Monday, August 14, 2017

CRIME REPORT ON 14 AUG.

 

1.ले भगाने का मामला-

1.अभियोग संख्या 114/17 दिनाक 14.08.2017 अधीन धारा 363 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक इसकी बेटी दिनांक 09.08.2017 को स्कुल गई थी जो लौट कर घर वापिस नही आई । इन्होनें इसे हर जगह तलाश किया परन्तु कहीं भी पता नही चला हैं इसे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी को भगा ले गया हैं । निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः

1. अभियोग सँख्या 216/17 दिनांक 13.08.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.08.2017 को समय करीब 08.00 बजे रात जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ पुलघराट में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर पुष्पा देवी पत्नी निधे चन्द निवासी म0न0 216/12 पुलघराट जिला मण्डी के कब्जा से 03 बोतल अवैध शराब बरामद की है। उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. रास्ता रोककर, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.अभियोग सँख्या 187/17 दिनांक 13.08.17 अधीन धारा 341,323 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता अच्छर सिंह सुपुत्र श्री मोहन सिंह निवासी गाँव घट्टा डा0 कुम्मी तहसील बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-08-17 को समय करीब 08.30 बजे रात सोनु व उसके बेटे संदीप ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की है जिस कारण इसे चोटें आई हैं। स0 उ0 नि0 रणजीत सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है ।

2. अभियोग सँख्या 189/17 दिनांक 13.08.17 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता गिरधारी लाल सुपुत्र श्री चौधरी राम निवासी गाँव पिपली डा0 दरवाङ तहसील सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-08-17 को समय करीब 12.30  बजे दिन यह काम खत्म करके घर वापिस आ रहा था तो कृष्ण चन्द, बबली देवी व इसके बेटे ने इसका रास्ता रोककर लात मुक्कों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । मुख्य आरक्षी कमल कान्त, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है ।

3. अभियोग सँख्या 190/17 दिनांक 13.08.17 अधीन धारा 341,323,504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द  सुपुत्र श्री हरी चन्द निवासी गाँव पिपली डा0 दरवाङ तहसील सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-08-17 को समय करीब 01.30  बजे दिन जब यह काम खत्म करके घर वापिस आ रहा था तो गिरधारी लाल ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है।मुख्य आरक्षी जय सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है ।

4. सड़क हादसे का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 150/17 दिनांक 13.08.2017 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विरेन्द्र कुमार वर्मा सुपुत्र श्री दुर्गा दास निवासी गाँव तुलई डा0 बी0एस0एल कालोनी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.08.2017 को यह समय करीब 06.30 बजे शाम अपनी कार न0 एच0पी0 31 बी 3020 में सुन्द्रनगर जा रहा था जब यह चौमुखा के पास पहुँचा तो एक कार न0 एच0पी0 23 सी 5965 सुन्दरनगर की तरप से तेज गति से आई व इसकी कार को टक्कर मार दी जिस कारण 03 लोगों

 

 

को चोटें आई हैं। उप निरीक्षक करणजीत सिंह ,अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अभियोग सँख्या 151/17 दिनांक 13.08.2017 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नागेन्द्र कुमार वर्मा सुपुत्र श्री वासी राम निवासी गाँव सलाह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.08.2017 को यह समय करीब 07.30 बजे शाम बस अड्डा सुन्दरनगर के पास खडा था तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी034 सी 4269 का चालक मण्डी की तरफ से तेज गति से आया व  इसको टक्कर मार दी जिस कारण इसे चोटें आई हैं। उप निरीक्षक करणजीत सिंह ,अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. आरक्षियों के पदों पर भर्ती के बारे में आवश्यक सुचनाः-

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षियों के पदों की भर्ती हेतु जिला मण्डी के अभ्यर्थियों की भर्ती दिनांक 24.08.2017 से 04.09.2017 तक तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पणडोह के मैदान में आयोजित की जायेगी। उम्मीदवारों को काल लैटर शीघ्र ही जारी किये जा रहे हैं । इस संदर्भ में कोई भी सुचना प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थी फोन न0 01905-223374, 94180-67631 तथा 70180-79145 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 94 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 20,300/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 13 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1300/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया ।

                                                                                                                                                                                                                                                                                                   


 

 

No comments:

Post a Comment