Tuesday, July 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 JULY



1. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामला-

1.अभियोग सँख्या 128/17 दिनांक 24.07.2017 अधीन धारा 20, 29 मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी राजमल, अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिनद्रनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.07.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम अप्रोच रोड में राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर यातायात चैकिंग डयुटी पर मौजूद थे तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 29ए-7260 चौन्तडा की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो उपरोक्त माटरसाईकिल में सफर कर रहे छेरिंग सुपुत्र श्री कर्मा निवासी म0न0 136 नागचन मण्डल, तिवब्तियन कालोनी चौंतडा, तहसील जोगिन्द्रनगर व तेनजिन सुपुत्र पेमा निवासी म0न0 12 नागचन मण्डल, तिवब्तियन कालोनी चौंतडा, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 20 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनो आरोपियों को पुलिस ने जमानत पर रिहा किया है। मुख्य आरक्षी राजमल अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. आबकारी अधिनियम का मामला:-

1.अभियोग संख्या 103/17 दिनांक 24-07-17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी  अधिननियम पुलिस थाना गोहर में निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-07-17 को समय करीब 08.00 बजे रात जब यह बरारी में गश्त डयुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर इन्होने जीवा नन्द सुपुत्र श्री लालमन निवासी गांव खुनागी डा0 बगस्याड़ तहसील थुनाग जिला मण्डी के ढाबे से 09 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है ।निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अभियोग संख्या 135/17 दिनांक 24-07-17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी  अधिननियम पुलिस थाना सुन्दरनगर  में सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-07-17 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ भोजपुर में उपस्थित थे तो गुप्त सुचना के आधार पर इन्होने कृष्ण लाल सुपुत्र श्री थाईवाद राम निवासी गाँव बाडी डा0 चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 03 पेटी देशी शराब बरामद हुई है। सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश, अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले :-

1.अभियोग संख्या 197/17 दिनांक 25-07-2017 अधीन धारा 323, 323,504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता इन्द्रजीत सिंह सुपुत्र श्री गुरदयाल सिंह निवासी म0 न0 317/3 जेल रोड जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.07.2017 को वीनु नामक व्यक्ति ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की व अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। मारपीट से उसे चोटें भी आई हैं। मु0आ0 अच्छर सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अभियोग संख्या 129/17 दिनांक 24-07-17 अधीन धारा 341, 323 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी श्री दौलत राम निवासी गाँव कुनकर डा0 द्रुब्बल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.07.2017 को समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह अपने आँगन में थी तो इसके बेटे देव राम ने इसके साथ मारपीट की है। जिससे इसे चोटें आई हैं । मुख्य आरक्षी होशियार सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रही हैं ।

3.अभियोग संख्या 104/17 दिनांक 25-07-17 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता हुक्म चन्द सुपुत्र तारा चन्द  निवासी गाँव कमान्द डा0 छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.07.2017 को समय 06.15 यह प्रियंका के साथ बगस्याङ बाजार में सामान खरीदने गये थे तो वहाँ पर तीन नामालुम व्यक्तियों ने इन दोनों के साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की है।   मु0आ0 श्याम लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.         अभियोग संख्या 130/17 दिनांक 25-07-17 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता अतुल कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी गाँव घमरेहड डा0 जलपेहड तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.07.2017 को समय करीब 12.45 बजे दिन जब यह शमशान की तरफ काम देखने जा रहा था तो उसी समय सुमन निवासी बिंहु व राजेश कुमार सुपुत्र घनश्याम निवासी बालकरुपी ने इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, अनवेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.अभियोग संख्या 67/17 दिनांक 25-07-17 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता राजकुमार सुपुत्र श्री तुला राम निवासी गाँव लौंगणी डा0 लौगंणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ क दिनांक 24-07-17 को समय करीब 10.00 बजे रात जब यह अपने घर की सीढियों में बैठा था तो उसी समय शंकर, राजपाल, राम सिंह और तारा सिंह वहां आये व बिना किसी कारण के इसके साथ गाली गलौच किया व लात मुक्कों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सरवण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं 

5. सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करने का मामला:-

1.अभियोग संख्या 65/17 दिनांक 24-07-17 अधीन धारा 283 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना पधर में मु0आ0 रूप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-07-17 को कालतू राम सुपुत्र परमदेव निवासी मरखान डा0 झटिगंरी त0 पधर जिला मण्डी ने टमाटर का थैला व सब्जियों के क्रेट सड़क पर लगा रखे थे जिससे सार्वजनिक रास्ते पर आम जनता को आने जाने के लिये बाधा उत्पन्न हो रही थी ।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 310 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 35,700/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1000 /-रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान व 21,400 रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 

 

    

 

No comments:

Post a Comment