Thursday, May 31, 2018

CRIME REPORT ON 31 MAY


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

  अभियोग संख्या 55/18 दिनांक 30.05.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  गोहर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सैंज मे मौजुद था तो  उन्होने  पुष्प राज सुपुत्र  श्री  नरपत राम गांव फन्गयार डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 2.601 कि0ग्रा0 चरस बरामद करी ।  स0उ0नि0 शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी  मामले का अन्वेषण कर रहे है।

 

 मारपीट करने का मामला

  अभियोग संख्या 54/18 दिनांक 30.05.18 अधीन धारा  323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री  श्याम लाल  सुपुत्र श्री  राम किशन गांव खोलानाला तहसील बालीचौकी  जिला मण्डी   की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि   दिनांक 27.05.18 को   फतह राम,  बैसाखी देवी  और  कौशल्या देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा  उसके बाद  दलीप व सरला देवी ने शिकायतकर्ता  की पत्नि  व बेटे के साथ मारपीट की मु0 आ0  प्रकाश चन्द न0 911 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर  मामले का अन्वेषण कर रहे है।

चालान  

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 234 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 47000/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 4 चालान व 400 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

                                        

 

 

 


Wednesday, May 30, 2018

Crime Report on 30 May

आबकारी अधिनियम का मामला

        अभियोग संख्या 66/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  उ0नि0 सुरम सिंह प्रभारी  पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजुद था तो कार न0 एच0पी0 28-9798 के मालिक राकेश कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण चन्द गांव सकरैण डाकघर तनेहर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी के कब्जा से 36 बोतल अग्रेजी शराब  व 24 बोतल देसी शराब बरामद की । उ0नि0 सुरम सिंह प्रभारी  पुलिस थाना  धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क- दुर्घटना का मामला

1      अभियोग संख्या 63/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विपिन चन्देल सुपुत्र श्री रणजीत सिंह गांव भवणु तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.18 को जब यह अपने  परिवार सहित  कार न0 पी0बी0-30के-0877 से कुल्लु जा  रहा था तो बनाला के पास एक  कार न0 आर0जे0-18-यु0-2698 तेज रफतारी के साथ कुल्लु की तरफ से आई और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी । महिला स0उ0न0 सरस्वती  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1      अभियोगसंख्या 91/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री श्याम लाल सुपुत्र श्री निक्का राम गांव खटरवाडी डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.18 को जितेन्द्र व राजु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 मुरारी लाल न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2        अभियोग संख्या126/18दिनांक29.05.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  धनेशवश्वरी  देवी पत्नी श्री  राजकुमार गांव खोला डाकघर कनैंड जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 29.05.18 को  टेक चन्द, हेमा देवी, व श्याम लाल  ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 हरीश कुमारप न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 67/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति  सीता देवी पत्नी श्री दिनेश कुमार गांव सरौण डाकघर कांगु-का-घेरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.05.18 को  राकेश कुमार लीला देवी, वीना देवी, विट्टु व जसवीर  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  स0उ0नि0 रामेश चन्द प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 गृह-अतिचार का मामला

अभियोग संख्या 91/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 447 भा0द0स0 पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री  सुरेश कुमार कृषि विकास खण्ड विषेशज्ञ चौतड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 28.05.18 को  पंकज कुमार सुपुत्र श्री  रतन चन्द  गांव नगैण डाकघर चौतड़ा  जिला  मण्डी ने  कृषि विभाग की भुमि पर पेडों को उखाड़ रास्ता बना दिया है । मु0आ0 तुलसी  राम न0 894 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 महिला से छेडछाड़ का मामला

