Friday, July 7, 2017

CRIME REPORT ON 07 JULY



1.गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः

1. अभियोग संख्या 83/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 341, 506, 34 भा0द0 स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरत राम  सुपुत्र मोती राम निवासी जोंग डा0 मंडेठी तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02.07.2017 को समय करीब 04.00 बजे शाम  जब यह करसोग से अपने घर वापिस आ रहा था तो मुकाम जोंग में इसके साथ मंगत राम सुपुत्र तवारु राम  निवासी गां0 जोंग डा0 मंडेठी तहसील करसोग व उसके बेटे योगेश ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की और जान से मारने की घमकी दी है। स0 उ0 नि0 झाबे राम  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.  अभियोग संख्या 82/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 447,434,427 भा0द0 स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रकाश चन्द  सुपुत्र मान सिंह  निवासी टीक्कर डा0 सोरसाहण तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.07.2017 को पुन्या नंद सुपुत्र हरी राम निवासी टिक्कर डा0 सोरसाहण तहसील करसोग जिला मण्डी इसके खेतों में आकर राजस्व विभाग द्वारा लगाये गये निशान उखाडे व खेतों में उगी सब्जियों को भी नष्ट कर दिया । मु0 आ0 रणजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 84/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0 स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देश राज सुपुत्र परस राम  निवासी तरकोला डा0 सैंज बगड़ा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.07.2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम  जब यह करसोग से सैंज बगड़ा वापिस आ रहा था तो मुकाम सेरी बंगलो में पहुचां तो नरेन्द्र कुमार  व लाभ सिंह  ने इसका रास्ता रोककर इसके  साथ गाली गलौच व  मारपीट की और जान से मारने की घमकी दी है । स0 उ0 नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अभियोग संख्या 153/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 452,323,506,34 भा0द0 स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सरस्वती देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी बगला डा0 बड़सु तहसील बल्ह  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.07.2017 को समय करीब 11.00 बजे दिन  जब जह अपने घर पर काम कर रही थी तो निशा कुमारी, प्रेमी देवी व हितेश कुमार इसके घर पर आये व इसके साथ मारपीट की और जान से मारने की घमकी दी है । स0 उ0 नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. अभियोग संख्या 118/17 दिनांक 07.07.2017 अधीन धारा 323,147,149 भा0द0 स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेम सिंह सुपुत्र श्री पीरसहाय राम निवासी गाँव डागु डा0 कोलंग तहसील जोगिनद्रगनर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.07.2017 को समय करीब 07.20 बजे शाम जब यह अपने ससुराल में थी तो मीरा देवी , राजो देवी, हिमा देवी , चमेल सिंह , अनिल कुमार, बबलु व दलीप सिंह सभी निवासी मढ डा0 कोलंग तहसील जोगिन्द्रनगर ने मिलकर इसके साथ मारपीट की है। । स0 उ0 नि0 संदीप  कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.महिला से छेडछाड का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 123/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 452, 354 (बी), 509 भा0द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04/05.07.17 को समय करीब 12.30 बजे रात टेक चन्द निवासी सुन्दरनगर इसके कमरे में आया व इसके साथ अश्लील हरकतें की हैं। सहायक उप निरीक्षक बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 88/17 दिनांक 06.07.2017 अधीन धारा 306,34 भा0द0 स0 पुलिस थाना वी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कांशी राम  सुपुत्र श्री बहादरु निवासी गाँव काफ्लु डा0 प्रेसी  तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.07.2017 को इसकी बेटी जय कुमारी ने इसके पति व सास के द्वारा वार-2 तंग करने के कारण जहर खा लिया था, जिस कारण  दिनांक 05.07.2017 को IGMC शिमला में उसकी मौत हो गई है। सहायक उप निरीक्षक पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 273 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 65900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 05 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 500/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 


No comments:

Post a Comment