Thursday, July 6, 2017

CRIME REPORT ON 06 JULY


1.गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः

1. अभियोग संख्या 149/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 451, 504, 506 भा0द0 स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मलकियत सिंह सुपुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बैहना डा0 हरी बैहना तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.07.2017 को समय करीब 11.30 बजे रात मुकेश कुमार उर्फ बावी सुपुत्र रणजीत सिंह निवासी गां0 नवरोट डा0 ढलवान तहसील सरकाघाट जिला मण्डी इसके ढाबे में आया व जोर-2 से चिल्लाने लगा जब इसने इसे रोकने की कोशिश की तो इसने इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की और जान से मारने की घमकी दी है। मुख्य आरक्षी चमन लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 150/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0 स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुकेश कुमार उर्फ बावी सुपुत्र रणजीत सिंह निवासी गां नवरोट डा0 ढलवान तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.07.2017 को समय करीब 09.30 बजे रात यह ढलवाण में मलकियत सिंह के ढाबे में खाना खाने के लिये रुका तो मलकियत सिंह ने खाना देने से मना किया जब इसने मना करने का कारण पुछा तो मलकियत सिंह ने इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी चमन लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 59/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 341,323, भा0द0 स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चतर सिंह सुपुत्र शेर  सिंह निवासी गाँ0 लागधार  डा0 कुफरी तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.07.2017 को समय करीब 09.00 बजे रात जब यह चन्द्रशेखर के साथ पठान से घर जा रहे थे तो चन्द्रशेखर ने विना वजह इसके साथ बहसवाजी शुरु कर दी व रास्ता रोककर मारपीट की है जिस कारण इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक कमलेश , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अपहरण का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 63/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 363,506, 34 भा0द0 स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका पति अनपढ है तथा अक्षम है जिसे मोहर सिंह निवासी पनारसा अपने ट्रक न0 एच0पी0 66-4158 में अपहरण करके कहीं ले गया है। जब इसने मोहर सिंह की पत्नी से उसके वारे में पुछा तो उसने इसे धमकाया। सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

3.महिला से छेडछाड का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 117/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 354 (सी) भा0द0 स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी महाराष्ट्र की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.06.17 को यह अपने परिवार के साथ होटल हिल टाप जोगिन्द्रनगर में ठहरे थे। दिनांक 06.07.2017 को समय करीब 10.00 बजे प्रातः जब यह होटल के कमरे मे नहा रही थी तो कुशाल कुमार सुपुत्र श्री सुखदेव निवासी कलोहा डा0 नड्ड तहसील व जिला साम्बा जम्मु एंव कश्मीर जो होटल में काम करता है ने बाथरुम के रोशनदान से मोबाईल के साथ इसका विडियो बनाने की कोशिश की है। उप निरीक्षक सुशील कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.सङक हादसे का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 179/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 279,337, भा0द0 स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरेश कुमार सुपुत्र मस्त राम निवासी पड्डल मोहल्ला जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.07.2017 को यह सौलीखड्ड में अपनी दुकान में मौजुद था तो समय करीब 10.10 बजे दिन एक स्कुटी न0 एच0पी0 33 ए -8177 का चालक गलत दिशा से एकदम तेज गति से आया व मण्डी से पण्डोह की तरफ जा रहे ट्रक न0 एच0पी069-4730 को टक्कर मार दी । मुख्य आऱक्षी मुकेश पाठक अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 102/17 दिनांक 05.07.2017 अधीन धारा 279,337, भा0द0 स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पदमा देवी पत्नी श्री नायक राम निवासी ओडीधार डा0 लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि यह दिनांक 04.07.2017 को यह अपने रिश्तेदारों के साथ गाडी न0 एच0पी0 01 एम 1610 में शादी से वापिस आ रहे थे समय करीब 05.40 बजे शाम जब ये शेगल धार में पहुँचे तो उसी समय एक महिन्द्रा पिक अप न0 एच0पी0 33डी-1175 डेजी की तरफ से तेज गति से आई व इनकी गाडी को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी तरुण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जंजहैली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में श्री प्रेम कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री कुलभूषण वर्मा एच0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री राजेश वर्मा उप-पुलिस अधीक्षक (एल0आर0),  श्री रामकरण, एस0डी0पी0ओ0 करसोग, श्री तरणजीत सिंह,  एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगर व श्री अनिल धौलटा एस0डी0पी0ओ0 पधर, सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी, प्रभारी यातायात राष्ट्रीय उच्च मार्ग व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 80 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।

                       बैठक के आरम्भ में  पुलिस अधीक्षक मण्डी ने उप मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग व सुन्दरनगर का नियुक्ति पर स्वागत किया  तदोपरान्तपुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया ।

                       पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करें, मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व उनको पकड़ने में तेजी लायें ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके ।

                        पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक प्रबन्धक अधिकारियों व सी0सी0टी0एन0 नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने- अपने पुलिस थानों में सी0सी0टी0एन0 के प्रारूप के आधार पर सही ढंग से कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी व यातायात प्रभारीयों को अपने-2 अधिकार क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिये व  ओवरलोडिंग, बिना लाइसेंस के व तेज गति वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण करते समय वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए, जिससे अपराध घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

6. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 307 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 28,700/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 02 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 200/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

No comments:

Post a Comment