Monday, August 31, 2020

CRIME REPORT ON 31 AUG.

  आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 299/2020 दिनांक30.08.2020अधीन धारा 39हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लीलाधर सुपुत्र श्री  गन्दर्प राम निवासी झंदराणी डाकघऱ कोठी थाना तहसील बल्ह जिला मण्डी  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2      अभियोग संख्या 140/2020 दिनांक 30.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला में स0उ0नि0 बृज लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.08.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जीतेन्द्र कुमार पुत्र श्री किशोरी लाल गाँव वुठवी अग्निहोत्री डाकघर धनवी तहसील भोरन्ज जिला हमीरपुर (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  3 बोतलें देसी शराब बरामद कीं । स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 141/2020 दिनांक 30.08.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी मेंमु0आ0 प्रदीप कुमार न0 75 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कटेरु में मौजूद था तो शादी लाल सुपुत्र श्री  राम सिंह निवासी रुमेली डाकघर जाओ सब-तहसील आनी जिला कुल्लू (हि0प्र0) के कब्जा से 446 ग्राम चरस बरामद की। स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

Wednesday, August 26, 2020

CRIME REPORT ON 26 AUG.

  एन0डी0पी0एस0 अधिनिमय के मामले

1          अभियोग संख्या 135/2020 दिनांक 25.08.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम काहंग (ग्रांम पंचायत रोपा) में मौजूद था  तो खसरा न0 599 जमीन में भांग के पौधों की अबैध खेती (लगभग 17000 पौधे) का उगाना पाया गया। मु0 आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधऱ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 187/20 दिनांक 24.08.2020 अधीन धारा 20,29  मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 867 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम कन्धार में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0 ( एच0पी033ई0-7913)की तलाशी करने पर मोटर साईकिल सवार भीम सिंह सुपुत्र श्री नन्त राम नवासी कालगेहर डाकघऱ सुधार तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से  373 ग्राम चरस बरामद की। स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 324/2020 दिनांक 26.08.2020 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विशाल नायक सुपुत्र श्री देवी राम निवासी भौर डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.2020 को मुनीष व अंकु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

Friday, August 21, 2020

CRIME REPORT ON 21 AUG

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 182/2020 दिनांक 20.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो  बबलू सुपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी बनेड़ डाकघर डूल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  24 बोतलें  देसी शराब व 12 बोतलें बीयर की बरामद कीं। स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Thursday, August 20, 2020

CRIME REPORT ON 20 AUG.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  156/2020 दिनांक 19.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मस्त राम पटवारी, पटवार सर्किल ढढवास जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.2020 को जब शिकायतकर्ता स्थान भेखलू में मौजूद था तो पाया कि नरोत्तम राम सुपुत्र श्री नारायण सिंह,  जोर सिंह सुपुत्र श्री परस राम, ईशरू देवी, देवकी देवी, दिले राम व जय राम सुपुत्र श्री खेमू राम उपरोक्त सभी  द्वारा अपनी-2 मलकीयती जमीन में चरस की अबैध खेती (लगभग 2000 पौधे) का उगाना पाया गया ।स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1            अभियोग संख्या 146/2020 दिनांक 19.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पंजरात में मौजूद था तो श्याम लाल सुपुत्र श्री धनी राम निवासी पंजरात डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 05 बोतले देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 129/2020 दिनांक 19.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बनोहा (नगरवीं) में मौजूद थे तो सुनित कुमार  सुपुत्र श्री धनी राम गांव रंगसर डाकघर लददा तहसील घुमारवीं जिला विलासपुर (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 07 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Wednesday, August 19, 2020

CRIME REPORT ON 19 AUG.