अभियोग संख्या 127/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 354 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता  की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुई है  कि  दिनांक 11.03.18 को प्रकाश सुपुत्र श्री मोहन राम गांव चाय-का-डोहरा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0)ने शिकायतकर्ता  के साथ छेड़छाड की । मु0 आ0 हरि सिंह न0 407 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला के प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या 34/18 दिनांक 30.05.18 अधीन धारा 498(ए0), 504, 506, 34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी रीनु सुपुत्री श्री दलेर चन्द गांव व डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसकी शादी विनोद कुमार गांव छजवाण-खाबु डाकघर  सरधवार तहसील सदर जिला मण्डी  के साथ 27 मई 2017 को रिति रिवाज के मुताबिक हुई है लेकिन विवाह के एक महीने बाद ही शिकायतकर्ता के  पति, सास व ससुर ने उसे  शारीरिक व मानसिक रुप से  प्रताडित करना शुरु कर दिया व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 अनिल कुमार न0 73 अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 136 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 32,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया  गया है ।


Tuesday, May 29, 2018

CRIME REPORT ON 29 MAY

  

                                               

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 60/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  मु0 आ0 ठाकुर सिंह न0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  गश्त पर मुकाम पंजोड़ में मौजुद था तो  उन्हें सरकारी  वन भूमि पर  अबैध 2020  अफीम के पौधे उगे मिले बाद में  अन्य पुलिस कर्मचारियों की सहायता से उगे पौंधों को नष्ट किया गया । मु0 आ0  ठाकुर सिंह न0 31  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

मारपीट, जान से मारने की धमकी का मामला

1.      अभियोग संख्या 91/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 341, 323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना वी.एस.एल. कालोनी, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री श्याम लाला सपुत्र श्री निक्का राम गाँव खतरवाडी, डाकघर अप्पर बैहली  तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.05.2018 को  दास सपुत्र श्री बरड, जितेन्द्र सपुत्र श्री हरी चन्द और  राजु सपुत्र हरिचन्द निवासी गाँव खतरवाडी  ने शिकायतकर्ता के   साथ मारपीट की । मु0आ0 मुरारी लाल नं.  863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  वी.एस.एल. कालोनी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.      अभियोग संख्या 118/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा  147, 148,149, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्रीमति रोजा देवी पत्नी श्री  टीक्का खान  गांव  जंजैहल डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 28.05.18 को लतीफ,लतीवेगम,कर्तुन, अजमीं  अखतर, सुदैन वक्श ने शिकायतकर्ता के साथ गालीगलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3.      अभियोग संख्या 117/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा 489(ए0), 323, 504,506  भा0द0स0 पुलिस थाना सरकघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ललिता देवी  पत्नी श्री मनोज कुमार  गांव सन्दोआ डाकघर देवब्राडता  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2003 में हुई थी । लेकिन शादी के दो महीने बाद ही उसके पति ने इसके साथ मारना व पीटना शुरु कर दिया। दिनांक 28.05.18 को   शिकायतकर्ता के पति ने इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0न0 राजकुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

4.      अभियोग संख्या 53/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निशा देवी पत्नी श्री अनिल कुमार तहसील चच्योट, जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता  दिनाँक 29.05.2018 को  शिकायतकर्ता के पति ने उसके साथ मारपीट की । स0उ0न0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

धोखाधडी का मामला  

            अभियोग संख्या 124/18 दिनांक 29.05.18 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला       मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोपाल कृष्ण शर्मा सुपुत्र श्री ठाकुर दास शर्मा  गांव ओम निवास सेक्टर न0 2 लेन -1 न्यु             शिमला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 28.05.18 को दो नामलुम व्यक्तियों  ने          शिकायतकर्ता का             ए0 टी0 एम0  कार्ड  बदलकर  उसके बैंक खाते से  38000/- रुपये निकाल लिये ।  उ0नि0          विनोद कुमार       अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

सड़क दुर्घटना  का मामला  

1.      अभियोग संख्या 122/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गरजा राम सुपुत्र श्री सुखदेव गांव  थरेहला डाकघर डगरेच तहसील विलासपुर जिला विलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह  अपनी कार न0 एच0पी0 21 ए0 -4134 से  सुन्दरनगर आ रहा तो सलापड़ के पास  एक कार न0  एच0पी0 34 ए0 -7610 तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की कार को व एक मोटर साईकिल न0 यू0 के0 07 बी0पी0-8320 टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल सवार  को चोटें आई हैं ।  मु.आ. बीरबल नं. 72 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

