Friday, June 30, 2017

CRIME REPORT ON 30 JUNE


1. सड़क हादसे का मामला-

1.अभियोग सँख्या 78/17 दिनांक 29.06.2017 दिनांक 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 साहब सिंह प्रभारी पी0 ए0 आर0 ततापानी जिला मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.06.2017 को कालंगर में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर जब यह मौका पर गया तो इसने देखा कि मोहर सिंह सुपुत्र नेत्र सिंह निवासी रिक्की डा0 बान्थल त0 करसोग जिला मण्डी अपनी कार नं0 CH-O1Y-3218 में चण्डीगढ़ से करसोग आ रहा था तो समय करीब 3.00 बजे दिन जब यह कालंगर के पास पहुंचा तो यह अपनी कार के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा व कार सड़क से 200 फीट नीचे जा गिरी जिससे उसको चोटें आई हैं । स0उ0नि0 साहब सिंह प्रभारी पी0 ए0 आर0 ततापानी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. पति व उसके रिश्तेदारो द्वारा क्रूरता का व्यवहार व आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला-

1.अभियोग सँख्या 174/17 दिनांक 30.06.2017 दिनांक 498ए, 306, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता सन्नी कुमार सुपुत्र धुघर सिंह निवासी दयाड़ी डा0 टिल्ली त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी बड़ी बहिन की शादी निवासी सुका कुन के साथ दिनांक 03-06-17 को दुर्गा मन्दिर भटवाड़ में हुई थी । परन्तु शादी के कुछ समय बाद इसकी बहिन ने इसे बतलाया कि इसका पति रोज शराब पीकर घर आता है तथा इसके साथ मारपीट करता हैं व इसके सास ससुर भी इसको तंग करते है । दिनांक 30-06-17 को समय करीब 05.45 बजे सुबह इसकी बहिन की ननंद ने इसे बतलाया की इसकी बहिन ने अपने कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली हैं । उ0नि0 मनोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 229 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 45,800/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 23 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2300/-रुपये जुर्माना वसुल किया ।

No comments:

Post a Comment