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 133/2020 दिनांक 18.08.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अंकित सुपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी कोट डाकघर टिहरा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2020 को रत्तन चन्द सुपुत्र स्व0 श्री नन्द लाल निवासी कोट डाकघऱ टिहरा जिला मण्डी (हि0प्र0) व उसके बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2       अभियोग संख्या 221/20 दिनांक 18.08.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रदीप कुमार सुपुत्र श्री रविन्द्र सिंह निवासी जनेड़ डाकघर मराथू तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2020 को हितेश सुपुत्र श्री देविन्द्र कुमार निवासी बटयाणा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 अर्जुन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 285/2020 दिनांक 18.08.2020 अधीन धारा 341,323,506भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रमेश चन्द सुपुत्र श्री प्रकाश चन्द गांव सेरला खाबु डाकघऱ थिन्ना गलू तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2020 को बालम राम सुपुत्र श्री हरिया राम गांव द्रुमण डाकघऱ खाहण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।

4        अभियोग संख्या 135/2020 दिनांक 18.08.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति गीता देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह निवासी मतलग डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.2020 को  शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Tuesday, August 18, 2020

CRIME REPORT ON 18 AUG.

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 284/2020 दिनांक 17.03.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0 नेकराम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नलसर में मौजूद था तो अमर सिंह सुपुत्र श्री  लछमन निवासी गांव भ्यूरा डाकघऱ कुम्मी तैहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10.78 ग्रांम हैरोइन बरामद की। मु0आ0 रामचन्द्र न0 877 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 138/2020 दिनांक 17.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.08.2020 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नेहरा में मौजूद था तो सीता राम सुपुत्र श्री परस राम निवासी नेहरा डाकघर चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 126/2020 दिनांक 17.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 योगेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बतैल में मौजूद था तो हेत् राम सुपुत्र श्री परस राम निवासी व डाकघऱ खुडला तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Monday, August 17, 2020

CRIME REPORT ON 17.08.2020

 रास्ता रोकर मारपीट करने  के मामले

1          अभियोग संख्या 155/2020 दिनांक 16.08.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप कुमार सुपुत्र श्री कमल नारायण निवासी वालीचौकी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.2020 को विजय कपूर व संजय कपूर उपरोक्त दोनों निवासी वालीचौकी जिला मण्डी(हि0प्र0) ने शिकयतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 308/2020 दिनांक 16.08.2020 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस  थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र श्री चौधरी राम निवासी धार डाकघऱ नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.2020 को जब यह सुन्दरनगर से घर वापिस जा रहा था तो संजू राम, वालू राम व नीलू राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3    अभियोग संख्या 131/2020 दिनांक 16.08.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34  भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रामानन्द सुपुत्र श्री भीखम राम निवासी थनेहर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.08.2020 को  भागमल ने शिकायतकर्ता व उसके बेटे के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 हेमराज प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Friday, August 14, 2020

CRIME REPORT ON 14 AUG.

रास्ता रोककर मारपीट करने  का मामला

 

अभियोग संख्या 132/2020 दिनांक 13.08.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अभिनव सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी नाघला डाकघऱ फतेहपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को  अनिल, सुनील कुमार व रामेश्वर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।

 

 

 

 

Thursday, August 13, 2020

CRIME REPORT ON 13 AUGUST

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1          अभिय़ोग संख्या 148/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 आलमगिर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  सीता राम सुपुत्र श्री नोख राम निवासी ढिंगली डाकघऱ थाची तहसील बालीचौकी  जिला मण्डी (हि0प्र0) ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध खेती की है । महिला स0उ0नि0 सरस्वती ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभिय़ोग संख्या 149/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  मु0आ0 मनोज कुमार न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  सीता  लाल दास  निवासी ढिंगली डाकघऱ थाची तहसील बालीचौकी  जिला मण्डी हि0प्र0 ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध( लगभग 2500 चरस के पौधे) खेती  की है । मु0आ0 योगिन्द्रपाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3          अभिय़ोग संख्या 150/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  दुनी  चन्द  सुपुत्र श्री मनोहर लाल निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध (लगभग 3000 चरस के पौधे) खेती  की है । उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4          अभिय़ोग संख्या 151/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  शेर सिंह सपुत्र श्री संगत राम निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैधखेती  की है ।निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5          अभिय़ोग संख्या 152/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0  ज्वाला राम प्रभारी पुलिस चौकी  वालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि   शेर सिंह सपुत्र श्री संगत राम निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध खेती(लगभग3000 चरस के पौधे ) की है ।  मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