 

2.      अभियोग संख्या 123/18 दिनांक 28.05.18 अधीन धारा 279भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  विशाल डोगरा सपुत्र श्री प्रेम सिंह  गांव  पीरगलू डाकघर  भुन्तर जिला कुल्लू  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह जब यह अपनी कार न0  ए0पी034सी0-2049 से परिवार सहित चण्डीगढ जा रहा था तो जब यह भौर के पास पहुंचा तो एक कार  सी0एच0-1ए0सी0-7081 तेज रफ्ताकी से  नेरचौक की तरफ से आई और उसकी  कार    अन्य कार न0 एच0पी028-5266 को टक्कर मार दी । स0उ0न0 ललित कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।     

चालान

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 171 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 45200/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 03 चालान व 300/-  रूपये  तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान किया गया व  7600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

                                                                                  

 

           

 

 

 

 

 

 

 


Monday, May 28, 2018

CRIME REPORT ON 28 MAY

                                    

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  90/18 दिनांक 27.05.18 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के रुकका पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक चैकिंग के लिये मुकाम गलु में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0 एच0पी0 29ए0-9435 पर सवार  सचिन मोहमम्द सुपुत्र श्री बावल खान  गांव कुमारनु डाकघर बल्ह-कांवर तहसील  लड़भड़ोल जिला मण्डी (हि0 प्र0) व कपिल खरवाल  सुपुत्र श्री राकेश खरवाल  गांव अप्पर रजोत डाकघर रक्कड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगडा(हि0 प्र0) के कब्जा से 4 ग्राम हैरोइन बरामद की। मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

1      अभियोग संख्या 129/18 दिनांक 27/05/18 अधीन धारा 39हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  उ0नि0 कुलदीप कुमार  अन्वेषणाधिकार पुलिस थाना बल्ह के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ है  कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढावण में मौजूद था  तो  सोहन लाल सुपुत्र श्री लोभधिया राम  गांव व डाकघर  ढावण जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की । उ0नि0 कुलदीप कुमार  अन्वेषणाधिकार पुलिस थाना बल्ह मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या130/18 दिनांक 27/05/18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस  थाना बल्ह जिला मण्डीमें  स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकार पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढावण में मौजूद था तो शीला देवी पत्नी श्री कर्म चन्द  गांव व डाकघर  ढावण जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अबैध  शराब बरामद की । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकार पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

सड़क-दुर्घटना का मामला

1        अभियोग संख्या 116/18 दिनांक 27.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री माया देवी पत्नी श्री लुदरमणी गांव व डाकघर  पटड़ीघाट तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 जब यह अपने घर में उपस्थित थी तो उसी समय  एक कार न0 एच0 पी022-2789 तेज रफ्तारी के साथ ढलवाण की तरफ आई और सड़क से नीचे चली गई ।मु0 आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषाधिकारी  पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2     अभियोग संख्या 161/18 दिनांक 27.05.18अधीन धारा279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीराहुल  सुपुत्र श्री मेहर चन्द गांव व डाकघर टिक्करी तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 को जब यह ट्रक न0 एच0पी024बी0-4967 से कुल्लू जा रहा था तो जब यह सुक्काबाईं के पास पहुंचे तो उपरोक्त ट्रक के ड्राईवर अजय कुमार की तेज रफ्तारी के कारण ट्रक सड़क से नीचे  व्यास नदी में गिर गया  तथा उन्हे चोटे आई हैं । मु0 आ0 जगदीश चन्द न0 36 अन्वेषणाधिकारी पुलिस  चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

