Thursday, January 31, 2019

CRIME REPORT ON 31 JAN.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 13/19 दिनांक 30.01.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 मनोज कुमार न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बानाल में मौजूद था तो बलदेव कुमार सुपुत्र श्री मिलाप चन्द निवासी छंजेहड़ डाकघर भवारना तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा (हि0प्र0) के कब्जा से 52 ग्रांम चरस बरामद की ।मा0स0उ0नि0 ठाकुर सिंह न0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 30.01.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजकुमार सुपुत्र श्री लक्ष्मण निवासी हरबैरी  डाकघर बैहना-जट्ठा तहसील बिलासपुर जिला बिलासपुर हाल  बाला राम जंक शाप डडौर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.01.19 को जब यह सड़क को पार कर रहा था तो एक मोटरसाईकिल न0(एच0पी082-3363) तेज रफ्तारी से आय़ा और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें  आई है ।  उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग मे बाधा पहुंचाने के मामले

1        अभियोग संख्या 30/19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नागचला में मौजूद था तो नासिर अहमद सुपुत्र श्री नाजीद अहमद निवासी नवास्ता डाकघर देहरा  तहसील नानपाड़ा जिला वारीछ ( उतर-प्रदेश) ने सड़क के बींचों बीच रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 31/19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  महिला उ0नि0 (प्रो0) सिंपल चौहान अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नागचला में मौजूद थीं तो  रज़वान मोहम्मद सुपुत्र श्री इलयास निवासी टाकिया डाकघर देहरा तहसील नानपाड़ा जिला वारीछ (उतर-प्रदेश) ने सड़क के बींचों बीच रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 333 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 66,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800/-रुपये जुर्माना तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 26,250/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                               

 

 

 

 

 

Wednesday, January 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 JAN.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 14/19 दिनांक 29.01.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम एन0एच0-154 नजद घट्टा में मौजूद था तो मिटठु उर्फ मिटटू सुपुत्र श्री स्वरुप निवासी चौतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी(हि0प्र0) व अंकुश कुमार सुपुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी मटरु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 16 ग्राम हैरोइन बरामद की। स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 24/19 दिनांक 31.01.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 30.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो हरियाणा रोडवेज की बस न0 (एच0आर068बी0-7863) की तलाशी करने पर धीरज सिंगारी सुपुत्र श्री कुलभूषण निवासी ढालपुर तहसील सदर जिला कुल्लू(हि0प्र0) के कब्जा से 453 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 पवन कुमार  न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 15/19 दिनांक 29.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लड़भरोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कथौन में मौजूद था तो राकेश कुमार सुपुत्र श्री बलबीर सिंह निवासी कथौन डाकघर पंजलग तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 30/19 दिनांक 29.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम खलियार विक्टोरिया ब्रिज पर मौजूद था तो  हरका बहादुर सुपुत्र श्री राम बहादुर निवासी ओखल  डूंगा डाकघर फुलवारी तहसील फुलवारी जिला ओखल डुंगा (नेपाल) हाल किरायेदार मान सिंह मकान न0 195/01 खलियार तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब बरामद की ।  उ0नि0 रमेश कुमार पुलिस चौकी  शहर  मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोकने व मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 18/19 दिनांक 29.01.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भगत राम सुपुत्र श्री बदरी दत्त निवासी विगान डाकघर जासल तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.01.19 को रेटु राम सुपुत्र श्री साधू राम निवासी बेगान तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 साहिब सिहं प्रभारी  पुलिस सहायता कक्ष तत्ता पाणी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 348 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 79,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 9200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                       

 

 

 

 

 

 

 

Tuesday, January 29, 2019

CRIME REPORT ON 29 JAN.


आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 29.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत  हुआ कि दिनाक 29.01.19 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम तलयाहड़ में मौजूद था तो गांडी न0 (एच0पी033डी0-0204) की तलाशी करने पर ललित कुमार सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी डहणू डाकघर सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतलें  अंग्रेजी शराब की बरामद की ।  उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 13/19 दिनांक 28.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स0उ0नि0 कमलेश सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो कुलदीप सिंह सुपुत्र श्री धर्म चन्द निवासी बल्हजोली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब की  बरामद की हैं । स0उ0नि0 कमलेश सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 12/19 दिनांक 28.01.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भैरों राम सुपुत्र श्री भोज राज निवासी महरोट डाकघऱ सेगली तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.01.19 को खेम राज सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी महरोट डाकघर सेगली तहसील चच्चोट जिला मण्डी  व उसकी पत्नी  कृष्णा देवी ने शिकायतकतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 09/19 दिनांक 28.0.19 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मुकेश कुमार सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी  चरखड़ी तहसील निहरी जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.01.19 को केहर  सिंह सुपुत्र श्री बेली राम निवासी चरखड़ी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच  किया व जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी  मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं

 

3        अभियोग संख्या 27/19 दिनांक 28.01.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री तारापति निवासी धार डाकघर रिवालसर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.01.19 को पंकज सुपुत्र श्री विशन दास ने शिकायतकर्ता का रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 28/19 दिनांक  28.01.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मा0मु0आ0 राम लाल न0 142 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बग्गी में मौजूद था तो पाया कि  निहाल सिंह सुपुत्र श्री तेज सिंह निवासी समीह जिला मण्डी ने  सड़क के बीचों बीच सब्जी की रेडही लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मा0मु0आ0 राम लाल न0 142 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 19/19 दिनांक 28.01.19 अधीन धारा 279 भा0द0स0  व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विकास ठाकुर सुपुत्र श्री सोहन सिंह ठाकुर  निवासी तरयाम्बला डाकघर लौगणी तहसील धर्मपुर  जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.01.19 को जब यह गाड़ी  न0 (एच0पी028-6037) से जा रहा था तो  कलखर के पास एक कार न0( एच0पी0 33 एफ0- 8500 ) तेज रफ्तारी से आय़ा और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी ।मु0आ0 विजय कुमार न0 866  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 310 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 51,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  21 चालान व  2100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                  

 

Monday, January 28, 2019

Crime Report on 28 Jan

मारपीट करने का मामला
 

अभियोग  संख्या 9/19 दिनांक 28.01.19 अधीन धारा 341,504,506 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  मुकेश कुमार सपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी गाँव चरखडी, डाकघर प्रेसी, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.01.19  समय 10.30 बजे शाम जब यह चरखडी बाजार गया हुआ था तो केहर सिहं सपुत्र श्री बेली राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. सरोज कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग  संख्या 11/19 दिनांक 27.01.19 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अधीन  पुलिस थाना  गोहर जिला मण्डी में  स.उ.नि. नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी  थाना गोहर के रुक्का पर पर पंजीकृत थाना हुआ जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम गनई चौक में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर नंद लाल सुपुत्र श्री थागु राम निवासी भदराणु डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट, जिला मण्डी के कब्जा से चार बौतलें अवैध शराब की बरामद की ।

चालान

 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  94 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं        से 15,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800/- रुपये जुर्माना बसूल किया  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7500 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                                                                

Sunday, January 27, 2019

Crime Report on 27 Jan

मारपीट करने के मामले 

1.      अभियोग  संख्या 16/19 दिनांक 26.01.19 अधीन धारा 341,323,506 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  पींकू राम सपुत्र श्री जगत राम निवासी गाँव शाटीधार, डाकघर सराहन, तहसील करसोग, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.19  जब यह शारल जा रहा था तो शारल के नजदीक प्यारे लाल सपुत्र श्री नीखी राम निवासी शारल, डाकघर तेवन, तहसील करसोग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. बृज लाल  अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.      अभियोग  संख्या 27/19 दिनांक 26.01.19 अधीन धारा 323,504,506 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता अमिता पुत्री श्री शिशु कुमार निवासी गांव चेला, डाकघर सेहली, तहसील कोटली जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.19  जब यह घर पर थी तो तारा चन्द निवासी गांव चेला, डाकघर सेहली, तहसील कोटली जिला मण्डी  ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व गाली गलौच की । प्रभारी पुलिस चौकी कोटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.      अभियोग  संख्या 28/19 दिनांक 26.01.19 अधीन धारा 323,504,506 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता तारा चन्द सपुत्र श्री अच्छर सिंह निवासी गांव चेला, डाकघर सेहली, तहसील कोटली जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.19  अमिता पुत्री श्री शिशु कुमार निवासी गांव चेला, डाकघर सेहली, तहसील कोटली जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व गाली गलौच की । प्रभारी पुलिस चौकी कोटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

