Monday, July 24, 2017

CRIME REPORT ON 24 JULY

 

 


1.अपहरण का मामलाः-

1.अभियोग सँख्या 163/17 दिनांक 24.07.2017 अधीन धारा 365 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रुप चन्द सुपुत्र श्री सलाही राम निवासी गांव व डा0 सुरजपुरवारी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.07.2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अपने भतीजे राकेश कुमार के साथ डबरोग में मन्दिर के पास खडा था तो उसी समय एक कार न0 एच0पी0 77-7440 नवाही की तरफ से आई व  इसके भतीजे राकेश कुमार को अपहरण करके गाडी में सरकाघाट की तरफ ले गये। उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.सड़क हादसे का मामला :-

1.         अभियोग संख्या 90/17 दिनांक 23-07-17 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता टिक्कम चन्द सुपुत्र लाला राम निवासी नरोग डा0 झुंन्गी त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-07-17 को समय करीब 07.45 बजे रात जब यह अपनी मोटरसाइकिल में गोढन जा रहा था तो इसके आगे एक मारूति कार नं0 HP 63-3949 भी गोढन की तरफ जा रही थी जब यह गोढन के नजदीक पंहुचे तो उपरोक्त कार चालक गाड़ी के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा और उपरोक्त कार सड़क से नीचे गिर गई जिससे उपरोक्त कार के चालक को चोटें आई हैं ।स0उ0नि0 अमर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पागंणा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग संख्या 196/17 दिनांक 24-07-17 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर मण्डी  में शिकायतकर्ता त्रिलोक सकलानी सुपुत्र स्व. मुन्शी राम निवासी गाँव जागर डा0 पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.07.2017 को इसके लडके ललित कुमार ने गाडी न0 एच0पी0 33 टी 9460 को घर के पास खडा किया था तो उसी समय एक  हि0प्र0प0प0नि0 की बस न0 एच0पी0 72ए-4543 कुल्लु की तरफ से तेज गति से आई व उपरोक्त कार को टक्कर मार दी जिससे उपरोक्त बस में बैठे हुये 10-12 यात्रियों को चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी निर्मल  सिंह प्रभारी अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3. अपराधिक बल का प्रयोग, रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले :-

1.         अभियोग संख्या 195/17 दिनांक 23-07-17 अधीन धारा 323, 356, 506, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता ब्रिजेश कुमार सुपुत्र बेली राम निवासी पुरानी मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23.07.2017 को जब यह धुंआ देवी विश्राम गृह में मौजूद था तो राजीव कुमार उर्फ जीवा, पवन कुमार वहां आये व इसके साथ गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी देने लगे । इस घटना में इसकी सोने की चेन, अंगूठी तथा आठ हजार गुम हो गये इसे शक है कि इसकी यह सभी चीजें यह व्यक्ति अपने साथ ले गये । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 75/17 दिनांक 24-07-17 अधीन धारा 341, 323 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता धर्म पाल सुपुत्र कालु राम निवासी घरसोल डा0 बरसू त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-07-17 को यह अपने ट्रक नं0 HP 34B-1910 में लाहौल स्पीति से सब्जियां लेकर आ रहा था तो समय करीब 7.00 बजे सुबह जब यह टकोली सब्जी मण्डी पंहुचा तो एक दुकानदार ने इसका रास्ता रोक दिया जब इसने रास्ता रोकने का कारण पूछा तो उसने लात मुक्को से इसके साथ मारपीट की, जिससे इसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 सरस्वती देवी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रही हैं ।



3.         अभियोग संख्या 172/17 दिनांक 23-07-17 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता उप प्रधान ग्राम पंचायत केहड़ श्री देश मित्र सुपुत्र शिव राम निवासी चवाड़ी डा0 राजगढ़ त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 18-07-17 को समय 07.00 बजे रात जब यह राजगढ़ मेला उत्सव मैदान में मौजूद था तो उसी समय अंजना कुमारी, महेन्द्र पाल, जगदीश कुमार ओर भोलू जो सभी राजगढ़ के निवासी है, वहां आये व इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 राजकुमार,  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. अभियोग संख्या 162/17 दिनांक 24-07-17 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता अरुण सिंह सुपुत्र श्री शेर शमशेर सिंह निवासी गाँव मटियारा डा0 नरोला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23.07.2017 को समय करीब 09.05 बजे रात जब यह मटियारा में जगदेव चन्द के साथ लेन देन कि बात कर रहा था तो उसी समय जगदेव चन्द ने इसके साथ मारपीट की है तथा जान से मारने की धमकी दी है। उप निरीक्षक अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभइयग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 198 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 43,400/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 89 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 8900 /-रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान व 18, 800 रूपये जुर्माना वसूल किये गये ।

 

 

 

    


 

 

No comments:

Post a Comment