0आ0 रूप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां 24-10-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नारला में गश्त पर मौजूद था तो राजेन्द्र कुमार सुपुत्र मित्र देव निवासी पटयौण त0 पधर जिला मण्डी ने अपनी दुकान के बाहर सड़क पर टेबल व कुर्सिया लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 रूप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. वैयक्तिक क्षेम को संकटापन्न करने का मामला -

1.         अभियोग संख्या 99/17 दिनांक 24-10-2017 अधीन धारा 336, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  लियाकत अली सुपुत्र माबक्स निवासी गवाली त0 व थाना पधर जिला मण्डी की शिकायत पर बिजली बोर्ड के खिलाफ दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-10-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम इसका भतीजा असलम सुपुत्र रोशन अली निवासी गवाली खेतों में भेड़े चराने गया था वही साथ में 33 के0वी0 बिजली लाइन की क्रासिंग है जो हवा लगने से पेड़ की टहनियों बिजली लाइन से टकराने के कारण पेड़ो में करण्ट आ गया जो इसके भतीजे ने पेड़ को छुआ जिससे उसको करण्ट लगने के कारण चोटें आई है ।स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.  गृह अतिचार, व मारपीट का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 06/17 दिनांक 24-10-2017 अधीन धारा 451,323,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बलद्वाडा जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता जुध्या देवी पत्नी रणजीत सिंह निवासी निवासी रोपा ठाठर डा0 भांवला तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-10-17 को समय करीब 10.30 बजे दिन यह अपने कमरे थी तो उसी समय इसका जेठ मदन लाल उसका बेटा बलवीर तथा दामाद मुकेश और प्रकाश इसके कमरे में आये व इसके साथ मारपीट की है। मुख्य आरक्षी चमन लाल, अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 290 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 31, 600/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 25 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 2600/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 11 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 22,900/- रूपये जुर्माना वसुल किया है।