            चालान

     मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  201चालान व  उल्लंघनकर्ताओं       से 36,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान व 1200/- रुपये          जुर्माना बसूल किया  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 11, 900 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                                                                

Friday, January 25, 2019

Crime Report on 25 Jan

मारपीट करने के मामले 

1.      अभियोग  संख्या 16/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 341,323,506, 34 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  रुकशाना पत्नी श्री सरवेर हुशेन निवासी गाँव  डिनक, डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.19  को रासिदा वीवी , ताहिर, डोगरा व रफ़िक ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.      अभियोग  संख्या 18/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 341,323,504,506, 147,149 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  अनिल कुमार सपुत्र श्री जीत राम निवासी कंडयाह, डाकघर जुगाहन, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.19  को चंदन, भानू, मोहित, विशाल, गोलू व शुभम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 23/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु.आ. रोशन लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.1.2019 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व यातायात चैकिंग पर मुकाम   गुटकर  में मौजूद था तो पाया कि  कर्म सिंह सपुत्र श्री बीरु राम निवासी गाँव कोना, डाकघर  नानकपुर, तहसील कालका , थाना मदावल, जिला पंचकूला, हरियाणा ने सडक के साथ टेटी वीयर की अस्थाई दुकान खोल ली है, जिससे आम जन के लिए  सडक में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मु.आ. रोशन लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग  संख्या 14/19 दिनांक 25.01.19 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  परमानंद सपुत्र श्री तुला राम , निवासी गाँव  घलोग, डाकघर कौ,  तहसील करसोग, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.01.19  समय करीब 8.30 बजे प्रात:  शिकायतकर्ता का बेटा जितेन्द्र कुमार लालग स्कूल जीप नं. एच.पी. 30-3943 में गया था जिसे राज कुमार चला रहा था परन्तु जब  जीप लालग के पास पहुँची तो चालक की तेज़ रफ़तारी व लापरवाही के कारण जितेन्द्र कुमार गाड़ी से गिर गया जिस कारण से जितेन्द्र कुमार को चोटें आई है । मु.आ. छज्जु राम अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

            चालान

     मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  298 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं      से 48,000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 500/- रुपये जुर्माना    बसूल किया  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 19, 500 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

Thursday, January 24, 2019

Crime Report on 24 Jan

मारपीट करने का मामला

1.      अभियोग  संख्या 13/19 दिनांक 23.01.19 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता राजेश कुमार सपुत्र श्री भगत राम निवासी गाँव , डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.01.19 समय करीब 6.30 बजे शाम को जब यह मण्डी से घर कार नं. एच.पी. 30-5227 में आ रहा था तो मुकाम बखरोट में चेतन कुमार व अन्य दो लोगों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु0आ0 छज्जू राम अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.      अभियोग संख्या 24/19 दिनांक 23.01.2019 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सपुत्र  श्री भीम सिंह गांव बाग डाकघर गरौडू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह मैक्स लाईफ इन्सोरैन्स में बतौर सहायक प्रबन्धक कार्यरत है । दिनांक 22.01.2019 को यह अपने कार्यलय के कर्मचारियों अजय कुमार ,प्रवीण कुमार, सन्तोष कुमार व शशी शर्मा के शाथ होटल रिवर बैंक में शशी की बर्थ-डे पार्टी बना रहे थे,  फिर  अचानक शशी शर्मा के दोस्तों ने शिकायतकर्ता को गले से पकड़ा पीटना शुरु कर दिया । मु.आ. मु0 आ0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.      अभियोग  संख्या 15/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 341,323,506, 34 भा.दं.सं.  पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता रासिदा वीवी पत्नी श्री मोहम्मद रफि निवासी डिनक, डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.19 समय करीब 10.15 बजे प्रात:  मजिदना वीवी व सीमा निवासी डिनक ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

