Wednesday, August 30, 2017

CRIME REPORT ON 30 AUG.


1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

 

1.         अभियोग सँख्या 208/17 दिनांक 30.08.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.08.17 को समय करीब 11.55 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नेर चौक में अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नाकाबंन्दी /गश्त डियुटी पर थे तो एक प्राईवेट वोल्बो बस न0 ए0 आर0 01-जे0 5140 जो मण्डी की तरफ से आ रही थी  इसको चैकींग के लिये रोका तो शेख जमिरुदीन सुपुत्र शेख दुलारा निवासी 36 ई0 अगा मंहेन्दी सट्रीट तहसील व पुलिस शटेशन तलतला बैस्ट बंगाल व श्री मति शरीन अली सुपुत्री सयाद असगर अली निवासी गली न0 8 अवदुल लतिफ सट्रीट कलकता बैस्ट  बंगाल  के कब्जा से 7.50 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनो अरोपीयो को  इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरक्षी टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.दहेज उत्पीड़न का मामला:-

1.         अभियोग संख्या 173/17 दिनाँक 29.08.2017 अधीन धारा 498 (), भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में एक  महिला शिकायतकर्ता निवासी कनैड की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी शादी एक व्यक्ति मनोज कुमार के साथ वर्ष 2005 में हुई थी शादी के बाद से लगातार  इसका जेठ इसे  मानसिक व शारीरिक रुप से तंग करता है । सहायक उप निरीक्षक बृज लाल , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3 . रास्ता रोककर, छेड़छाड़ व गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 204/17 दिनांक 29.08.2017 अधीन धारा 341, 323, भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण कुमार  सुपुत्र श्री बसाखु राम  निवासी गाँव सयाँह डा0 लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.08.2017 को समय करीब 11.00 बजे यह अपने घर जा रहा था तो ब्रेस्तु राम ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है। स0 उ0 नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.   अभियोग सँख्या 205/17 दिनांक 29.08.2017 अधीन धारा 451,354, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला शिकायतकर्ता निवासी गाँव मन्दिर टाण्डा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.08.2017 को समय करीब 10.30 बजे यह अपने घर के आँगन मे मौजुद थी तो शिव  कुनार ने इसको छाती व  कपड़ो से पकड़ा व इसकी पत्नी ने भी इसके आँगन में आकर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है । स0 उ0 नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 275 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 39,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 55 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 5500/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment