Thursday, August 31, 2017

CRIME REPORT ON 31 AUG.

 


1.सार्वजनिक मार्ग में बाधा पहुँचाने के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 78/17 दिनांक 30.08.2017 अधीन धारा 283 भा000 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी रुप लाल 
अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.08.2017 को मुकाम पधर बाजार में गश्त पर था
 तो हरी सिंह सुपुत्र भादर सिंह निवासी गाँव कटीपरी डा0 व तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 ने बाजार में रेत बजरी का ढेर सङक
 में रखा था जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों के आगमन व आम जनता की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मुख्य आरक्षी रुप लाल 
अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग सँख्या 79/17 दिनांक 30.08.2017 अधीन धारा 283 भा000 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी रुप लाल 
अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.08.2017 को मुकाम पधर बाजार में गश्त पर
 था तो वीरी सिंह सुपुत्र श्री सिद्धु राम निवासी कटिपरी डा0 पधर जिला मण्डी ने मेन बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर सब्जियाँ बेचने के 
लिये रखी थी जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों के आगमन व आम जनता की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मुख्य आरक्षी रुप लाल
 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.बलात्कार का मामलाः-

1.अभियोग सँख्या 26/17 दिनांक 31.08.17 अधीन धारा 366,376 भा0 द0 सं0 महिला पुलिस थाना मण्डी जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 12.08.2017 को यह मण्डी बाजार आई थी। मण्डी बाजार में उसे एक व्यक्ति मिला जो इसे बस में बिठाकर दिल्ली अपने क्वाटर में ले गया और दिल्ली में इसके साथ जबरदस्ती शारीरिक समबन्ध बनाये । निरीक्षक अति देवी प्रभारी महिला थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रही है।

3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 234/17 दिनांक 31.08.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उप निरीक्षक श्याम लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31.08.2017 को समय करीब 03.00 बजे दिन रंधाडा पतरौण सङक पर गश्त पर थे तो उसी समय एक गाडी न0 एच0पी0 22 टी 7159 रंधाडा से पतरौण की तरफ आई जिसे रोककर चैक किया तो गाडी से 10 पेटी ऊना न0 1, 05 पेटी ग्रीन लेवल, 02 पेटी आफिसर्ज च्वाईस, 01 पेटी रायल स्टैग तथा 02 पेटी मैक्डवैल की बरामद हुई है। उप निरीक्षक श्याम लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सङक दुर्घटना का मामलाः-

1.अभियोग सँख्या 94/17 दिनांक 30.08.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भाग चन्द निवासी राम सिंह निवासी गाँव धारा डा0 थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.08.2017 को यह गाडी न0 पी0बी010 सीक्यु 3981 को लेकर भुन्तर से थाची जा रहा था समय करीब 04.30 बजे दिन जब यह पनाला के पास पहुँचा तो उसी समय एक जीप न0 एच0पी0 34 डी 2335 का चालक थाची की तरफ से तेज रफ्तारी से आई व ढाँक से नीचे गिर गई । जिसकारण गाडी चालक बलवीर सुपुत्र भाग चन्द निवासी तेरेहान डा0 पिपलआगे तहसील भुन्तर जिला कुल्लु को चोटें आई हैं यह हादसा गाडी चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। मुख्य आरक्षी दुर्गा दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के बाराः

आज दिनाक 31.08.2017 को मण्डी जिला पुलिस भर्ती के लिये तहसील पधर व कोटली के कुल 1620 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतू तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह में बुलाया गया था जिसमें से कुल 1457 उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतू उपस्थित हुए जिनमें से 1083 उम्मीदवार उतीर्ण हुए व 374 उम्मीदवार अनुतीर्ण हुए है ।

6.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 210 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 21,500/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 79 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 8000/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 11,500 रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 



Wednesday, August 30, 2017

POLICE RECRUITMENT-2017

On the completion  of the process for the day seven, the number of qualified  and disqualified  candidates in the different events, during the physical  measurement and physical  efficiency test , were as under :

1.      Total  candidates called for PST/ PET                                      =1689

2.       Candidate called on another date allowed for today                  =01

3.       Candidate scheduled for today  for another date                        =01

4.       Total candidates who have  not reported for PST/ PET            =250

5.       Total candidates appeared at registration  stages of PST/PET  =1439

6.       Candidate reported at documentation                                       = 1439

 

SR. No.