          महिला की लज्जा भंग करने का मामला

अभियोग  संख्या 14/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 354 (ए) भा.दं.सं.  पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में  एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.19 समय करीब 6  बजे शाम शैलेश ठाकुर निवासी भोजपुर ने शिकायतकर्ता की लज्जा भंग की थी । स.उ.नि. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

          लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 22/19 दिनांक 23.01.19 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु.आ. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.1.2019 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम   धौंधी नागचला  में मौजूद था तो पाया कि  प्रेम सिंह सपुत्र जय राम निवासी गाँव व डाकघर सधनपुर, तहसील आमला, थाना अलीगंज जिला बरेली उतरप्रदेश ने सडक पर चाट की रेहडी लगा रखी थी, जिससे आम जन के लिए  सडक में बाधा उत्पन्न हो रही थी  ।  मु.आ. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

            चालान

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  245 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं      से          36,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल   किया  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7100 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

Tuesday, January 22, 2019

CRIME REPORT ON 22 JAN.


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 13/19 दिनांक 21.01.19 अधीन धारा 20,21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर की के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  नलवाड़ खड़ड् सुन्दरनगर के पास मौजूद था तो रवि ठाकुर सुपुत्र श्री राजिन्द्र सिंह निवासी बनाली डाकघर सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 28 साल व निखल शर्मा  सुपुत्र श्री संजीव शर्मा निवासी गली न0 -110 कुनालग गली डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 24 साल के कब्जा से 4.1 ग्रांम हैरोइन बरामद की।मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 15/19 दिनांक 21.01.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रोमिला देवी पत्नी श्री बलबन्त सिंह निवासी छतर डाकघर नरोला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.19 को  संजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 14/19 दिनांक 21.01.19 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री बदरीनाथ निवासी  सुलपुर डाकघर भांवला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.19 को कश्मीर शर्मा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 264 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 44,900/-रुपये  जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  9 चालान व 900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व  14,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                                  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Monday, January 21, 2019

Crime Report on 21 Jan

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 21/19 दिनांक 20.0.19 अधीन धारा 341, 323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रमा देवी पत्नी स्व0 श्री सरन सिंह निवासी भटवाड़ डाकघर सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.01.19 को जनता देवी ने शिकायतकर्ता के लड़के को रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। महिला उ0नि0(प्रो0) सुषमा अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 20/19 दिनांक 20.01.10 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायतकर्ता श्री दीप सिंह निवासी छिपणु डाकघर लोअर बिजनी जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.19 तो  गाडी न0 (एच0पी001एम0-3066) के ड्राईवर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 सचिन कुमार न0 887 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या13/19 दिनांक 20.01.19 दिनांक 341,504,506भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रेमी देवी पत्नी श्रीमति हेम चन्द निवासी घरवासड़ा डाकघर  व तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.19 को कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री सुन्दर राम निवासी घरवासडा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तता जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 चमन लाल न0 28 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 11/19 दिनांक 21.01.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लीला विलास सुपुत्र श्री पदम सिंह निवासी कासन डाकघर साईगलू तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.19 को सन्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

1        अभियोग संख्या 22/19 दिनांक 20.01.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बलजिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री गुरमीत सिंह निवासी पडडल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.01.19 को जब शिकायतकर्ता के दादा  दया सिंह सुपुत्र श्री जगत सिंह घर को वापिस आ रहे थे तो  एक कार न0 (एच0पी033ई0-0775)  जिसे राजेश कुमार सुपुत्र  श्री दुर्गा दास यादव निवासी मजैली डाकघर रियूर तहसील थाना बल्ह जिला मण्डी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता के दादा जी को टककर मार दी जिस कारण  उन्हें चोटें आई हैं ।  स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 10/2019 दिनांक 21.01.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला में शिकायतकर्ता श्रीमति सेमी देवी पत्नी श्री दुर्गा निवासी सलाह नाला डाकघर थलौट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.19 को  जब शिकायतकर्ता वापिस अपने घर जा रहा था तो  थलौट के पास एक ट्रक न0 (एच0पी049ए0-3903) तेज रफ्तारी से आय़ा और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट जिला मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 ले  भागने व भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 11/19 दिनांक 20.01.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.19 को शिकायतकर्ता की बेटी  किसी कार्य हेतू गई थी परन्तु घर वापस न आई है , शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बेटी को भगा ले गया है । स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 158 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 30,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन  अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान किये गये व 53,800/- रुपये जुर्माना बसुल किया है ।               

Sunday, January 20, 2019

CRIME REPORT ON 20 JAN.

