Monday, August 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 AUG.

1. मादक पदार्थ अधिनियम के मामलेः-

1.         अभियोग सँख्या 92/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 20,29/61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी मे उप निरिक्षक लाल सिंह थाना प्रभारी औट के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27-08-17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ पुलिस थाना के गेट के पास नाकाबन्दी व यातायात चैंकिग डयुटी पर मौजुद थे तो समय करीब 10.00 बजे रात एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 21 बी-3734 कुल्लु की तरफ से आया जिसे रोककर चैक किया तो मोटरसाईकिल में सफर कर रहे शुभम ठाकुर सुपुत्र ओंकार सिंह निवासी गाँव झबोला तहसील झण्डुता जिला बिलासपुर व शिवांग चौधरी सुपुत्र अजय कुमार निवासी म0न0 127 सेरी वेहर डा0 खोखन तहसील भुन्तर जिला कुल्लु के कब्जा से 98 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक लाल सिंह थाना प्रभारी औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 201/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मे निरिक्षक संजीव सूद  थाना प्रभारी बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27-08-17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ स्याँह में गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना मिली की भगत राम सुपुत्र लोभी राम निवासी गाँव स्याँह डा 0 ढाबण तहसील बल्ह अपने घर में चरस बेचने का धंधा करता है जिस पर इसके घर की तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उसके कब्जा से 54 ग्राम चरस बरामद हुई  है। निरीक्षक संजीव सूद  थाना प्रभारी बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग सँख्या 155/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 15-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28-08-17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के समय करीब 1.30 बजे दिन स्युरी मन्दिर के पास गश्त पर थे तो उसी समय एक व्यक्ति छपरोट की तरफ से पैदल एक बैग हाथ में लेकर आ रहा था जब उस व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखा तो भागने की कोशिश करने लगा जिसे काबु किया तो पर उसने अपना नाम नवीन कुमार सुपुत्र राजकुमार निवासी द्रमण डा0 अवांह तहसील भटियात जिला चम्बा बतलाया। बैग की तलाशी के दौरान उसके कब्जा से 215 ग्राम भुक्की बरामद हुई है। मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 232/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में  उप निरीक्षक मनोज कुमार के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28-08-17 को समय करीब 1.30 बजे दिन जब यह आवकारी एंव कराधान निरीक्षक शैलजा के साथ मौजुद थे तो यशपाल सुपुत्र मुरारी लाल निवासी म0न0 157/2 पुरानी मण्डी के कब्जा से 9000 मिलीलिटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. गृह अतिचार, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 202/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 341,323 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता खिमी देवी पत्नी विद्या सागर निवासी भवात तहसील सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि  दिनांक 27-08-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह अपने घर की तरफ जा रही थी तो हरमेनद्र सिंह बविता , मोहन व शेखर निवासी भवात ने इसका रास्ता रोककर इसके  साथ गाली गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। । स0उ0नि0 बोध राज,  प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अभियोग सँख्या 203/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 341,323 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता माया देवी पत्नी मोहन सिंह निवासी भवात तहसील सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि  दिनांक 27-08-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह अपनी बहु के साथ  घर की तरफ जा रही थी तो खिमी देवी व उसकी बेटी मोनीका निवासी भवात ने इनका रास्ता रोककर इसके  साथ गाली गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। । स0उ0नि0 बोध राज,  प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग सँख्या 86/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता विनोद कुमार सुपुत्र सतरगर निवासी गाँव मोखरु डा0 सन्धोल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-08-17 को समय करीब 10.45 बजे दिन जब यह अपने मोटरसाईकिल पर घर जा रहा था तो अशोक कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके  साथ मारपीट की है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 177 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 21,400/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 22 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2200/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है। तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 18,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है

 

   

No comments:

Post a Comment