6          अभिय़ोग संख्या 153/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0  नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  वालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  दया राम सुपुत्र श्री रामु निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध खेती(लगभग 700 चरस के पौधे ) की है ।  स0उ0नि0 ज्वाला सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

7          अभिय़ोग संख्या 153/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0  नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  वालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि   दया राम सुपुत्र श्री रामु निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध खेती(लगभग 700 चरस के पौधे ) की है ।  स0उ0नि0 ज्वाला सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Tuesday, August 11, 2020

CRIME REPORT ON 11 AUG.

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 1         अभियोग संख्या 131/2020 दिनांक 10.08.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री दुनीचन्द सुपुत्र श्री सवारु राम निवासी पत्तलधार डाकघर पाली तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  10.08.2020 को  शिकायतकर्ता के भाई रामचन्द्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2         अभियोग संख्या 128/2020 दिनांक 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सागर दत्त सुपुत्र श्री जिन्दू राम निवासी गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  संजीव कुमार  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। 

Monday, August 10, 2020

CRIME REPORT ON 10 AUG.

आबकारी अधिनियम का मामला

1          अभियोग संख्याल 128/2020 दिनांक 09.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  नांडली में मौजूद था तो लाल चन्द सुपुत्र श्री हुक्मे राम निवासी नांडली डाकघर कटौला जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब व 3 बोतलें अंग्रजी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

2         अभियोग संख्या 216/20 दिनांक 09.08.2020  अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमल राणा पुत्र श्री हेम सिंह राणा निवासी गांव फतेवाहन डाकघर तल्याहड़ त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2020 को अमन व योगेश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतू विशेष अभियान-2020

           मण्डी पुलिस ने गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतू विशेष अभियान(दिनांक 01.08.2020 से 31.08.2020) चलाया है। जो गत सप्ताह दिनांक (01.08.2020 से 07.08.2020) तक मण्डी पुलिस ने 21 गुमशुदा व्यक्तियों (जिनमें 15 महिला व 6 पुरुष) हैं को तलाश करके उनके परिजनों के हवाले किया है । जिसका पुलिस थाना बार विवरण इस प्रकार है:-

     पुलिस थाना

दिनांक01-08-2020 से 07-08-2020 तक तलाश किये गये गुमशुदा व्यक्तिय़ों का विवरण

 

तलाश किये गये कुल व्यक्ति

( महिला + पुरुष)

पुरुष

महिला

 औट

3

-

3

सरकाघाट

1

4

5

वी0एस0एल0कलौनी

-

1

1

हटली

-

2

2

करसोग

1

1

2

जोगिन्द्रनगर

1

1

2

सुन्दरनगर

-

2

2

सदर मण्डी

-

1

1

जंजैहली

`-

1

1

महिला थाना

-

2

2

कुल

6

15

21

 

Saturday, August 8, 2020

CRIME REPORT ON 08.08.2020

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 126/2020 दिनांक 07.08.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति धर्मा देवी पत्नी श्री अमर सिंह निवासी जलपेहड़ डाकघर कुफरी तहसील  पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.08.2020 को राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री ग्यारू राम निवासी जलपेहड़ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Tuesday, August 4, 2020

CRIME REPORT ON 04 AUG.

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 272/2020 दिनांक 03.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.08.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  पुराना बाजार रिवालसर मे मौजूद था तो पवन कुमार सुपुत्र श्री  धर्म दास निवासी  डोह डाकघऱ रिवालसर बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 7 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।