3        अभियोग संख्या 162/18 दिनांक 27.05.18 अधीन धारा 279भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री साहिल कटोच सुपुत्र श्री नेत्र सिंह हाउस न0 303/11 टारना मन्दिर मण्डी  (हि0 प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 जब यह अपनी कार न0 एच0पी033 ई0-9909 से बाजार की तरफ जा रहा था तो  शर्मा बुक स्टोर के पास  एक जीप न0 ए0पी049-1746 जिसे  अमर चन्द सुपुत्र श्री जय राम चला गांव  मटधार  डाकघर  कोर्टमारस चला रहा था  तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी ।मु0आ0 श्याम 872 अन्वेषाधिकारी  पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  रास्ता रोककर, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला  

अभियोग संख्या 131/18 दिनांक  28.05.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री चेत राम सुपुत्र श्री काली दास गांव जजरोट डाकघर बाल्ट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि सुनील कुमार व  मुरारी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी  दी ।मु0 आ0 विकास न0 540 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 65/18 दिनांक 27.05.18 अधीन धारा 451, 323, 504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता श्री भागी राम सुपुत्र श्री सन्त राम गांव त्रैम्बला डाकघर लौंगणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0 प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.05.18 को हंस राज, रामपाल, विक्की सोनु  ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में आकर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0गुलशन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

1        मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 288चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 72,100/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 29 चालान व 2900/-  रूपये  तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान किया गया व  4600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

                                                                                    

 


Sunday, May 27, 2018

CRIME REPORT ON 27 MAY

                                

 आबकारी अधिनियम का मामला

          अभियोग संख्या 90/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्ड़ी में स0उ0नि0 पुष्प देव  प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम शरिन्धी  में मौजूद था तो फिन्दर लाल सुपुत्र श्री कालू राम गांव शरिन्धी डाकघर ब्रुहाख़ड़ी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से 10 बोतल देसी शराब बरामद करी । स0उ0नि0 पुष्प देव  प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1     अभियोग संख्या 50/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा  341, 323, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री शुभम सकलानी सपुत्र श्री विनोद कुमार  गांव बाढु डाकघर घरवासड़ा तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.18 को  अंकुश सपुत्र श्री भवानी सिंह गांव अप्पर घट्टा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 प्रकाश चन्द न0 911 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या  51/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा  341, 323,504  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री  अंकुश सपुत्र श्री भवानी सिंह गांव  अप्पर घट्टा  डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.18 को  शुभम सकलानी सपुत्र श्री विनोद कुमार  गांव बाढु डाकघर घरवासड़ा तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0 आ0 श्याम लाल  न0 891 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 3   अभियोग संख्या 159/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री जय सिंह सुपुत्र श्री शनिचरु गांव बडोग  डाकघर दुदर तहसील सदर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  आज दिनांक 26.05.18 को  कांशी राम और रामेश कुमार ने शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 नारायण सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 160/18 दिनांक 26.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व  अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में  मु0 आ0 संजीव कुमार न0 69  के रुकका पर पंजीकृत थाना हुआ  कि एम0 बैकटेशवर  गांधी नगर जिला विक्रावा (तेलंगाना)  जब अपने परिवार के साथ जा रहा था  तो होटल सिंगरी के पास वैंकटेश की गाडी के ड्राईवर अखिलेश को तेज गति से आते हुये ट्रक ने टक्कर मार दी । मु0 आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

3        मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 118 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से  28,800/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 5 चालान व 500/-  रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 1 चालान व 7100/- रुपये वसूल किया गया है ।  

 

 

                                                                                             

 


Saturday, May 26, 2018

Crime Report on 26 May

धोखाधड़ी की मामला

अभियोग संख्या 95/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मोहित मेहता वर्तमान में  शाखा प्रबन्धक एस0बी0 आई0 करसोग जिला मण्डी की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  नरेश कुमार सुपुत्र  श्री  देवी राम गांव संराण्डा डाकघर हऱडोल तहसील करसोग जिला मण्डी ने दिनांक 18.10.15 को   गृह-ऋण के लिये आवेदन किया था तथा बैक शाखा ने  आवेदनकर्ता की जमीन गिरवी रखकर  गृह-ऋण जारी कर दिया था । अभी तक आवेदनकर्ता ने लोन वापिस न किया है। जब बैक अथौरिटी ने गिरवी जमीन की सरहदबन्दी कानूनगो के करवाई तो गिरवी जमीन सरकारी भूमि पाई गई। स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला  

