Thursday, July 13, 2017

CRIME REPORT ON 13 JULY


1.सङक हादसे का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 162/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 279, 304 (ए) भा0द0स0 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री अनन्त राम निवासी गाँव चक्कर  डा0 गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.07.2017 को यह अपने घर में सो रहा था तो समय करीब 12.30 बजे रात सङक में गाडियों के टकराने की आवाज सुनी व यह बिस्तर से उठकर बाहर गया तो देखा कि एक ट्रक ने मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33सी-5531 को टक्कर मारी व मौका से भाग गया जिस कारण मोटरसाईकिल चालक भवनेश कुमार सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी बगला तहसील बल्ह जिला मण्डी की मौका पर ही मौत हो गई थी। सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. अभियोग संख्या 126/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ज्ञान चन्द सुपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी गाँव भवाणा डा0 जरोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 12.07.2017 को समय करीब 07.40 बजे शाम यह भवाणा में एक ढाबे में खडा था तो एक व्यक्ति गुरवचन सिंह सङक पार कर रहा था उसी  समय एक महिन्द्रा पिक अप न0 एच0पी0 32 बी 3475 बिलासपुर की तरफ से बडी तेज गति से आई व गुरवचन सिंह को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं। मुख्य आऱक्षी टेक चन्द , अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापङ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. अभियोग संख्या 127/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आरक्षी चालक बिहारी लाल न0 440, पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 12.07.2017 को समय करीब 12.30 बजे रात जब यह बस स्टैण्ड के पास मौजुद था तो एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 86-0819 चालक सहित सङक के किनारे पडा हुआ था । सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुनदरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच , मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

 

1. अभियोग संख्या 86/17 दिनांक 12.07.2017 अधीन धारा 341,323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति केसरी देवी पत्नी श्री सुरत राम निवासी गाँव झाहर डा0 भान्थल तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 12.07.2017 को समय करीब 02.00 बजे दिन जब यह खेतों से घर वापिस आ रही थी तो उसके बेटे धमेहर सिंह ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है, व जान से मारने की धमकी दी है । सहायक उप निरीक्षक भोम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. अभियोग संख्या 155/17 दिनांक 12.07.2017 अधीन धारा 325, 323, 34 भा0द0 स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मल राज  सुपुत्र श्री जानू राम निवासी गाँव अप्पर जेहमत डा0 वलद्वाडा  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08.07.2017 को समय करीब 10.00 बजे रात यह अपने घर जा रहा था तो जब यह कमला देवी के घर के पास पहुँचा तो कमला देवी, उसकी बेटी अच्छरी देवी , मनोज कुमार व उसकी पत्नी प्रोमिला ने डण्डे से इनके साथ मारपीट की है जिस कारण इन दोनों को चोटें आई हैं। उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 62/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुलाब सिंह सुपुत्र श्री हेम सिंह निवासी गाँव चनेहङ डा0 बिहूँ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 12.07.2017 को समय करीब 11.30 बजे रात यह अपने ससुराल से घर आ रहा था तो दिवान चन्द ने विना वजह इसका रास्ता रोककर लात मुक्कों से मारपीट की है जिस कारण इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक कुलमेश कुमार, अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. अपराधिक अतिचार व नुकसान पहुँचाने का मामलाः-

 

1. अभियोग संख्या 66/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 447, 427, 34 भा0द0 स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री झाबे राम सुपुत्र श्री प्यारे राम निवासी गाँव फण्डार डा0 कल्हणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की  शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.07.2017 को समय करीब 07.00 बजे शाम कौर सिंह, भाग सिंह, केसरी देवीव प्रोमिला देवी इसके खेतों में घुसे और खेतों में उगी फसल को दराटी व डण्डों से बरबाद कर दिया है। सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. चालानः-

1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 288 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 45,200/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 24 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2500/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 7100/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 


 

 

 

No comments:

Post a Comment