Tuesday, August 15, 2017

CRIME REPORT ON 15 AUG.

1.कार्य जिससे दुसरों के जीवन या व्यक्तिगत क्षेम को संकट उत्पन्न करने का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 192/17 दिनाक 15.08.2017 अधीन धारा 336, 427 भा0 द0 सं0 व 25 Arms Act पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रोशन लाल सुपुत्र श्री भलखु राम निवासी गाँव भड्डु डा0 घरवासङा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14.08.2017 को यह अपने घर में सो रहा था तो समय करीब 02.30 बजे रात इसने घर के वाहर बन्दुक के चलने की आवाज सुनी इसने उठकर बाहर देखा तो बाहर कोई भी नहीं था। जब यह सुबह अपने कमरे को साफ कर रहा था तो इसके कमरे की खिङकी का शीशा टुटा हुआ था व गोली के छर्रे कमरे में मिले। उप निरीक्षक मनमोहन सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. गृह अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामलाः

1. अभियोग सँख्या 191/17 दिनांक 14.08.2017 अधीन धारा 452, 430, 336, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायतकर्ता रोशन लाल राणा सुपुत्र जय सिंह निवासी गाँव कुठेङ डा0 बरारता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर  दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.08.2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम अमित कुमार सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह ने इसके घर में आकर पानी की पाईप तोडी व इसे जान से मारने की धमकी दी है। उप निरीक्षक पृथी सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. रास्ता रोककर, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1.अभियोग सँख्या 188/17 दिनांक 15.08.17 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता रणजीत सिंह सुपुत्र श्री गुरवचन सिंह निवासी म0न0 255/12 रामनगर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-08-17 को समय करीब 08.30 बजे प्रातः रत्ती वाजार में एक दुकानदार व उसके बेटे ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है जिस कारण इसे चोटें आई हैं। उ0 नि0 विजय कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर  रहे है ।

4. आरक्षियों के पदों पर भर्ती के बारे में आवश्यक सुचनाः-

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षियों के पदों की भर्ती हेतु जिला मण्डी के अभ्यर्थियों की भर्ती दिनांक 24.08.2017 से 04.09.2017 तक तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह के मैदान में आयोजित की जायेगी। उम्मीदवारों को काल लैटर शीघ्र ही जारी किये जा रहे हैं । इस संदर्भ में कोई भी सुचना प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थी फोन न0 01905-223374, 94180-67631 तथा 70180-79145 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 203 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 32,200/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 05 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 500/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 1500/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया।

                                                                                                                                                                                                       

No comments:

Post a Comment