Wednesday, August 16, 2017

Crime Report on 16.08.2017

 

 प्रैस विज्ञप्ति दिनाँक 16.08.2017

 

 

1.रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

 

1.अभियोग सँख्या 149/17 दिनांक 15.08.17 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता विजय कुमार सुपुत्र रुप लाल निवासी लोअर अलशु डा0 व त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-08-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो अकुं चन्द व इसके दोस्तो ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0 उ0 नि0 जीत राम प्रभारी पुलिस पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

2.अभियोग सँख्या 100/17 दिनांक 16.08.17 अधीन धारा 341,323, भा0 द0 सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  कांन्ता देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासी गांव मतेहल  डा0 व त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 16-08-17 को समय करीब 7.00 बजे शाम जब यह अपने घर में जा रही थी तो चैल सिंह ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की है ।स0 उ0 नि0 रुकम चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है ।

 

3. अभियोग सँख्या 219/17 दिनांक 16.08.17 अधीन धारा 341,323,504,506, भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द सुपुत्र अमर सिंह  निवासी झडवास डा0 टीक्कर त0 सदर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-08-17 को समय करीब 08.00 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो गगन कुमार सुपुत्र धन देव ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली –गलौच, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0 उ0 नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पंडोह इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है ।

 

2. प्रछन्न गृह अतिचार के मामलेः-

 

1. अभियोग सँख्या 220/17 दिनांक 16.08.17 अधीन धारा 456,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता शशी कुमार   सुपुत्र प्रकाश चन्द निवासी तरयाम्बला  डा0 पण्डोह  त0 सदर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 16-08-17 को यह अपने कमरे में सोया हुआ था समय करीब 4.49 बजे प्रात कमरे के वाहर कुछ शोर सुनायी दिया तो जब इसने  उठकर देखा तो एक व्यक्ति इसके कमरे की खिड़की खोलने की कोशिश कर रहा था ।इसने अपने मामा व वहन को फोन किया जब ये लोग वहां पहुचे तो एक व्यक्ति गेट की आवाज सुनकर भाग गया व एक को इन्होने पकङ लिया। मुख्य आरक्षी निर्मल सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है।

 

2. अभियोग सँख्या 79/17 दिनांक 15.08.17 अधीन धारा 453 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी संधोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14 व 15-08-17 को समय 4.30 बजे शाम शिकायतकर्ता के घर पर नशे की हालत में आया व इसे घर से बाहर आने को कहा ।  स0 उ0 नि0 चिरंजी लाल प्रभारी  पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है ।

 

3. जुआ अधिनियम के मामलेः-

 

1.अभियोग सँख्या 217/17 दिनांक 15.08.17 अधीन धारा 13 जुआ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15.08.2017 को समय करीब 04.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ सौला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबन्दी डयुटी पर थे तो गुप्त सुचना मिली की बी0बी0एम0बी0 कालोनी की वर्कशाप के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिस सुचना पर ये मौका पर पहुँचे तो वहाँ पर मदन लाल, जीत राम , गुरदयाल व प्रेम सिंह पैसों पर ताश खेलते हुये पाये गये जिनसे मौका पर 920/- रुपये बरामद हुये हैं। स0 उ0 नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पंडोह इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है ।

 

2.अभियोग सँख्या 218/17 दिनांक 15.08.17 अधीन धारा 13 जुआ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी निर्मल सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15.08.2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ पण्डोह वाजार में गश्त डयुटी पर थे तो गुप्त सुचना मिली की गाँव सावला में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिस सुचना पर  ये मौका पर पहुँचे तो वहाँ पर पुर्वी राम, ओम प्रकाश , वेद प्रकाश व धनी राम पैसों पर ताश खेलते हुये पाये गये जिनसे मौका पर 550/- रुपये बरामद हुये हैं। मुख्य आरक्षी निर्मल सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है।

 

 

4. सड़क हादसे का मामलाः-

 

1.अभियोग सँख्या 101/17 दिनांक 16.08.2017 अधीन धारा 279,337,304 ए0 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरी सिंह  सुपुत्र टीभलु राम  निवासी बाढु  डा0 प्रैसी तहसील निहरी  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15.08.2017 को समय करीब 8.00 बजे रात जब यह चरखडी बाजार मे मौजुद था तो  सनोग की तरफ बहुत जोर की आवाज सुनाई दी जब यह मौका पर गया तो कार न0 एच0 पी0 31 बी0 4384 सड़क से 500 मीटर निचे गिरी हुई थी जिस कारण दौलत राम व नेत्र सिंह की मौका पर ही मौत हो गई। यह हादसा कार चालक की तेज रफतारी व लापरवाही के कारण हुआ है । स0 उ0 नि0 पुष्प देव  प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5.चालानः-

 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 82 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 18,300/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 08 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया ।

No comments:

Post a Comment