Event

 Reported/ Arrived

 Qualified/Eligible

Disqualified

 Remained absent at Event

 Kept pending

01

 Documents

1439

1386

53

---

-----

03

Height/Chest

1386

1291

95

----

05* (MAN 9533, MAN8728,MAN 9330,MAN9305& MAN9341

04

 High Jump

1286

1132

154

----

------

05

Broad  Jump

1132

 1078

54

----

-----

06

1500 Mtrs. Race

1078

1050

28

-----

------

Summary

 

Total

Reported

 Qualified

Disqualified

 

 

 

 

1439

1050

384

 

05*

 05 candidates, who have qualified  height/chest measurement, was  kept pending  for the further events due to rain.

CRIME REPORT ON 30 AUG.


1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

 

1.         अभियोग सँख्या 208/17 दिनांक 30.08.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.08.17 को समय करीब 11.55 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नेर चौक में अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नाकाबंन्दी /गश्त डियुटी पर थे तो एक प्राईवेट वोल्बो बस न0 ए0 आर0 01-जे0 5140 जो मण्डी की तरफ से आ रही थी  इसको चैकींग के लिये रोका तो शेख जमिरुदीन सुपुत्र शेख दुलारा निवासी 36 ई0 अगा मंहेन्दी सट्रीट तहसील व पुलिस शटेशन तलतला बैस्ट बंगाल व श्री मति शरीन अली सुपुत्री सयाद असगर अली निवासी गली न0 8 अवदुल लतिफ सट्रीट कलकता बैस्ट  बंगाल  के कब्जा से 7.50 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनो अरोपीयो को  इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरक्षी टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.दहेज उत्पीड़न का मामला:-

1.         अभियोग संख्या 173/17 दिनाँक 29.08.2017 अधीन धारा 498 (), भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में एक  महिला शिकायतकर्ता निवासी कनैड की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी शादी एक व्यक्ति मनोज कुमार के साथ वर्ष 2005 में हुई थी शादी के बाद से लगातार  इसका जेठ इसे  मानसिक व शारीरिक रुप से तंग करता है । सहायक उप निरीक्षक बृज लाल , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3 . रास्ता रोककर, छेड़छाड़ व गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 204/17 दिनांक 29.08.2017 अधीन धारा 341, 323, भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण कुमार  सुपुत्र श्री बसाखु राम  निवासी गाँव सयाँह डा0 लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.08.2017 को समय करीब 11.00 बजे यह अपने घर जा रहा था तो ब्रेस्तु राम ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है। स0 उ0 नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.   अभियोग सँख्या 205/17 दिनांक 29.08.2017 अधीन धारा 451,354, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला शिकायतकर्ता निवासी गाँव मन्दिर टाण्डा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.08.2017 को समय करीब 10.30 बजे यह अपने घर के आँगन मे मौजुद थी तो शिव  कुनार ने इसको छाती व  कपड़ो से पकड़ा व इसकी पत्नी ने भी इसके आँगन में आकर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है । स0 उ0 नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 275 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 39,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 55 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 5500/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

 

 

Tuesday, August 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 AUG.

1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः- 

1.         अभियोग सँख्या 86/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.08.17 को समय करीब 03.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ तनेहड में गश्त कर रहे थे तो उसी समय एक गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि प्रभाकर सुपुत्र स्व. जय राम निवासी गाँव व डा0 तनेहङ अपनी करयाने की दुकान में चरस बेचने का धंधा करता है जिस सुचना पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 112 ग्राम चरस बरामद हुई। प्रभाकर को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरक्षी सरवण कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सङक दुर्घटना का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 233/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी अनिल कुमार अन्वेषणआधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 28-08-17 को समय करीब 11.00 बजे दिन थाना में सुचना प्राप्त हुई कि श्रृंगार होटल केपास सङक दुर्घटना हुई है जिस पर यह मौका का रवाना हुआ मौका पर हालात तस्दीक करने पर पाया गया कि स्कुटर न0 एच0पी0 33-1569 व आटो न0 एच0पी0 65-4982 पण्डोह की तरफ जा रहे थे तथा आटो चालक ने स्कुटर चालक को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण स्कुटर चालक को चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, अन्वेषणआधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 93/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 279 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी भव देव अन्वेषणआधिकारी थाना औट जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 28-08-17 को टिप्पर न0 एच0पी0 66-5574 सोमनाचणी की तरफ जा रहा था उसके पीछे एक जीप न0 एच0पी0 65-4032 भी जा रही थी उसी समय एक टिप्पर न0 एच0पी0  सोमनाचणी से थाची की तरफ आया व टिप्पर न0 एच0पी0 66-5574 का चालक उस टिप्पर को पास देने के लिये अपने टिप्पर को पीछे कर रहा था उसी समय जीप चालक ने अपनी जीप से उपरोक्त टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी। मुख्य आरक्षी भव देव , अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी वालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के बाराः

आज दिनाक 29.08.2017 को मण्डी जिला पुलिस भर्ती के लिये तहसील चच्योट व औट के कुल 1733 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतू तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह में बुलाया गया था जिसमें से कुल 1531 उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतू उपस्थित हुए जिनमें से 1138 उम्मीदवार उतीर्ण हुए व 393 उम्मीदवार अनुतीर्ण हुए है ।


4 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 306 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 40,600/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 29 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2900/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

Monday, August 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 AUG.

1. मादक पदार्थ अधिनियम के मामलेः-

1.         अभियोग सँख्या 92/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 20,29/61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी मे उप निरिक्षक लाल सिंह थाना प्रभारी औट के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27-08-17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ पुलिस थाना के गेट के पास नाकाबन्दी व यातायात चैंकिग डयुटी पर मौजुद थे तो समय करीब 10.00 बजे रात एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 21 बी-3734 कुल्लु की तरफ से आया जिसे रोककर चैक किया तो मोटरसाईकिल में सफर कर रहे शुभम ठाकुर सुपुत्र ओंकार सिंह निवासी गाँव झबोला तहसील झण्डुता जिला बिलासपुर व शिवांग चौधरी सुपुत्र अजय कुमार निवासी म0न0 127 सेरी वेहर डा0 खोखन तहसील भुन्तर जिला कुल्लु के कब्जा से 98 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक लाल सिंह थाना प्रभारी औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 201/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मे निरिक्षक संजीव सूद  थाना प्रभारी बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27-08-17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ स्याँह में गश्त डयुटी पर मौजुद थे तो गुप्त सुचना मिली की भगत राम सुपुत्र लोभी राम निवासी गाँव स्याँह डा 0 ढाबण तहसील बल्ह अपने घर में चरस बेचने का धंधा करता है जिस पर इसके घर की तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उसके कब्जा से 54 ग्राम चरस बरामद हुई  है। निरीक्षक संजीव सूद  थाना प्रभारी बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग सँख्या 155/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 15-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28-08-17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के समय करीब 1.30 बजे दिन स्युरी मन्दिर के पास गश्त पर थे तो उसी समय एक व्यक्ति छपरोट की तरफ से पैदल एक बैग हाथ में लेकर आ रहा था जब उस व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखा तो भागने की कोशिश करने लगा जिसे काबु किया तो पर उसने अपना नाम नवीन कुमार सुपुत्र राजकुमार निवासी द्रमण डा0 अवांह तहसील भटियात जिला चम्बा बतलाया। बैग की तलाशी के दौरान उसके कब्जा से 215 ग्राम भुक्की बरामद हुई है। मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 232/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में  उप निरीक्षक मनोज कुमार के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28-08-17 को समय करीब 1.30 बजे दिन जब यह आवकारी एंव कराधान निरीक्षक शैलजा के साथ मौजुद थे तो यशपाल सुपुत्र मुरारी लाल निवासी म0न0 157/2 पुरानी मण्डी के कब्जा से 9000 मिलीलिटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. गृह अतिचार, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 202/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 341,323 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता खिमी देवी पत्नी विद्या सागर निवासी भवात तहसील सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि  दिनांक 27-08-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह अपने घर की तरफ जा रही थी तो हरमेनद्र सिंह बविता , मोहन व शेखर निवासी भवात ने इसका रास्ता रोककर इसके  साथ गाली गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। । स0उ0नि0 बोध राज,  प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अभियोग सँख्या 203/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 341,323 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता माया देवी पत्नी मोहन सिंह निवासी भवात तहसील सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि  दिनांक 27-08-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह अपनी बहु के साथ  घर की तरफ जा रही थी तो खिमी देवी व उसकी बेटी मोनीका निवासी भवात ने इनका रास्ता रोककर इसके  साथ गाली गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। । स0उ0नि0 बोध राज,  प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग सँख्या 86/17 दिनांक 28.08.2017 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता विनोद कुमार सुपुत्र सतरगर निवासी गाँव मोखरु डा0 सन्धोल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-08-17 को समय करीब 10.45 बजे दिन जब यह अपने मोटरसाईकिल पर घर जा रहा था तो अशोक कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके  साथ मारपीट की है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 177 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 21,400/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 22 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2200/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है। तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 18,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है

