Saturday, July 15, 2017

CRIME REPORT ON 15 JULY

 

1.आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामलाः-

 

1. अभियोग संख्या 164/17 दिनांक 14.07.2017 अधीन धारा 306 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायत कर्ता तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी भतीजी ने लेख राम निवासी सकरोहा के तंग करने के कारण दिनांक 14.07.2017 को फाँसी लगाकर आत्महत्या की है। सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी  थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. दहेज उत्पीङन का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 22/17 दिनांक 15.07.2017 अधीन धारा 498 (ए), 506, 34 भा0 द0 स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी बिलासपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है इसका विवाह वर्ष 2015 में अभय भारद्वाज के साथ हुआ है शादी के वाद से ही इसका पति व सास दहेज की माँग करते हैं तथा मानसिक तौर पर प्रताङित करते हैं जिस कारण यह अगस्त 2015 से अपने मायके में रह रही है। मुख्य आरक्षी राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी महिला थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. महिला से छेङछाह का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 157/17 दिनांक 15.07.2017 अधीन धारा 354, 354 (बी), 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.07.2017 जब यह बसाउ के जंगल में पशु चरा रही थी तो समय करीब 05.00 बजे शाम सोनू सुपुत्र ईश्वर दास निवासी गाँव चुरारी डा हवान तहसील घुमांरवी ने इसके साथ अश्लील हरकतें की तथा जान से मारने की धमकी दी है। उप निरीक्षक अश्वनी कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सङक हादसे का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 87/17 दिनांक 15.07.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रुप लाल सुपुत्र श्री देव राम निवासी गाँव भड़योग डा0जासल तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15.07.2017 को समय करीब 12.45 बजे रात यह अपने भाई खेम राज व परमेशवर दास व चालक मनोज कुमार के साथ जीप न0 एच0 पी030-4652 में ततापानी से अपने घर आ रहे थे जब यह बनौण के पास पहुंते तो चालक मनोज कुमार ने गाड़ी पर से नियंन्त्रण खो दिया जिस कारण गाड़ी सड़क में पलट गई यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है  । सहायक उप निरीक्षक रुकम चन्द अन्वेषणधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. अभियोग संख्या 156/17 दिनांक 14.07.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता काली दास  सुपुत्र श्री इन्द्र सिह  निवासी गाँव रसेहड़ डा0 मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.07.2017 को समय करीब 4.30 बजे शाम  यह अपने दो बच्चे व अमर सिंह व चालक पप्पु के साथ कार न0 एच0 पी022-सी0-4652 में रखोटा जा रहे थे तो जब यह वल्ह के पास पहुँचे तो गाडी चालक ने गाडी पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण गाडी पैराफिट के साथ टकरा गई। मुख्य आऱक्षी कमल कान्त ,अन्वेषणधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

5. गृह अतिचार व नुकसान  के मामलेः-

 

1. अभियोग संख्या 130/17 दिनांक 14.07.2017 अधीन धारा 452, 427,147 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चिन्त राम  सुपुत्र श्री बनिया राम निवासी गाँव सतवाहण डा0 लागधार तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि यह भाव्या एंटरप्राईजिज के शराब के ठेका नलौट में सेल्जमैन है दिनांक 14.07.2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम दो व्यक्ति सुरेन्द्र कुमार व हरी राम  अन्य आठ औरतों के साथ ठेके में आये व इसे बाहर खींचा और शराब की 10/12 पेटियाँ नष्ट कर दी । सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, अन्वेणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

6. चालानः-

 

1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 358 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 27,700/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 19 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1900/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment