1. सड़क हादसे के मामलें-
1. अभियोग सँख्या 86/17 दिनांक 01.07.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लीलाधर सुपुत्र बालक राम निवासी रिछनी डा0 सोमाकोठी त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30.06.2017 को यह कार नं0 HP30-4517 में परिवार सहित मण्डी से वापिस घर आ रहा था तो समय करीब 08.15 बजे रात जब यह सिलाह के पास पंहुचा तो कार चालक गंगा राम निवासी कैलोधार उपरोक्त कार के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा व कार सड़क से 25-30 फीट नीचे जा गिरी जिससे कार में बैठे 04 लोगो को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग सँख्या 113/17 दिनांक 30.06.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-06-17 को घट्टा चौकी पर सूचना प्राप्त हुई कि बुजगर पुल चौतड़ा के पास सड़क दुर्घटना हुई है जिस पर यह मौका पर गया तो देखा कि एक मोटरसाइकिल नं0 HP 29A-0170 सड़क से नीचे गिर गई थी जिससे उपरोक्त मोटरसाइकिल चालक को चोटें आई हैं । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग सँख्या 114/17 दिनांक 01.07.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-07-17 को समय करीब 03,45 बजे रात जब यह सड़क दुर्घटना का अन्वेषण करने चौतड़ा गया था तो गोपाल सिंह सुपुत्र काली दास निवासी नागन डा0 सैन्थल त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने इसे बतलाया कि दिनांक 30-06-17 को समय करीब 05.30बजे शाम विकास सुपुत्र रैवत राम निवासी कोहरा त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी तेज रफ्तारी में अपनी मोटरसाइकिल पर आया व इसकी जेसीबी से टक्करा गया जिससे मोटरसाइकिल चालक को चोटें आई हैं । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामले-
1. अभियोग सँख्या 144/17 दिनांक 01.07.2017 अधीन धारा 451, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ओमकार सुपुत्र अमर सिंह निवासी धरोह डा0 दारपा त0- सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28-06-17 को यह अपने रसोईघर में खाना बना रहा था तो जीवन लाल और सन्तोष कुमार वहां आये ओर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 पृथी सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 84/17 दिनांक 30.06.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता धीरज सैनी सुपुत्र जय राम सैनी निवासी रोपा डा0 भोजपुर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-06-17 को समय करीब 04.00 बजे शाम जब यह अपनी दुकान जा रहा था तो हिम्मती देवी, मोहिन्द्र सैनी, कमलेश और कुलदीप सिंह ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व लात मुक्कों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग सँख्या 85/17 दिनांक 30.06.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुलदीप सुपुत्र स्व0 चेत राम निवासी रोपा डा0 भोजपुर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-06-17 को समय करीब 04.10 बजे शाम जब यह अपनी दुकान जा रहा था तो जय राम सैनी व धीरज सैनी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच, लात मुक्कों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. अभियोग सँख्या 146/17 दिनांक 30.06.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मंगत राम सुपुत्र नानकू राम निवासी बग्गी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 30-06-17 को समय करीब 07.15 बजे रात जब यह घर जा रहा था तो मोनू सुपुत्र परमानन्द ने बिना वजह के इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5. अभियोग सँख्या 147/17 दिनांक 01-07.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्याम लाल सुपुत्र कनौरा राम निवासी चक्कर डा0 गुटकर त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-07-17 को समय करीब 09.00 बजे सुबह जब यह चक्कर जा रहा था तो राजन शर्मा सुपुत्र लेख राज निवासी चला डा0 गुटकर त0 बल्ह ने इसका रास्ता रोककर कांच की बोतल के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
6. अभियोग सँख्या 148/17 दिनांक 01-07.2017 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजन शर्मा सुपुत्र लेख राज निवासी चला डा0 गुटकर त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-07-17 को समय करीब 09.00 बजे सुबह जब यह चक्कर में मौजूद था तो उसी समय श्याम लाल सुपुत्र कनौरा राम निवासी चक्कर ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 266 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 90,970/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 19 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1900/-रुपये जुर्माना वसुल किया ।
No comments:
Post a Comment