1   अभियोग संख्या 89/18दिनांक 25.05.18अधीन धारा 324, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  श्रीमति अहिल्या देवी पत्नी श्री हंसराज गांव बान्दी डाकघर रखोल तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  दिनांक 25.05.18 को  उसके ससुर ने उसको  दराती से  पीटा व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 88/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  श्री रीना देवी  पत्नी श्री  पुर्ण चन्द गांव द्रमण डाकघर चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  दिनांक 25.05.18 को  गंगा राम व उसकी पत्नी वनीता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 विनोद कुमार न0 18अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3       अभियोग संख्या 119/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 504, 506, भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री  रोशन लाल सुपुत्र श्री  संत राम  गांव सलाह  डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  दिनांक 15.05.18  स्थान पुंग के पास राजकुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4        अभियोग संख्या 120/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323 , 34भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मोहम्मद अकरम  सुपुत्र श्री शरीफ मोहम्मद गांव  ड़ीनक डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  दिनांक 25.05.18  ताहीर  मोहम्मद सुपुत्र श्री  अकबर अली  गांव ड़ीनक तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5        अभियोग संख्या 121/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323, 427, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री ताहीर मोहम्मद सुपुत्र श्री  अकबर अली  गांव ड़ीनक तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 25.05.18  को रहमत अली ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उसके कार के शीशे तोड कर कार को नुक्सान पहुंचाया । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6        अभियोग संख्या 94/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री गुलजार  सुपुत्र श्री  शेरु गांव कोटगली डाकघर नंज तहसील करसोग जिला मण्डी की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 24.05.18  को विक्की व शशी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।  मु0आ0 यदोपति न0 919 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

7        अभियोग संख्या 96/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नन्द लाल सुपुत्र श्री दीवान चन्द गांव व डाकघर सेरी-वैग्लो तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.05.18 को मस्त राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 97/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति  कमला देवी पत्नी श्री लच्छी राम गांव जाव डाकघर सेरी-वैग्लो  तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि चरकुफरी के पास एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0-30-3165 तेज रफ्तारी से चिड़ी की ओर से आया और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण से उसे चोटें आई हैं । मु0 आ0 यदोपति न0919 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1      अभियोग संख्या 156/18 दिनांक  26.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में  उ0नि0  रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.05.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम समखेतर मुहल्ला पार्किंग के पास मौजूद था तो  बंटी कुमार सुपुत्र श्री परशोतम राम हाउस न0 275/05 सैण मुहल्ला तहसील सदर मण्डी के कब्जा से  24 बोतले अंग्रेजी शराब,12 बोतलें देसी शराब,  24 हाफ देसी शराब व 48 क्वाट्रर देसी शराब  बरामद करी । उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2                 अभियोग संख्या 157/18 दिनांक  26.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस    थाना सदर  जिला मण्डी में  उ0नि0  लाल सिंह अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना सदर  के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दुदर के पास मौजूद था तो  महैन्द्र सिंह सुपुत्र श्री नाग राज गांव व डाकघर दुदर तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  10 लीटर अबैध शराब बरामद की । उ0नि0 लाल सिंह अन्वेषाधिकारी पुलिस थाना सदर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 206 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 52,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 5 चालान व 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।


Friday, May 25, 2018

CRIME REPORT ON 25 MAY


रिष्टी व जान से मारने की धमकी का मामला

            अभियोग संख्या 118/18 दिनांक 24.05.18 अधीन धारा 430,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री  शरीफ मोहम्मद सुपुत्र श्री जमालदीन गांव पुंघ डाकघर  चतरोखड़ी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.05.18 को शिकायतकर्ता के भाई सदीक मोहम्मद ने उसके पानी की सप्लाई  को तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोकसेवक पर आपराधिक बल का प्रयोग व जान से मारने की धमकी का मामला

