Tuesday, August 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 AUG.

1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः- 

1.         अभियोग सँख्या 86/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.08.17 को समय करीब 03.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ तनेहड में गश्त कर रहे थे तो उसी समय एक गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि प्रभाकर सुपुत्र स्व. जय राम निवासी गाँव व डा0 तनेहङ अपनी करयाने की दुकान में चरस बेचने का धंधा करता है जिस सुचना पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 112 ग्राम चरस बरामद हुई। प्रभाकर को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरक्षी सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सङक दुर्घटना का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 233/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी अनिल कुमार अन्वेषणआधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 28-08-17 को समय करीब 11.00 बजे दिन थाना में सुचना प्राप्त हुई कि श्रृंगार होटल केपास सङक दुर्घटना हुई है जिस पर यह मौका का रवाना हुआ मौका पर हालात तस्दीक करने पर पाया गया कि स्कुटर न0 एच0पी0 33-1569 व आटो न0 एच0पी0 65-4982 पण्डोह की तरफ जा रहे थे तथा आटो चालक ने स्कुटर चालक को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण स्कुटर चालक को चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, अन्वेषणआधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 93/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 279 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी भव देव अन्वेषणआधिकारी थाना औट जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 28-08-17 को टिप्पर न0 एच0पी0 66-5574 सोमनाचणी की तरफ जा रहा था उसके पीछे एक जीप न0 एच0पी0 65-4032 भी जा रही थी उसी समय एक टिप्पर न0 एच0पी0  सोमनाचणी से थाची की तरफ आया व टिप्पर न0 एच0पी0 66-5574 का चालक उस टिप्पर को पास देने के लिये अपने टिप्पर को पीछे कर रहा था उसी समय जीप चालक ने अपनी जीप से उपरोक्त टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी। मुख्य आरक्षी भव देव , अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी वालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के बाराः

आज दिनाक 29.08.2017 को मण्डी जिला पुलिस भर्ती के लिये तहसील चच्योट व औट के कुल 1733 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतू तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह में बुलाया गया था जिसमें से कुल 1531 उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतू उपस्थित हुए जिनमें से 1138 उम्मीदवार उतीर्ण हुए व 393 उम्मीदवार अनुतीर्ण हुए है ।


4 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 306 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 40,600/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 29 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2900/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

No comments:

Post a Comment