 

   

Sunday, August 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 AUG.


1. हत्या का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 104/17 दिनांक 26.08.2017 अधीन धारा 302 भा0द0सं0 के तहत पुलिस करसोग जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता केशव राम सुपुत्र अमर सिंह निवासी करसाल डा0 व उ0 त0 पागंणा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-08-17 को यह मनरेगा के काम पर गांव करसाल गया था व इसकी पत्नी व बेटा अपने खेतो में घास काटने के लिये गये थे तो समय करीब 11.00 बजे दिन इसे सन्त राम ने सूचित किया कि इसकी पत्नी खेतों में मृत पड़ी है जिस पर यह मौका पर पंहुचा जहां पर इसने अपनी पत्नी को मृत पाया शिकायतकर्ता ने शक जाहिर किया कि इसके बेटे ने इसकी पत्नी की हत्या कर दी है । मुकदमा हजा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । निरीक्षक अमर सिंह प्रभारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 171/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 एवं 187 MvAct  के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता दर्शन सिंह सुपुत्र परमार सिंह निवासी शमसेर डा0 बगसैड़ त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-08-17 को समय करीब 01.30 बजे दिन जब यह सलापड़ पुल में था तो एक ट्रक नं0  एच0पी032बी-1450 सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफ्तारी में आया व ट्रक चालक ट्रक के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर ट्रक सड़क में पलट गया। स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना  सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. ले भगाने का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 106/17 दिनांक 26.08.2017 अधीन धारा 363, 366 ए भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी मे एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-08-17 को इसकी भतीजी जिसकी उम्र 16/17 साल है स्कुल गई थी लेकिन आज तक घर वापिस न आई उन्होनें अपनी भतीजी को अपनी रिश्तेदारी में ढ़ूढ़ा पर उसका कन्हीं पता न चल सका है इसे शक हे कि कोई  अज्ञात व्यक्ति इसकी भतीजी को भगा ले गया है । स0उ0नि0 दलजीत सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. गृह अतिचार, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 77/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 451, 504, 506, 427, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता करण सिंह सुपुत्र अच्छरू निवासी बाड़ी डा0 व त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि  यह सिटी हर्ट होटल में बतौर मैनेजर कार्य करता है दिनांक 26-08-17 को समय करीब 10.30 बजे रात इसके होटल में एक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी उसी समय अविनाश कटोच होटल में आया आया व कहने लगा कि मैनें यहां बैठना है जिस पर उसे बताया गया कि यहां पर एक पार्टी हो रही है जिस पर वह गुस्से में हो गया व उसने अपना मुक्का होटल के दरवाजे पर मारकर शीशा तोड़ दिया व होटल में काम करने वाले लड़के को भी थप्पड़ मारे व गाली गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कुलमेश सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 154/17 दिनांक 26.08.2017 अधीन धारा 147, 323 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता नारायण सिंह सुपुत्र श्रीमती हिमा देवी निवासी दुनदेहर डा0 कुठेहड़ा त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह बी0ए0 प्रथम वर्ष में पढ़ता है दिनांक 26-08-17 को यह पीरियड में ब्रेक होने पर कैन्टीन गया जहां पर शुभम भण्डारी अपने भाई सौरभ भण्डारी, ललित भडवाल व अभिषेक के साथ वहां पर आये व इसके साथ लात मुक्को के साथ मारपीट की । उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. सार्वजनिक रास्ते मे बाधां डालने का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 231/17 दिनांक 27.08.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का में दर्ज थाना हुआ कि आज  समय करीब  10.30 बजे दिन कमल किशोर सुपुत्र पोला राम निवासी अप्पर पण्डोह ने रेत व अन्य सामान को अप्पर पण्डोह में सार्वजनिक सड़क में फेंक रखा था जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों को व यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 194 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 26,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1000/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

