1.बलात्कार का मामलाः-
1.अभियोग सँख्या 195/17 दिनांक 20.08.17 अधीन धारा 376 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.08.2017 को यह बिजली का बिल जमा करवाने खुडला गई थी वापसी पर इसके एक परिचित ने इसे मोटरसाईकिल पर लिफ्ट दी जो इसे घर ले जाने के बजाए ढलवान के जंगल में ले गय़ा व इसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। आरोपी को गिरफ्तार करके आज माननीय अदालत के समक्ष पेश किया गया । आरोपी का 03 दिन पुलिस रिमान्ड हासिल किया गया है । सहायक उप निरीक्षक ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2.अपहरण का मामलाः-
1.अभियोग सँख्या 225/17 दिनांक 21.08.2017 अधीन धारा 365,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता अशुँ ठाकुर सुपुत्र श्री धर्मचन्द निवासी गाँव वहधार डा0 गोखङा तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.08.2017 को यह एच0डी0एफ0सी0 बैंक मण्डी जा रहा था समय करीब 10.30 बजे दिन एक कार न0 एच0पी0 33 डी 6326 इसके पास आकर रुकी तथा कार में बैठे हैप्पी, विशाल व के0डी0 शर्मा सभी निवासी दुर्गापुर गाड़ी से नीचे उतरे व इसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल दिया तथा मारपीट की । उप निरीक्षक मनोज वालिया प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.आबकारी अधिनियम का मामलाः-
1.अभियोग सँख्या 103/17 दिनांक 20.08.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी में सहायक उप निरीक्षक दलजीत सिंह , अनवेषणाधिकारी थाना के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20.08.2017 को समय करीब 05.50 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गोपाल चौक धनोटु के पास गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर जय प्रकाश सुपुत्र श्री बंसी लाल निवासी गाँव भौर डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान से 15000 मिलीलिटर देशी शराब बरामद हुई है। सहायक उप निरीक्षक दलजीत सिंह , अन्वेषणाधिकारी थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4.दहेज उत्पीड़न का मामला:-
1. अभियोग संख्या 25/17 दिनाक 21.08.2017 अधीन धारा 489 ए0 भा0 द0 सं0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका विवाह वर्ष 2016 में अनिल कुमार के साथ हुआ हैं । शादी के बाद से ही इसका पत्ति इसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है व दहेज की मांग करता है । मु0 आ0 राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4.चालानः-
1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 112 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 15900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 02 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 200/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया।
0
No comments:
Post a Comment