            अभियोग संख्या 121/18 दिनांक 24.05.18 अधीन धारा 353, 342, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुभाष कुमार सचिव ग्रांम पंचायत मांगर-पाधरु की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.18 को जब यह अपने कार्यालय में काम कर रहा था तो पुर्व ग्रांम पंचायत प्रधान खेम सिंह ने शिकायतकर्ता के कार्यालय में घुस कर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

            अभियोग संख्या 64/18 दिनांक 24.05.18 अधीन धारा 363भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीक़ृत थाना हुई कि  पंकु सुपुत्र श्री सरदारनु राम गांव खड़ियार शिकायतकर्ता की बेटी को दिनांक 22.05.2018 को भगा कर ले गया है। स0उ0नि0 गुलशन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामलें

1          अभियोग संख्या 119/18 दिनांक 25.05.18 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री संत राम गांव सलाह डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.05.18 को  राजकुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे।

2          अभियोग संख्या 86/18 दिनांक 24.05.18 अधीन 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति चम्पा देवी पत्नी श्री हंस राज गांव  नौलखा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.18  को दिलीप सिंह सुपुत्र श्री पोशु राम, राकु, सावित्री और  पार्वति देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मुरारी लाल न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 94/18 दिनांक 25.05.18 अधीन 341, 323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुज्जर सुपुत्र श्री शेरु गांव कोटकाली डाकघर नंज तहसील करसोग जिला मण्डी ( हि0 प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.18 को  विक्की व शशि ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 यदोपति न0 919 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 86/18 दिनांक 24.05.18 अधीन 341,504 506, भा0द0स0 पुलिस थाना  बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  दलीप कुमार सुपुत्र  स्वर्गीय श्री पोशु राम गांव  नौलखा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.18  को हंसराज व रमेश चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0  विनोद कुमार न0 181 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी  सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार व मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 120/18 दिनांक 24.05.18 अधीन 451,323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री अमर चन्द सुपुत्र श्री लेख राम गांव कोट तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.05.18  को उसके भाईयों ने  शिकायतकर्ता से साथ मारपीट की । मु0आ0 विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 115/18 दिनांक 24.05.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री श्रवण कुमार गांव व डाकघर  भांवला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अशोक कुमार व रविन्द्र कुमार मोटरसाईकिल न0  एच0पी065बी0-0229 पर सवारी कर रहे थे, जिसे अशोक कुमार तेज गति से चला रहा था। जब ये लोग भांवला चौक पर पहुंचे तो तेज रफ्तारी के कारण  मोटर साईकिल दुर्घटना-ग्रस्त हो गया । मु0 आ0 विपिन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

चालान  

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 201 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 52,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 3 चालान व 300 रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 11,700 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

                                        

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Thursday, May 24, 2018

Crime Report on 24 May

भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 58/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 363,366 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी  में एक पुरुष शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  उसकी  बेटी को कोई नामलुम व्यक्ति शादी करने की नियत से दिनांक 22.05.18 को घर से भगा कर ले गया है । स.उ.नि. जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 153/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा  21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में नि0 सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर  के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.05.18 को समय करीब 6.25 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्युली स्वीमिंग पुल के पास मौजूद था तो  विजय कुमार सुपुत्र श्री रमेश चन्द गांव हंसल डाकघर जम्मणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 10.46 ग्राम स्मैक बरामद की । नि0 सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 अभियोग संख्या 144/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 341,323,355 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  रोशन लाल सुपुत्र श्री जय सिंह निवासी गाँव देवब्राडता, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी (हि0 प्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.05.18 को शिकायतकर्ता के भतीजे अमित कुमार नें उसके आंगन की जे.सी.बी. से  खोदाई कर दी जब उसे रोका गया तो उसने शिकायतकर्ता से साथ मारपीट की।  मु.आ. कमलकाँत अन्वेषणाधिकारी  थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 119/18 दिनांक 23.05.18 अधीन  धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोठी में मौजूद था तो  बर्फी देवी पत्नी श्री भगत राम गांव व डाकघर कोठी तहसील बल्ह के कब्जा से  11 बोतल अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 273 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 58,200/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान व 1100/- रूपये व खनन अधिनियम के तहत 6 चालान व 26,350 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