 

 

CASE PROGRESS IN CASE FIR NO.105/17DATED 26.08.17 PS B.S.L.COLONY

 CASE PROGRESS IN CASE FIR NO. 105/17 DATD 26.08.17 U/S 366 IPC P.S.BSL COLONY SUNDERNAGAR

 Case FIR No. 105/17 dated 26.08.17 U/S 366 IPC has been registered in P.S. BSL Colony Sundernagar . On the same day i.e. 26.08.17 Police recovered the victim Krishna from the house of Accused namely  Karam Chand S/O Sh.Ramesh Kumar R/O  Kanger  PO  Chambi Tehsil Sundernagar District Mandi (HP). Victim Krishna stated that  she got  married to  Karam Chand @ Luckey on 25.08.17 with her own consent  without any fear and pressure. She also Produced the marriage  affidavit to the Police.

Saturday, August 26, 2017

CRIME REPORT ON 26 AUG.


1. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 153/17 दिनांक 25.08.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-08-17 को समय करीब 09.15 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर पठानकोट चौक जोगिन्द्रनगर में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर केहर सिंह सुपुत्र रूप सिंह निवासी गांव हार डा0 गुम्मा त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी दुकान से 24 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग सँख्या 230/17 दिनांक 26.08.2017 अधीन धारा 39 (1) (a) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे उ0नि0 विक्रम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि आज जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर बस स्टैण्ड मण्डी में मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जितेन्द्र कुमार सुपुत्र नाग राम निवासी गांव व डा0 दुदर त0 सदर जिला मण्डी भारी मात्रा में देशी शराब लेकर आया है जिस पर जितेन्द्र कुमार की बस स्टैण्ड मण्डी में तलाशी ली तो उसके कब्जे से 13,500 मी0 ली0 देशी शराब बरामद की । उ0नि0 विक्रम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 91/17 दिनांक 26.08.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता सोहन लाल सुपुत्र सूरत राम निवासी गोन्थला डा0 सोमनाचनी त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-07-17 को जब यह दुर्गा देवी, लाल सिंह, अमित कुमार, नोती देवी, बन्ती देवी, प्यारे लाल, लीला देवी, देवी राम, व मुरारी लाल के साथ टैक्सी नं0 एच0पी0 01के-4076 में बालीचौकी से सोमगढ़ जा रहे थे तो समय करीब 02.30 बजे दिन जब यह नेचा के पास पंहुचे तो उपरोक्त टैक्सी का चालक टैक्सी के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर टैक्सी ढांक से टक्करा गई । जिससे टैक्सी में बैठे सभी यात्रियों को चोटें आई है । मु0आ0 भवदेव सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. विवाह करने की नीयत से अपहरण का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 105/17 दिनांक 26.08.2017 अधीन धारा 366 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी मे एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी बेटी सुन्दरनगर में पढ़ती है दिनांक 25-08-17 को इसकी बेटी के शिक्षण संस्थान से इसे टेलीफोन द्वारा सूचना मिली कि इसकी बेटी शिक्षण संस्थान नही आई है  इसे शक हे कि कोई व्यक्ति इसकी बेटी को शादी करने की नीयत से भगा ले गया है । स0उ0नि0 जगदीश कुमार प्रभारी पुलिस बी0एस0एल0कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 117/17 दिनांक 25.08.2017 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार सुपुत्र धनश्याम निवासी नलेहड़ डा0 बग्गी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-08-17 को समय करीब 04.20 बजे दिन जब यह प्राईवेट बस लेकर जहल रूट पर जा रहा था तो उसी समय एक कार नं0  एच0पी0 31बी-8657 पीछे से आई व उपरोक्त कार को बस के आगे खड़ा कर दिया जब इसने कार चालक को कार हटाने के लिये कहा तो कार में से 2/3 व्यक्ति उतरे व  इसके साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 244 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 44,500/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 26 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2600/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 4600/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

 


 

 

