Sunday, July 23, 2017

CRIME REPORT ON 23 JULY


1.आबकारी अधिनियम का मामला :-

1.         अभियोग संख्या 63/17 दिनांक 22-07-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 कुलमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के  रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक को 22.07.2017 जब यह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कटौला बाजार में गश्त डयुटी पर मौजूद था तो उन्हे गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि नरेश कुमार सुपुत्र श्री योग राज निवासी गांव व डा0 कटौला तहसील सदर जिला मण्डी अपने ढाबे में शराब बेचने का धंन्धा करता है दौराने तलाशी उसके ढाबे से 05 बोतलें अवैध देशी शराब (मार्का संतरा) बरामद हुई है। स0 उ0 नि0 कुलमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 64/17 दिनांक 22-07-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 सुकेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के  रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक को 22.07.2017 जब यह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कटौला बाजार में गश्त डयुटी पर मौजूद था तो उन्हे गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि धर्म सिंह सुपुत्र श्री टेक चन्द निवासी गांव ढवाहन डा0 नेरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी जो कटौला बाजार में ढाबा चलाता है जो अपने ढाबे में शराब बेचने का धंन्धा करता है दौराने तलाशी उसके ढाबे से 151 बोतले बीयर,  19 बोतलें ग्रीन लेवल, 34 बोतलें ऑफिसर च्वाइस, 07 बोतले रॉयल स्टैग, 50 बोतलें देशी मार्का संतरा की अवैध शराब बरामद हुई है। स0 उ0 नि0 कुलमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.सड़क हादसे का मामला :-

1.         अभियोग संख्या 74/17 दिनांक 23-07-17 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 व धारा 184 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार सुपुत्र तरसेम लाल निवासी मुहल्ला बैहली त0 व जिला ऊना की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक  23-07-17 को यह अपनी पिकअप गाड़ी नं0  HP 72-5078 में ऊना से कुल्लू जा रहा था तो समय करीब 07.20 बजे सुबह जब यह औट शनि मन्दिर के पास पंहुचा तो उसी समय एक कार नं 0 HP68A(T)-5510 कुल्लू की ओर से तेज रफ्तारी में आई व इसकी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे कार नं0 HP68A(T)-5510 के चालक को चोटें आई हैं ।स0उ0नि0 श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

3. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 321चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 44,100/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 25 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2500 /-रुपये जुर्माना वसुल किया गया ।

 

 

 

    

No comments:

Post a Comment