Sunday, August 20, 2017

CRIME REPORT ON 20 AUG.


1. गृह अतिचार, रास्ता रोककर, गाली गलौच ,मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

 

1.             अभियोग सँख्या 221/17 दिनांक 19.08.17 अधीन धारा 325 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रह्लाद कुमार सुपुत्र कृष्ण कुमार नुतन निवासी मकान न0 90/8 भुतनाथ बाजार मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.08.2017 को समय करीब 06.30 बजे शाम अमरेन्द्र व इसके दो अन्य भाईयों ने इसके साथ मारपीट की है। मुख्य आऱक्षी अच्छर सिंह ,अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी शहर इस  अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.             अभियोग सँख्या 222/17 दिनांक 19.08.17 अधीन धारा 448, 379 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता इन्द्रजीत कौर पत्नी जयइन्द्र पाल निवासी म0न0 116/12 राम नगर मण्डी, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.08.2017 को समय करीब 07.00 बजे शाम जयइन्द्र पाल, राजेन्द्र पाल तथा सोनी सभी निवासी म0न0 116/12 रामनगर मण्डी इसकी दुकान में घुसे व दुकान का सारा सामान व फर्नीचर उठाकर ले गये हैं। मुख्य आऱक्षी नन्द लाल अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी शहर इस  अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.             अभियोग सँख्या 223/17 दिनांक 20.08.17 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता ईशान सेठी सुपुत्र आसुतोष सेठी निवासी म0न0 192/12 रामनगर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19.08.2017 समय करीब 08.30 बजे रात यह अपनी स्कुटी न0 एच0पी0 33 ई-0164 में रामनगर जा रहा था तो रामनगर में गुरु कृपा दुकान के पास कार न0 एच0पी0-01 एस 1265 ने इसका रास्ता रोका व कार में सफर कर रहे तीन व्यक्तियों ने इसके साथ गाली गलौच, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी श्याम लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.             अभियोग सँख्या 158/17 दिनांक 19.08.2017 अधीन धारा 341,323 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ललित कुमार सुपुत्र सुन्दर सिंह निवासी गाँव पुँघ डा0 चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19.08.2017 को समय करीब 04.45 बजे शाम गौरव राणा ने इसके साथ मारपीट की है जिससे इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

2. सड़क हादसे के मामले-

1.             अभियोग सँख्या 102/17 दिनांक 20.08.2017 अधीन धारा 279,337,304 (ए) भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रोशन लाल सुपुत्र शोभा राम निवासी गाँव पलाहण डा0 बैहली तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19.08.2017 को यह गाडी न0 एच0पी0 31 ए 4566 टाटा 407 में सफर कर रहा था जब यह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहली के पास पहुँचे तो गाडी चालक ने गाडी पर से नियंत्रण खो दिया व गाडी सङक से नीचे गिर गई जिस कारण इसे चोटें आई है व चालक की दौराने इलाज अस्पताल में मौत हो गई है। । यहायक निरीक्षक पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.             अभियोग सँख्या 159/17 दिनांक 19.08.2017 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अरुण नेगी सुपुत्र सुन्दर लाल नेगी निवासी गाँव व  डा0 बाडी तहसील निचार जिला किन्नौर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19.08.2017 को समय करीब 03.30 बजे दिन यह ललित चौक के पास से जा रहा था तो उसी समय एक कार न0 एच0पी0 49-6100 सलापङ की तरफ से तेज गति से आई व इसे टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.             अभियोग सँख्या 81/17 दिनांक 20.08.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर में उप निरीक्षक जय लाल, प्रभारी थाना के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20.08.2017 को समय करीब 03.00 बजे दिन जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ धर्मपुर कैंची मोङ के पास नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो दौराने नाकाबन्दी गाडी न0 पी0बी0 01 बी0 6440 से हरीश कुमार सुपुत्र मौहन लाल ठाकुर निवासी गाँव गायना डा0 माँगु तहसील अर्की जिला सोलन के कब्जा से 6000 मिलीलिटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उप निरीक्षक जय लाल प्रभारी थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.             अभियोग सँख्या 82/17 दिनांक 20.08.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर में उप निरीक्षक जय लाल प्रभारी थाना के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20.08.2017 को समय करीब 03.00 बजे दिन जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ धर्मपुर कैंची मोङ के पास नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो दौराने नाकाबन्दी गाडी न0 पी0बी0 01 ए 8317 से रोशन लाल सुपुत्र अच्छर सिंह निवासी गाँव व डा0 खडियार ठारा तहसील जोगिनद्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 9000 मिलीलिटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उप निरीक्षक जय लाल प्रभारी थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 156 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 19000/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 14 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1400/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया।

 

    

 

 

No comments:

Post a Comment