Friday, August 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 AUG


1. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 116/17 दिनांक 24.08.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी मे निरीक्षक चान्द किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-08-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर बगसैड़ में भूरनी नाला के पास मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर पुर्ण चन्द सुपुत्र धनी राम निवासी गांव चुलाहन डा0 बगसैड़ त0 थुनाग जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी दुकान से 06 बोतलें देशी शराब बरामद की । निरीक्षक चान्द किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सड़क हादसे के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 149/17 दिनांक 24.08.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता अनिल कुमार सुपुत्र सुदेश कुमार निवासी वार्ड नं0 10 गणेश बाजार बैजनाथ जिला कागंड़ा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-08-17 को जब यह ट्रक नं0 एच0पी0 53ए-5731 में बैजनाथ से लड भडोल जा रहा था जिसे चालक तरसेम सिंह सुपुत्र धर्म सिंह निवासी ढागूंपीर पठानकोट पंजाब चला रहा था तथा एक और व्यक्ति ट्रक पर बैठा था जब यह सैंथी के पास पंहुचे तो उपरोक्त ट्रक का चालक ट्रक के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर ट्रक सड़क से 20/25 फीट नीचे गिर गया । जिसमें चालक सहित दोनों लोगो को चोटें आई है । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी लड भडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 229/17 दिनांक 24.08.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता नीरज सैणी सुपुत्र जगदीश सैणी निवासी गांव चण्डयाल डा0 गागल त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-08-17 को समय करीब 03.45 बजे दिन यह अपनी कार नं0 एच0पी033ई-0547 में जोनल अस्पताल मण्डी जा रहा था जब यह पुलघराट के पास पंहुचा तो एक कार नं0 एच0 पी0 31बी-2137 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व इसकी कार को टक्कर मार दी उसके बाद एक अन्य कार नं0 एच0पी0 33बी-6999 को भी टक्कर मार दी जिसमें 06 लोगो को चोटें आई है । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. गृह अतिचार, गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 84/17 दिनांक 25.08.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द सुपुत्र चतरू राम निवासी बनेरडी डा0 पैहड त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-08-17 को समय करीब 11.00 बजे रात जब यह अपने घर में सो रहा था तो पवन, पप्पु, लच्छी देवी इसके घर के आंगन में आये व इसको गाली गलौच करने लगे जब यह उठकर बाहर आया तो उपरोक्त लोगो ने इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 196/17 दिनांक 25.08.2017 अधीन धारा 325, 323, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेमी देवी पत्नी सुखदेव निवासी गांव व डा0 नरोला त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-08-17 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अपने गांव के वार्ड मेम्बर के साथ अपने धर के पीछे काटे गये  पेड़ के बारे में बात कर रही थी तो ब्रहम दास व उसका बेटा वहां आये व इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 जमालदीन अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 152/17 दिनांक 24.08.2017 अधीन धारा 289 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता वीरेन्द्र बन्टा सुपुत्र हुकम चन्द बन्टा निवासी आदर्श कालोनी जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-08-17 को समय करीब 08.00 बजे रात यह जोगिन्द्रनगर में अपनी मन्यारी की दुकान बन्द करके अपने बेटे  के साथ घर जा रहा था जब यह अपने घर के पास पंहुचा तो इसके पड़ोसी राजिन्द्र सिंह के पालतू कुते ने इसे काट दिया । उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 184 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 25,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 13 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1300/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 7500/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

 


Thursday, August 24, 2017

CRIME REPORT ON 24 AUG.


