Tuesday, July 11, 2017

CRIME REPORT ON 11 JULY


प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 11.07.2017

1.पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा महिला को प्रताङित करने व मारपीट के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 184/17 दिनांक 10.07.2017 अधीन धारा 498 ए, 325 भा0द0 स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि छः साल पहले उसने महेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री नागेन्द्र पाल निवासी गाँव नागधार डा0 शिवावदार तहसील सदर जिला मण्डी के साथ प्रेम विवाह किया है। शादी के बाद से ही इसका पति इसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताङित करता है। दिनांक 08.07.2017 को भी इसने इसके साथ मारपीट की है। जिस कारण इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 185/17 दिनांक 11.07.2017 अधीन धारा 498 ए, 323, 506 भा0द0 स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है  इसका विवाह वर्ष 2009 में क्षितिज वर्मा निवासी समखेतर जिला मण्डी के साथ हुआ है। इसका ससुर अक्सर दहेज के लिये इसे प्रताङित करता है व गाली गलौच करता है । दिनांक 03.07.2017 को भी इसके ससुर ने दहेज के लिये इसके साथ मारपीट की है। उ0नि0 कुलदीप चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. अपहरण का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 186/17 दिनांक 11.07.2017 अधीन धारा 363 भा0द0 स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी नावालिग बेटी अपनी नानी के घर गई थी जो दिनांक 11.07.2017 को समय करीब 06.00 बजे प्रातः नानी के घर से वापिस आ गई थी लेकिन अभी तक घर नहीं पहुँची है। इसने शक जाहिर किया है कि कोई नामालुम व्यक्ति इसकी लडकी को भगाकर ले गया है। मुख्य आरक्षी अच्छर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. सङक हादसे के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 61/17 दिनांक 11.07.2017 अधीन धारा 279,337,304 (ए) भा0द0 स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता डोला राम सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी गाँव तुहणीधार डा0 कटौला तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.07.2017 को यह हीरा लाल, श्यामी देवी व श्याम लाल निवासी गाँव नगेहङ डा0 उरला तहसील पधर के साथ गाडी न0 एच0पी0 76-2147 में गाँव देओट से एक शादी समारोह से वापिस घर आ रहे थे समय करीब 8.30 बजे रात जब ये फिउनगलु के पास पहुँचे तो कार चालक श्याम लाल ने गाडी पर से नियंत्रण खो दिया व गाडी 200 फुट गहरी खाई में गिर गई जिस कारण कार में सफऱ कर रही श्यामी देवी की मौका पर ही मौत हो गई व अन्य व्यक्तियों को चोटें आई हैं।सहायक उप निरीक्षक सुकेश कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 121/17 दिनांक 11.07.2017 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.07.2017 को गाडी न0 एच0पी0 37-9921 समय करीब 06.45 बजे शाम तेज ऱफ्तारी से बैजनाथ की तरफ से आई व डकबगङा के पास सङक से नीचे गिर गई । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 61/17 दिनांक 11.07.2017 अधीन धारा 323, 325, 504,34 भा0द0 स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विजय कुमार  सुपुत्र श्री गुड्डु राम निवासी गाँव व डा0 कोठवां तहसील संधोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.07.2017 को समय करीब 07.30 बजे शाम यह घर वापिस आया और रसोई में गया तो इसके माता-पिता व भाईयों ने इसके साथ पत्थरों से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 62/17 दिनांक 11.07.2017 अधीन धारा 323, 325, भा0द0 स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार  सुपुत्र श्री नारायम सिंह निवासी गाँव घनाला डा0 सँधोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.07.2017 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अपने घर के पास सीढियों पर बैठा था तो रोहित कुमार सुपुत्र शेर सिंह निवासी गाँव घनाला ने इसके साथ डण्डे से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

5. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

अभियोग संख्या 120/17 दिनांक 10.07.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.07.2017 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ भरमेरा में गश्त पर थे तो भाल सिंह सुपुत्र श्री नरोतम राम निवासी गाँव भरमेरा डा0 पिपली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 07 बोतल उना न0 1 बरामद हुई। स0उ0नि0 अशोक कुमार. प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

6. जीव जन्तु के सम्वन्ध में उपेक्षापुर्ण आचरण का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 65/17 दिनांक 11.07.2017 अधीन धारा 289 भा0द0 स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बुद्धि सिंह  सुपुत्र श्री प्रीतम सिंह निवासी गाँव व डा0 राहा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 11.07.2017 को समय करीब 08.00 बजे शाम इसका बेटा राहुल दुकान से सामान लेने गया था तो रास्ते में कुरम देव के कुते ने इसके बेटे को काट खाया। महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी, पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रही हैं।

 

7. चालानः-

1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 254 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 45,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 32 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 3200/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 7100/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

No comments:

Post a Comment