Saturday, July 22, 2017

CRIME REPORT ON 22 JULY


1.आबकारी अधिनियम का मामला :-

1.अभियोग संख्या 01/17 दिनांक 21-07-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना जजैंहली जिला मण्डी में उ0 नि0 गोपाल  सिंह प्रभारी थाना जंजहैली के  रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक को 21.07.2017 समय करीब 06.50 बजे शाम जब ये अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जंजहैली बाजार  में गश्त डयुटी पर मौजूद था तो उन्हे गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि धन देव सुपुत्र श्री तुला राम निवासी गांव तुंगाधार डा0 जंजहैली तहसील थुनाग जिला मण्डी अपनी दुकान में शराब बेचने का धंधा करता है दौराने तलाशी उसकी दुकान से 12 बोतलें अवैध देशी शराब बरामद हुई है। उ0 नि0 गोपाल सिंह प्रभारी थाना जंजहैली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. धोखाधङी का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 93/17 दिनांक 21.07.2017 अधीन धारा 420 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरीश कुमार सुपुत्र श्री शरण दास निवासी गाँव लोअर बैहली  डा0 अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.06.2017 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन न0 95706-60031 से इसके मोबाईल न0 88949-79900 पर फोन किया तथा इसे कहा कि इसका ए0टी0एम0 कार्ड बन्द हो गया है जिस पर इसने अपना 16 अंकों का पिन न0 उस अज्ञात व्यक्ति को बतला दिया था तथा उस व्यक्ति ने दिनांक 13/14.06.2017 को इसके खाते से 71798/- रुपये धोखाधडी से निकाल लिये हैं। सहायक उप निरीक्षक जगदीश चन्द, अन्वेषणाधिकारी थाना बी0एस0एल कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. रास्ता रोककर मारपीट व अपराधिक अतिचार के मामले-

1.         अभियोग सँख्या 89/17 दिनांक 21.07.2017 अधीन धारा 447, 427 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेम कुमार सुपुत्र श्री हिरदा राम निवासी गाँव जगौती डा0 व तहसील जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.07.2017 को प्रोमिला देवी ने इसकी जमीन में आकर जबरदस्ती दो पेड़ काट दिये हैं। स0उ0नि0 कृष्ण लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग संख्या 170/17 दिनाक 21.07.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बकील सिंह सुपुत्र श्री गोपी चंन्द निवासी गाँव कथवाड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.07.2017 को समय 10.15 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो इसकी भाभी कमली पठानियां व भतीजे आशिक पठानिया उर्फ आशु ने  इसका रास्ता रोककर  लोहे की रौड़ से मारपीट की जिस कारण इसको चोटें आई हैं । मुख्य आरक्षी राज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 171/17 दिनाक 21.07.2017 अधीन धारा 509,504 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कमली पठानियां सुपुत्र पत्नि पवन पठानियां निवासी गाँव कथवाड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.07.2017 को समय 10.30 बजे शाम जब यह अपने घर पर थी तो इसके देवर बकील सिंह ने गाली गलौच किया व अभद्र भाषा का प्रयोग किया है । स0 नि0 शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अन्वेषण प्रगति रिपोर्टः-

मुकदमा न0 169/17 दिनांक 21.07.2017 अधीन धारा 341, 323, 302, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में गिरफ्तार किये गये आरोपी कर्म चन्द वालिया व विद्या वालिया को आज माननीय अदालत मण्डी में पेश किया गया , माननीय अदालत ने दोनो आरोपियों को दिनांक 25.07.2017 तक पुलिस हिरासत में भेजा है।

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 311 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 47,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 35 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 3450 /-रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये ।

 

 

 

    

No comments:

Post a Comment