Saturday, August 19, 2017

CRIME REPORT ON 19 AUG.

 

1. गृह अतिचार, रास्ता रोककर, गाली गलौच ,मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 156/17 दिनांक 19.08.17 अधीन धारा 341, 504, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लीला देवी पत्नी श्री बेली राम निवासी गाँ0 व डा0 जाम्बला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसके पडोसी रोडु राम तथा इसकी पत्नी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच किया है । सहायक उप नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस  अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.         अभियोग सँख्या 157/17 दिनांक 19.08.17 अधीन धारा 451,323,506,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बालक राम सुपुत्र जोघल राम निवासी गांव रोपडी डा0 धवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18.08.2017 को समय करीब 10.00 बजे रात श्री राम व शिव कुमार निवासी रोपा जिला बिलासपुर इसके घर में आये व इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है।  मु0आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापङ इस  अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.         अभियोग सँख्या 196/17 दिनांक 19.08.17 अधीन धारा 341,323,504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता लोक राज सुपुत्र पुर्ण चन्द निवासी गाँव व डा0 गागल तहसील बल्ह  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18.08.2017 समय करीब 08.30 बजे रात राजेश कुमार सुपुत्र तारा चन्द निवासी गागल ने इसके घर मे आकर इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है। मुख्य आरक्षी राज कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4. अभियोग सँख्या 195/17 दिनांक 19.08.2017 अधीन धारा 170,323, 341, 354 (ए) भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी असम की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज वह अपने दोस्त के साथ विलासपुर से मनीकर्ण जा रही थी जब ये दोनों डडौर के पास पहुँचे तो प्रेम सुख व उसके बेटे ने गाडी से इनका रास्ता रोककर अभद्र व्यवहार किया है। मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अपहरण का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 80/17 दिनांक 19.08.2017 अधीन धारा 363 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना धर्मपुर में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी धर्मपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक इसकी बेटी दिनाक 18.08.2017 को स्कुल गई थी लेकिन आज तक घर वापिस नहीं आई है। सहायक उप निरीक्षक हरनाम सिंह , अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सड़क हादसे के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 08/17 दिनांक 18.08.2017 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना जंजहैली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अच्छर सिंह सुपुत्र सरण दास निवासी गाँव रेशण डा0 जंजहैली तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18.08.2017 को समय करीब 05.10 बजे शाम यह बणशिरा नजद चैहटीनाला के पास उपस्थित था तो उसी समय एक कार न0 एच0पी0 87-0159 का चालक छतरी की तरफ से तेज रफ्तारी से आया व गाडी सहित 100/150 मीटर नीचे गिर गया जिस कारण गाडी में सफर कर रहे 04 व्यक्तियो को चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी तरुण कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजहैली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 177 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 07 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 700/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया  तथा खनन अधिनियम के तहत 08 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया ।

 


No comments:

Post a Comment