Sunday, July 9, 2017

CRIME REPORT ON 09 JULY


1.आबकारी अधिनियम का मामला :-

1.अभियोग संख्या 151/17 दिनांक 08.07.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0 नि0 श्याम लाल के  रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08.07.2017 को  समय करीब 01.30 बजे दिन जब ये अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बही रोङ पर मुकाम सुलपुर में गश्त डयुटी पर मौजूद था तो उन्हे गोपनीय सुचना प्राप्त हुई कि किशोरी लाल सुपुत्र श्री बंसी लाल निवासी गांव बही डा0 वलद्वाडा जिला मण्डी अपनी करयाने की दुकान में शराब बेचता है दौराने तलाशी उसकी दुकान से 12 बोतल देशी शराब बरामद हुई है। उ0 नि0 श्याम लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 182/17 दिनांक 08.07.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक सुनील कुमार के  रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08.07.2017 को  समय करीब 07.00 बजे शाम जब ये अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मराथु में गश्त डयुटी पर मौजूद था तो उन्हे गोपनीय सुचना प्राप्त हुई कि महेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री मान सिंह निवासी गांव पपलेहङ डा0 मराथु जिला मण्डी अपने चिकन कार्नर में शराब बेचता है दौराने तलाशी उसकी दुकान से 7125 मिलीलिटर अवैध शराब बरामद हुई है। निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः

1. अभियोग संख्या 90/17 दिनांक 09.07.2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0 स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नील कमल सुपुत्र श्री धर्म चन्द निवासी गाँव व डा0 महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.07.2017 को समय करीब 10.10 बजे प्रातः यह वर्कशाप से घर आ रहा था तो गंगा राम ने इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है। मुख्य आरक्षी विनेद कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 91/17 दिनांक 09.07.2017 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0 स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गंगा राम ठाकुर  सुपुत्र श्री जालम राम ठाकुर निवासी मकान न0 138/5 सुन्दरनगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.07.2017 को समय करीब 10.30 बजे दिन यह बाजार जा रहा था तो रास्ते में दो गाडियाँ पार्क की ही थी इसने गाडी मालिक से गाडियों के वारे में  पुछा तो मुनि राम ने अन्य दो व्यक्तियों को बुलाया व इसका रास्ता रोककर लात मुक्कों से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.. अभियोग संख्या 152/17 दिनांक 08.07.2017 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0 स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगदीश चन्द गुप्ता  सुपुत्र श्री चुन्नी लाल निवासी गाँव बिदी डा0 दरबाड तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08.07.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम यह अपनी पत्नी के साथ दुकान में बैठा था तो उसी समय प्रवीन कुमार उर्फ पिन्नु निवासी गाँ0 बिदी ने विना वजह इसके साथ गाली गलौच किया जव इसकी पत्नी ने कारण पुछा तो उसने इन दोनों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. सङक हादसे के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 181/17 दिनांक 08.07.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0 स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीपक कुमार  सुपुत्र श्री खुब राम निवासी गाँव गजनोहा डा0 रंधाडा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08.07.2017 को यह प्राईवेट बस न0 एच0पी0 31डी 0102 में सुन्दरनगर से मण्डी आ रहा था समय करीब 05.40 बजे शाम जब यह बस पुलघराट के पास पँहुची तो एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33सी-2168 के चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की व बस के साथ टकरा गया जिस कारण मेटरसाईकिल चालक कनक शर्मा को चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 183/17 दिनांक 08.07.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0 स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री खुशहाल सिंह सुपुत्र श्री घनश्याम निवासी गाँव नेला डा0 दुदर तहसील सदर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08.07.2017 को समय करीब 07.30 बजे शाम यह अपनी बेटी के साथ स्कुटी में मण्डी से घर जा रहा था जब यह गैस एजेन्सी के पास पहुँचा तो एक ट्रक न0 एच0पी0 72 बी 4183 इण्डस्ट्रियल एरिया की तरफ से तेज गति से आया व गलत दिशा में आकर इसकी स्कुटी को टक्कर मार दी। सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 157/17 दिनांक 09.07.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0 स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप चन्द  सुपुत्र श्री वलवन्त सिंह निवासी गाँव जगनाह डा0 अलाथु तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08.07.2017 को यह अपने मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33डी-9635 में नागचला से घर जा रहा था समय करीब 05.45 बजे शाम जब यह लुणापानी के पास पहुँचा तो एक मारुति स्व्फिट कार मण्डी की तरफ से तेज गति से आई व इसके मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण इसे चोटं आई हैं। सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र ठाकुर , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. गृह अतिचार व महिला से छेङछाड का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 156/17 दिनांक 08.07.2017 अधीन धारा 354, 354 ए, 452 भा0द0 स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07/08.07.2017 की मध्यरात्रि को समय करीब 12.00 बजे रात सोहन लाल निवासी मण्डी इसके कमरे में घुसा व इसके साथ अश्लील हरकतें की हैं। उप नि0 शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

5. चालानः-

1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 230 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 33,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 47चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 4700/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 07 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 36000/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है

 


 

 

No comments:

Post a Comment