Saturday, July 8, 2017

CRIME REPORT ON 08 JULY


1.आबकारी अधिनियम का मामला :-

1.अभियोग संख्या 154/17 दिनांक 07-07-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 शमशेर सिंह के  रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.07.2017 को  समय करीब 06.00 बजे शाम जब ये अन्य पुलिसकर्मियों के साथ डडौर में गश्त डयुटी पर मौजूद था तो उन्हे गोपनीय सुचना प्राप्त हुई कि जुल्फी राम सुपुत्र लाला राम निवासी गांव भौर डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी जो अपनी मीट की दुकान मुकाम श्याँह में शराब बेचता है दौराने तलाशी उसकी दुकान से 1500 मी0 ली0 अवैध शराब बरामद हुई है। स0 उ0 नि0 शमशेर सिंह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः

1. अभियोग संख्या 155/17 दिनांक 08.07.2017 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0 स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीण कुमार सुपुत्र श्री पदम देव  निवासी गाँव व  डा0 बग्गी  तहसील बल्ह  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.07.2017 को समय करीब 09.15 बजे रात बग्गी में ,ज. कुमार , लेख राम ने इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है। मुख्य आरक्षी नेक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 60/17 दिनांक 07.07.2017 अधीन धारा 306, 498(ए), 34 भा0द0 स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री आत्मा राम सुपुत्र श्री रतन चन्द निवासी गाँव चनेहङ डा0 व तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है इसकी बेटी ममता का विवाह वर्ष 2014 में ललित कुमार सुपुत्र श्री किशोरी लाल निवासी मेहङ के साथ हुआ था शादी के बाद से ही उसका सास, ससुर व ननद उस शारीरिक व मानसिक रुप से परेशान करते थे जिस कारण उसने दिनाक 06.07.2017 को जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उप निरीक्षक प्रीतम सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. ब्लात्कार का मामलाः-

 1.अभियोग संख्या 89/17 दिनांक 07.07.2017 अधीन धारा 376 भा0द0स0 व 4 POCSO Act पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है दिनांक 06.07.2017 को यह अपने दोस्तोंके साथ स्कुल से घर आ रही थी समय करीब 05.15 बजे शाम जब यह कमान्द में पहुँची तो इसे एक व्यक्ति पकडकर साथ के जंगल में ले गया व इसके साथ ब्लात्कार किया है। सहायक उप निरीक्षक पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 244 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 31,100/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 68 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 6800/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 


No comments:

Post a Comment