1. ND & PS Act का मामला :-
1.अभियोग संख्या 159/17 दिनांक 09.07.2017 अधीन धारा 20 एन0 डी0 पी0 एस0 एक्ट पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0 आ0 टेक चन्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.07.2017 को समय 06.00 बजे शाम यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नाकाबंन्दी व ट्रैफिक चैकिंग डियुटी मुकाम नागचला में मौजुद थे तो उसी समय एक एच0 आर0 टी0 सी0 की बस न0 एच पी0 66 ए01466 लेह से दिल्ली रुट पर जा रही थी जब उसको चैकिंग के लिये रोका तो दौराने चैकिंग बस में सफर कर रहे ओम चन्द सुपुत्र सगंत राम निवासी गांव दुआरा डा0 डोभी तहसील व जिला कुल्लु के कब्जा से 294 ग्रा0 चरस बरामद हुई है । मु0 आ0 टेक सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. सङक हादसे के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 85/17 दिनांक 09.07.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0 स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 मोहन जोशी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.07.2017 को समय करीब 6.30 बजे शाम एक कार न0 एच0पी0 30-3991 मुकाम कोट के पास रोड़ से नीचे गिर गई, जब यह वहां पहुचें तो गाड़ी के पास कोई भी व्यक्ति न था दौराने चैकिंग गाडी की आर0 सी0 से पता चला की गाड़ी किर्त राम सुपुत्र आशा राम निवासी चनजोढी डा0 काउ तहसील करसोग जिला मण्डी की है । सहायक उप निरीक्षक , मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.अभियोग संख्या 160/17 दिनांक 10.07.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0 स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्ण चन्द सुपुत्र जगत राम निवासी डडौर डा0 ढाबण तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर थाना मे दर्ज हुआ है की दिनांक 10-07-17 को समय करीब 11.00 बजे दिन यह मोटरसाईकिल न0 एच पी0 33 बी 6814 नेर चौक आ रहा था जब यह नीलम मिठाई की दुकान के पास पहुचां तो उसी समय एक कार न0 एच पी0 33 डी 5630 डडौर की तरफ से तेज रफतारी से आई व इसके मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी व साथ में खडे मोटरसाईकिल,कार व साईकिल को भी टक्कर मार दी, जिससे इसको चोंटे आई है । स0 उप नि0 राजेद्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.अभियोग संख्या 124/17 दिनांक 10.07.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनीष कुमार सुपुत्र हेत राम निवासी खन्डोंली डा0 जाझ तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर थाना मे दर्ज हुआ है की दिनांक 07-07-17 को समय करीब 07.10 बजे सुबह जब यह अपने ट्रक पर वरमाणा जा रहा था तो जब यह मैहक भोजनालय के पास पहुचां तो एक कार न0 यु0पी0 80-सी0 टी 3799 बरमाणा की तरफ से तेज रफतारी से आई व कार नद एच0 पी0-33-4519 को टक्कर मार दी । स0 उप नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. चालानः-
1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 134 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24,000/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1100/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 1400/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।
No comments:
Post a Comment