Wednesday, August 9, 2017

CRIME REPORT ON 09 AUG.


1. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 183/17 दिनांक 08.08.17 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता फतेह सिंह सुपुत्र कमलू निवासी गांव भलवानी डा0 गलमा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनाकं 07-08-17 को जब यह अपनी पत्नी के साथ घर के पास काम कर रहा था तो जगदीश चन्द सुपुत्र प्रेमसुख व उसकी पत्नी वहां आये व इनके साथ गाली गलौच, मारपीट की तथा जान से मारने का धमकी दी है । उ0नि0 शमशेर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

2.         अभियोग सँख्या 185/17 दिनांक 09.08.17 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरायण सिंह सुपुत्र स्व0 श्री दुर्गा सिंह निवासी गांव व डा0 गुटकर त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-08-17 को समय करीब 06.30 बजे शाम इसकी बहू व  पोते सुमित कुमार ने इसके साथ मारपीट की तथा इसकी पत्नी ने इसके साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग सँख्या 186/17 दिनांक 09.08.17 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चम्पा देवी पत्नी गोपाल सिंह निवासी गांव व डा0 गुटकर त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-08-17 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अपने घर के पास काम कर रही थी तो कश्मीर सिंह वहां आया व इसके साथ दराट के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 72/17 दिनांक 09.08.17 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनोज कुमार सुपुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी गांव सगनाल डा0 रोपा त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज यह पवन कुमार के साथ मोटरसाइकिल नं0 एच0पी0 76-2148 में पधर बाजार से नारला आ रहे थे उपरोक्त मोटरसाइकिल को पवन कुमार चला रहा था जब यह पधर में स्टैट बैंक ऑफ इण्डिया के पास पंहुचे तो पवन कुमार मोटरसाइकिल के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा और एच0आर0टी0सी0 बस नं0 एच0पी0 67-2303 को टकरा गया जिससे इन दोनों को चोटें आई हैं ।  सहायक उप निरीक्षक कुलमेश सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 85/17 दिनांक 09.08.17 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शिव कुमार सुपुत्र हरि प्रकाश निवासी गांव कहुधार डा0 व त0 भुन्तर जिला कुल्लू की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-08-17 को समय करीब 06.30 बजे शाम नगवाईं में खड़ा था उसी समय मोटरसाइकिल नं0 पी0बी0-03डबल्यू-8207 नगवाईं से कुल्लू की तरफ तेज रफ्तारी से आई व सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को ट्क्कर मार दी जिस कारण मोटरसाइकिल पर बैठे दो व्यक्तियों व राहगीर को चोटें आई हैं । उ0नि0 सुभाष चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 145/17 दिनांक 08.08.17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर में स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-08-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ कांगू में यातायात एवम् टैफिक चैकिंग डियूटी पर मौजूद था तो उस समय एक वैन नं0 एच0पी0 33-8118 सलापड़ की ओर से आई जिसे रूकने के लिये इशारा किया परन्तु उपरोक्त वैन का चालक वैन को भगा ले गया संदेह के आधार पर उसका पीछा किया गया तो उपरोक्त वैन को चौमुखा के पास काबू कर लिया गया जब वैन की तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी वैन चालक नरेन्द्र कुमार सुपुत्र सन्त राम निवासी गांव छजवार डा0 मलोह त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की वैन से 2 पेटी ग्रीन लैवल, 5 पेटी मैकडवल, 23 पेटी ऊना नं0 1, 5 पेटी सन्तरा देशी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 184/17 दिनांक 09.08.17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह में उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी अपराध अन्वेषण इकाई मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-08-17 को समय करीब 12.30 रात जब यह अन्य कर्मियों के साथ नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो एक जीप नं0 एच0पी0 28 ए-2445 लेदा की ओर से आई जिसे रोककर चैक किया तो उपरोक्त जीप से 20 पेटी देशी शराब बरामद हुई । उ0नि0 नरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी अपराध अन्वेषण इकाई मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.         अभियोग सँख्या 98/17 दिनांक 08.08.17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी में उ0नि0 नरेन्द्र सिंह प्रभारी अपराध अन्वेषण इकाई मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-08-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ धनोटू में गश्त पर था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बुधि सिंह अपनी दुकान में अध शराब बेटने का धन्धा करता हैं जिस पर बुधि सिंह की दुकान की तलाशी ली तो दोराने तलाशी साढे चार बोतलें मैक्डवैल, 01 बोतल रॉयल स्टैग बरामद हुई। उ0नि0 नरेन्द्र सिंह प्रभारी अपराध अन्वेषण इकाई मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

4. उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 112/17 दिनांक 09.08.17 अधीन धारा 174 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर में निरीक्षक चान्द किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि विजय कुमार सुपुत्र कमेश्वर निवासी गांव व डा0 शाला जिला मण्डी को माननीय अदालत JMIC गोहर द्वारा N.I.Act में उदघोषित अपराधी करार दिया था को प्रभारी पुलिस थाना गोहर ने नेरचौक से दिनांक 09-08-17 को गिरफ्तार किया हैं । निरीक्षक चान्द किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 264 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 36,700/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 30 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 3000/- रुपये जुर्माना वसुल किया।

 

 


 

No comments:

Post a Comment