 


Wednesday, May 23, 2018

Crime Report on 23 May

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 116/18 दिनांक 22.05.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में नि0  गुरबचन सिंह प्रभारी पुलिस  थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.05.18 समय करीब 10.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम शीशमहल के पास मौजूद था तो कार न0 एच0पी0-33-डी0-7870 की तलाशी लेने पर धर्मपाल सुपुत्र श्री कृष्ण सिंह गांव डोलगी डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 120 बोतल देसी शराब बरामद की  । नि0 गुरबचन सिंह प्रभारी पुलिस  थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 152/18 दिनांक 22.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम गोपाल प्रभारी  पुलिस चौकी कोटली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खड़कलयाणा कैंची मोड़  में  मौजूद था तो  रामेश कुमार सुपुत्र श्री  गंगा राम गांव  खड़कलयाणा डाकघर बरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0 प्र0)  के कब्जा से  5250 मि0ली0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 राम गोपाल प्रभारी  पुलिस चौकी कोटली  इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3   अभियोग संख्या 116/18 दिनांक  22.05.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  बल्ह  जिला मण्डी  में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर  के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ है कि जिसमें श्री लीलाधर दास गांव लेहड़ा  डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से 12 बोतल देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर   मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4       अभियोग संख्या 117 /18 दिनांक  23.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी  में स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ है कि  23.05.18 को समय करीब  11.45 बजे  दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बाल्ट में मौजूद था तो कुसुमलता पत्नी श्री  प्रीतम  गांव व डाकघर  बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से  5 लीटर अबैध शराब वरामद की। स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5        अभियोग संख्या 118/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 39  हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  बल्ह  जिला मण्डी में स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ है कि  23.05.18  को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बाल्ट में मौजूद था तो  माया देवी पत्नी श्री दिनेश कुमार  गांव व डाकघर  बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से  5 लीटर अबैध शराब  वरामद की। स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार का मामला

          अभियोग संख्या 117/18 दिनांक 23/05/18 अधीन धारा 448, 427, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रति राम सुपुत्र श्री लौगणु राम गांव  व डाकघर जाम्बला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 23.05.18 समय करीब 6 बजे सुबह मिंकु राम व उसकी पत्नी सुनीता देवी ने शिकायतकर्ता के निर्माणाधीन घर में  प्रवेश कर दीवार को गिरा दिया । मु0 आ0 हरी सिंह न0 407 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 85/18 दिनांक 22.05.18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री मति पूजा देवी पत्नी श्री  तिलक राज गांव चकखडी डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हिमांचली देवी पत्नी श्री पिताम्बर लाल गांव चरखड़ी डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0 प्र0) ने दिनांक 22.05.18  को शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर, उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2        अभियोग संख्या 113/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 323,325,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  शेर सिंह  सुपुत्र श्री  राम दयाल गांव चौहणी तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी (हि0 प्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.05.17 को प्रताप सिंह, रोशनी देवी,सन्तोष कुमार व लता देवी ने शिकायतकर्ता से साथ मारपीट की।  स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी हटली  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 47/18 दिनांक 22.05.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी  में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  उसकी  बेटी दिनांक 22.05.18 को घर से विना बताये कहीं चली गई व अभी तक घर न लौटी है ।  शिकायतकर्ता को सन्हेह है कि प्रदीप कुमार सुपुत्र श्री नोता राम गांव कीलिंग डाकघर सुक्कीवांय जिला मण्डी (हि0 प्र0) ने उसकी बेटी को भगा कर ले गया है । मु0 आ0 श्याम लाल न0 891 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 263 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 41,400/- रूपये जुर्माना वसूल कियाकोटपा अधिनियम के तहत 2 चालान व 200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।