                            

 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 07/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जैदेवी में मौजूद था तो पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री परश राम निवासी बोदल डाकघर जैदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 4000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 19/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार पुत्र नरोतम गांव तबेला सकोर डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ जिसने शिकायत करी है कि दिनांक 19.1.19 राजू व दीपू  शिकायतकर्ता से  साथ मारपीट शुरु कर दी तथा जब यह अपने घर जाने लगा तो उन्होनें रास्ता रोका व गाली गलौच करना शुरु कर दी । महिला उ0नि0 (प्रो0) सुष्मा कपूर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 12/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 325,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रजिन्द्र कुमार सुपुत्र स्व0 श्री लश्करी राम निवासी लुकाणु डाकघर खलारडू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.01.19 को जब शिकायतकर्ता सरकाघाट बस स्टैण्ड पर मौजूद था तो  सोनी बस के ड्राईवर व कन्डक्टर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 08/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.19 को शिकायतकर्ता की बहन का बेटा स्कूल के लिये गया था परन्तु घर वापिस न आया जिसे शिकायतकर्ता व उसकी बहन ने अपनी रिश्तेदारी में सभी जगह ढूंढा परन्तु कहीं दस्तेआव न हुआ तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बहन के बेटे को भगा ले गया है ।  स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 10/19 दिनांक 20.01.19अधीन धारा 279,304(ए0)भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भगत राम सुपुत्र श्री मनीराम निवासी खुढली डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.01.19 को गोविन्द राम सुपुत्र श्री जीणु राम निवासी बगौड़ डाकघर महोग तहसील करसोग जिला मण्डी कार न0(एच0पी030-246) पर करसोग से महोग की ओर आ रहा था तो स्थान महोग के पास गोविन्द राम ने तेज गति के कारण उपरोक्त कार पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण कार रोड़ से नीचे चली गई तथा कार ड्राईवर गोविन्द राम की आई0जी0एम0सी0 शिमला मे मृत्यु हो गई। मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 337 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 48000/ रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व  1000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                                            

                                                                                               

 

 

 

Saturday, January 19, 2019

CRIME REPORT ON 19 JAN.


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 06/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेकचन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम धनोटू एन0एच0 -21 पर मौजूद था तो बोल्वो बस न0 (एच0आर0-38-बाई0-8242) की तलाशी करने पर  अरुण ठाकुर सुपुत्र श्री घनश्याम निवासी खयूरी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी उम्र 21 साल व प्रयाग गुप्ता सुपुत्र श्री रुप लाल गुप्ता निवासी बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी उम्र 24 साल के कब्जा से 59.48 ग्राम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/19 दिनांक 18.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पायरी में मौजूद था तो कांशी राम सुपुत्र श्री कनौरा राम निवासी बैहल जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से 4500 मि0ली0 अबैध शराब बरामद की ।उ0नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  रास्ता रोककर मारपीट करने व  जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोगसंख्या 17/19 दिनांक 18.01.19 अधीन धारा 341, 323, 147, 504,506भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी शिकायतकर्ता श्रीमति तारा देवी पत्नी श्री सोहन लाल निवासी धार डाकघर रिवालसर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.01.19 को देवी सिंह, बन्ती, सुख राम, पार्वती देवी गीता देवी, सत्या देवी, गंगा राम, मीना व सरला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार व मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 18/1 दिनांक 18.01.19 अधीन धारा 452, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी कुन्ता देवी सुपुत्री श्री गुज्जा राम निवासी जलेह डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.19 को कौशल्या देवी पत्नी श्री कन्हैया राम निवासी जलेह डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके उसके साथ मारपीट की। महिला उ0नि0 (प्रो0) सिंम्पल चौहान अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 19/19 दिनांक19.01.19 अधीन धारा 279, 337, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण यादव निवासी मधुकर चाक तहसील विहारीगंज जिला मध्येपुरा( विहार) बर्तमान मे बतौर किरायेदार नागचला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मोटरसाईकिल न0 (एच0पी082-2421)  ने शिकायतकर्ता के एक श्रमिक विद्या नन्द शाह को टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौका पर ही मृत्यु हो गई । उ0नि0 नोख राम  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या न0 18/19 दिनांक 19-01-19 अधीन धारा 283 भा0द0सं0  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0 आ0 निर्मल सिंह न0 45 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो पाया कि तुलसी राम पुत्र स्व0श्री खीमा राम निवासी गांव बटोली डा0 नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी(हि0प्र0) ने सड़क पर रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही है । मु0 आ0 निर्मल सिंह न 45  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्होड़ मामले का अन्वेषण कर रहे है।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम  के अन्तर्गत 185 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से 30,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  4 चालान व 400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2  चालान व  12,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                         

Friday, January 18, 2019

Crime Report on 19 Jan

एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला

अभियोग  संख्या 11/19 दिनांक 17.01.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम व 187 मोटर वाहन अधिनियम  पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 867 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम बान्दी नजद गलू में मौजूद था तो  मोटरसाईकिल न0 (एच0पी083-5643) की तलाशी करने पर करण सूद सुपुत्र श्री संजय सूद निवासी ज्वालाजी जिला कांगड़ा (हि0प्र0) उम्र 22 साल के कब्जा से 1 किलो 121 ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 867 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 07/19 दिनांक 17.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  स0उ0नि0नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी गोहर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम   घरवासडा में मौजूद था तो  देवकु देवी पत्नी श्री गंगा राम निवासी घरवासड़ा डाकघर व तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  ले भागने व भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 14/19 दिनांक 18.01.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.19 को शिकायतकर्ता का नाबालिग बेटा स्कूल के लिये गया था  परन्तु घर बापिस न आया । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं अपराध समीक्षा बैठक :-

 

 आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री पुनीत रघु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी , श्री कर्ण सिंह गुलेरिया, हि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मण्डी , श्री मदन काँत शर्मा एस0डी0पी0ओ0 पधरश्री तरणजीत सिहं,  हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर, श्री अरुण मोदी एस0डी0पी0ओ0 करसोग,  श्री अनिल कुमार पटियाल उप.पुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारीमुख्यालिपिक,  सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी  सहित मण्डी पुलिस के लगभग 61 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया । 

                        बैठक के आरम्भ में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी  ने सभी पर्यावेक्षक अधिकारियों व थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के आदेश दिये ताकि  युवा पीढ़ी को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके व लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें ।

                        बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की । अधोहस्ताक्षरी ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को आदेश दिये की बाहरी राज्यों से आए मजदूरों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें व उनका पूरा रिकार्ड तैयार करें । ज्यादा बर्फबारी वाली जगहों पर पर्यटकों को जाने से रोकें व  उस क्षेत्र के बारे भी पर्यटकों  को अवगत करवायें ।                                                                       

                            अधोहस्ताक्षरी द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकरशराब पीकर गाडी चलाने वालों, overloading, over speed से गाडी गाडी चलाते हुए मोबाईल फोन को प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने व गाडी के चालक का ड्राईविंग लाईसैंस रद्द करवाने के भी आदेश दिये । 

नोट-  इस महीने के तीसरे रविवार को ( दिनाँक 20.01.2019 ) पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के   रुप में मनाया जाएगा जिसके अन्तर्गत इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम निम्नलिखित पुलिस थानों में लोगों की शिकायतें/समस्याएं सुनेंगे व मौके पर उनका निपटरा नियमानुसार करेंगे। 

 

पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

 

क्रम.सं.

अधिकारी का नाम

पुलिस थाना

श्री पुनीत रघु, हि.पु.से. अति.पुलिस अधीक्षक मण्डी

सदर

श्री कर्ण सिंह गुलेरिया, हि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)मण्डी

गोहर

श्री मदन काँत शर्मा , हि.पु.से. उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर

औट

श्री तरणजीत सिहं,  हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर

बल्ह

श्री चन्द्रपाल सिंह, हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट

सरकाघाट

श्री अरुण मोदी, हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग

करसोग

 

 

            चालान

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  233 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं      से          56,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना बसूल   किया  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 8000 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।