1. छेड़छाड़ व अनुसूचित जाति एवम् जनजाति अधिनियम का मामला-
1. अभियोग सँख्या 86/17 दिनांक 10.08.17 अधीन धारा 354ए (1), 323 भा0 द0 सं0 व 3 (1) अनुसूचित जाति एवम् जनजाति अधिनियम के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-08-17 को जब वह अपने खेत में घास काट रही थी तो वहां पर एक व्यक्ति आया तथा इसके साथ छेड़छाड़ की व उसे जाति सूचक शब्द कहे, इसके चिल्लाने पर जब इसका रिश्तेदार इसे बचाने आया तो उस व्यक्ति ने इसके रिश्तेदार के साथ मारपीट की । उ0 नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. रास्ता रोककर मारपीट का मामला-
1. अभियोग सँख्या 146/17 दिनांक 10.08.17 अधीन धारा 341, 323 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्णा कुमारी पत्नी गोविन्द सिंह निवासी गांव पटयाला डा0 सेहली त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 09.00 बजे सुबह जब यह घर में काम कर रही थी तो इसका पति वहां आया व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. आबकारी अधिनियम के मामले-
1. अभियोग सँख्या 212/17 दिनांक 09.08.17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर में निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-08-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ रिहणी धार में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर पुर्ण चन्द सुपुत्र चेत राम निवासी गांव किपर डा0 मझवाड़ त0 सदर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 4000 मि0ली0 देशी शराब बरामद हुई । निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 07/17 दिनांक 09.08.17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जंजैहली में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-08-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ थुनाग में गश्त एवम् यातायात चैकिंग डियूटी पर मौजूद था तो एक व्यक्ति प्लास्टिक बैग लेकर थुनाग बाजार की ओर से आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगा जिसे काबू करके पूछताछ कि तो उसने अपना नाम मेघनाथ सुपुत्र माया राम निवासी थाचधार डा0 लम्बाथाच त0 थुनाग जिला मण्डी बतलाया जिसके प्लास्टिक बैग की तलाशी ली तो उसमें 12 बोतले देशी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 260 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 41,400/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 04 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 500/- रुपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान व 7100/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment