1.रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-
1.अभियोग सँख्या 88/17 दिनांक 16.08.17 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जोगेश्वरी पत्नी श्री देवेन्द्र कुमार निवासी गांव व डा0 नगवाँई तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 16.08.2017 को समय करीब 11.15 बजे दिन कमला देवी तथा उसकी दो बहुँयें इसके आँगन में आई तथा इसके साथ गाली गलौच किया तथा चुन्नी लाल व चेत राम भी वहाँ पर आये और इसके तथा इसके बेटे के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। महिला स0 उ0 नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2.अभियोग सँख्या 154/17 दिनांक 16.08.17 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लौहकु राम सुपुत्र श्री सन्त निवासी गांव चनोल डा0 तलेली तहसील सुन्द्रनगर जिला मण्डी शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15-08-17 को समय करीब 08.30 बजे रात प्रेम सिंह ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। स0 उ0 नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. सड़क हादसे का मामलाः-
1.अभियोग सँख्या 155/17 दिनांक 16.08.2017 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रकाश चन्द सुपुत्र चेत राम निवासी गाँव भुवाणा डा0 जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.08.2017 को समय करीब 09.30 बजे प्रातः यह ख्याली मोङ के पास खडा था तो उसी समय एक जीप न0 पी0बी0 22 के 1974 का चालक बिलासपुर की तरफ से तेज गति से आया व जीप सहित सङक से नीचे गिर गया। स0 उ0 नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापङ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 189/17 दिनांक 17.08.2017 अधीन धारा 279,337,338 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.08.2017 को समय करीब 10.00 बजे रात राम लाल सुपुत्र पुर्ण चन्द निवासी गांव बडसु तहसील बल्ह जिला मण्डी नागचला में फोरलेन में अपनी स्कुटी न0 एच0पी0 33 सी 4251 को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चला रहा था जिस कारण सङक में गिर गया जिससे इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 186 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 28,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 06 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 600/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 8000/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया
No comments:
Post a Comment