1. वन अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 115/17 दिनांक 24.08.2017 अधीन धारा 41, 42 भारतीय वन अधिनियम व धारा 379 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी मे स0उ0नि0 भोम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि आज यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डियूटी पर सन्पालू नाला के पास मौजूद था तो उसी समय एक गाड़ी नं0 एच0 पी0 32-1157 जाहल से चैलचौक की ओर जा रही थी जिसे चालक कौल राम सुपुत्र श्री साडू राम निवासी गांव व डा0 जाहल त0 चच्योट जिला मण्डी चला रहा था जब उपरोक्त गाड़ी को चैक किया तो उसमें से 02 सलीपर देवदार के बरामद हुये ।स0उ0नि0 भोम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सड़क हादसे के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 90/17 दिनांक 24.08.2017 अधीन धारा 279, 379, 411भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता कमल लाल सुपुत्र भोला राम निवासी चान्दपुर डा0 सकरोहा त0 नम्होल जिला बिलासपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-08-17 को यह ट्रक नं0 ए0पी0 19-4544 में सीमेन्ट लेकर बाघा से थलौट जा रहा था रात जब यह थलौट पंहुचा था तो इसने उपरोक्त ट्रक को सड़क के किनारे खुली जगह पर लगा रखा था ओर यह खुद ट्रक में सो गया दिनांक 24.08.17 को सुबह 06.00बजे जब यह अपने ट्रक पर सो रहा था तो इसने गाड़ी के टक्कराने की आवाज सुनी तो इसने उठकर देखा तो एक कार नं0 एच0पी0 33डी-7309 ने इसके ट्रक को ट्टकर मार दी तथा उपरोक्त कार में बैठे दो लड़के कार से बाहर आये व मौका से भाग गये जब कार को मौका पर चैक किया तो उससें 13 क्रेट सेब के बरामद हुये जिन्हें यह कहीं से चुराकर लाये थे । मु0आ0 मुकेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग सँख्या 169/17 दिनांक 24.08.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 व 184 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता यशवन्त सिंह सुपुत्र रेवन्तु निवासी गांव गुरूनाल डा0 जंजैहली त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 07.30 बजे सुबह जब यह जीप नं0 एच0पी0 65-4863 में पुंघ के पास जा रहा था तो उसी समय एक ट्क नं0 यू0पी0-77टी-5616 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी में आया व इसकी जीप को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 वृज लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।    

3. रास्ता रोककर, गाली गलौच व मारपीट का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 76/17 दिनांक 24.08.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता सरला देवी पत्नी रमेश कुमार निवासी गांव मेहड़ डा0 टाण्डू त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-08-17 रात को जब इसका पति घर नहीं आया तो समय करीब 11.30 बजे रात यह अपने बेटे अविनाश के साथ अपने पति को रास्ते में देखने गई तो घर से नीचे सड़क पर इसका पति रीना देवी व ममता देवी के साथ जा रहा था जब इसने अपने पति को पूछा कि इतनी देर रात को कहां जा रहे हो तो रीना देवी व ममता देवी ने इसके साथ बिना कारण के गाली गलौच करनी शुरू कर दी जब यह अपने बेटे के साथ घर वापिस आने लगी तो रीना देवी व ममता देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट करनी शुरू कर दी । मु0आ0 रूप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. अमानत में खयानत का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 200/17 दिनांक 23.08.2017 अधीन धारा 406 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायत कर्ता विनोद कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-07-17 को यह फ्लाइंग स्कवाड चैकिंग डियूटी में तपानी में मौजूद था तो इसने मण्डी से बाधु जा रही  एच0आर0टी0सी0 बस नं0 65 ए-0139 को चैक किया तो इसमें तैनात परिचालक परविन्द्र कुमार सुपुत्र अमी चन्द निवासी गांव कोट डा0 चुनाहन त0 बल्ह जिला मण्डी ने यात्रियों को बिना टिकट दिये बेईमानी से पैसे इकठ्ठे किये थे ।स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. लोकसेवक के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 103/17 दिनांक 24.08.2017 अधीन धारा 353, 332 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायत कर्ता रणजीत सिंह सुपुत्र दुर्गा सिंह निवासी गांव भयाल डा0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज पर दर्ज थाना हुआ कि यह हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो शिमला में बतौर चालक कार्यरत है दिनांक 23-08-17 को समय करीब 05.10 बजे शाम जब यह करसोग से शिमला रूट पर एच0आर0टी0सी बस नं0 एच0पी0 03-0144 लेकर जा रहा था समय करीब 08.45 बजे रात जब यह धरमौर के पास पंहुचा तो एक ट्रक नं0 एच0 पी0 30 -3876 बीच सड़क पर खड़ा था उपरोक्त ट्रक का चालक भी ट्रक पर बैठा था जब इसने बस से उतर कर ट्रक चालक को ट्रक साईड में करने के लिये कहा तो उपरोक्त ट्रक चालक ने इसके साथ लात- मुक्कों के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 स्वरूप राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 171 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 27,000/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 20 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2100/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 500/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।