Saturday, August 5, 2017

CRIME REPORT ON 05 AUG.


1.व्यपहरण का मामला-

1.         अभियोग संख्या 68/17 दिनांक 05.08.17 अधीन धारा 363, 366 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर में  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि एक लड़का शिकयतकर्ता की बेटी को शादी करने की नीयत से भगा ले गया है ।स0उ0नि0 सुकेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.सड़क हादसे के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 67/17 दिनांक 04.08.17 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर में  मु0आ0 अमृत लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03-04-17 को समय करीब 09.30 बजे रात एक सड़क दुर्घटना कीसूचना थाना पर प्राप्त हुई जिस पर यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मौका पर पंहुचा तो दौराने निरीक्षण एक ट्रक नं0 एच0पी0 38-3235 ढाबन से पालमपुर की और जा रहा था तो जब उपरोक्त ट्रक मथान्युल के पास पंहुचा तो ट्रक चालक उपरोक्त ट्रक के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा  व ट्रक सड़क से 50 फीट नीचे गिर गया जिससे ट्रक चालक को चोटें आई हैं । मु0आ0 अमृत लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 2.        अभियोग संख्या 179/17 दिनांक 04.08.17 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता रिवानी सुपुत्री सुरेन्द्र कुमार निवासी हुक्कल डा0 लौगंणी त0 सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-08-17 को समय करीब 03.40 बजे दिन जब यह सरकाघाट बाजार से बस स्टैण्ड सकाघाट जा रही थी तो एक पिकअप गाड़ी आगे से आई ओर इसे टक्कर मार दी व इसके पांव की उगंलियों को भी कुचल दिया तथा पिकअप चालक गाड़ी सहित मौका से भाग गया ।स0उ0नि0 त्रिलोक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 3.        अभियोग संख्या 06/17 दिनांक 05.08.17 अधीन धारा 279, 337, 304ए भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता कुमार सिंह सुपुत्र मान चन्द निवासी झरेहड़ डा0 बिहनी त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 08.00 बजे सुबह यह राणाबाग नजदीक छतरी में खड़ा था तो उस समय गाड़ी नं0 एच0पी0 65-2335 जिसे कपूर सिंह चला रहा था आई व पदम सिंह ने हाथ देकर गाड़ी को रूकवाना चाहा तो उसी समय उपरोक्त गाड़ी सड़क से नीचे 240 फीट नीच खाई में गिर गई जिससे इसमे बेठै किशोरी लाल सुपुत्र बुधि सिंह निवासी गांव बैठवा डा0 बिहनी त0 थुनाग जिला मण्डी व उम्र 44 वर्ष व महेश कुमार सुपुत्र संगत राम निवासी गांव थुहा डा0बिहनी त0 थुनाग जिला मण्डी व उम्र 42 वर्ष की मौका पर ही मृत्यु हो गई व चालक कपूर सिंह व पदम सिंह इस घटना में घायल हो गये जिन्हें नागरिक अस्पताल आनी में बराये इलाज ले जाया गया हैं । स0उ0नि0 झाबे राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 110/17 दिनाक 04.08.2017 अधीन धारा 341, 323, 147, 149, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देश राज सुपुत्र मुरारी लाल निवासी सैंज त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03-08-17 को यह अपने दोस्त ओम प्रकाश के साथ मोवीसेरी से अपने घर सैंज जा रहा था तो समय करीब 07.30 बजे रात जब यह सकोहर पंहुचे तो चेतन ठाकुर और उसका दोस्त वहां आया व इनका रास्ता रोककर इनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 हेम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 210/17 दिनाक 04.08.2017 अधीन धारा 341, 323, 324 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शिवम कुमार सुपुत्र तिलक राज निवासी  मकान नं0 267/12 राम नगर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-08-17 को समय करीब 02.30 बजे दिन जब यह अपने घर तनहेड़ा मुहल्ला जा रहा था तो रोहिन ने इसका रास्ता रोक लिया ओर मारपीट शुरू कर दी तथा रोहिन ने कांच का गिलास ऊठाकर इसकी छाती पर मार दिया जिससे इसे चोटें आई हैं । मु0आ0 संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 111/17 दिनांक 05.8.17 अधीन धारा 39 (1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना गोहर में निरीक्षक चान्द किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-08-17 को समय करीब 10.15 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ रठैणी में गश्त पर मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर गोहर से काण्ढा जा रही कार नं0 एच0पी058-5841 को रोककर चैक किया तो इसके चालक संजय कुमार सुपुत्र डोला राम निवासी सलोग डा0 बस्सी त0 चच्योट जिला मण्डी के कब्जे से 90,000 मि0ली0 अंग्रेजी शराब बरामद की । निरीक्षक चान्द किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 282 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 33,400/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 27 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2700/- रुपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान व 4500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

 


No comments:

Post a Comment