Monday, June 12, 2017

CRIME REPORT ON 12 JUNE

1. हत्या का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 133/17 दिनांक 11.06.2017 अधीन धारा 302 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनसा राम सुपुत्र श्री सुंका राम निवासी गाँव, डा0 व तहसील वलद्वाडा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.06.2017 को समय करीब 11.00 बजे रात यह शौच जाने के लिये उठा तो इसने देखा कि शाली राम घर के आँगन में अचेत अवस्था में पडा हुआ था व उसका भाई रणजीत सिंह उसके पास बैठकर बीडी पी रहा था तथा शाली राम के मुंह से खुन वह रहा था। ये दोनों अक्सर घरेलु व जमीनी विवाद के कारण आपस में लडते रहते थे। उसके बाद दिनांक 11.06.2017 को शाली राम घर पर नहीं दिखा। मुझे पुरा शक है कि रणजीत सिंह ने अपने भाई की हत्या कर दी है। उप निरीक्षक श्याम लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सङक हादसे व मारपीट का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 54/17 दिनांक 12.06.2017 अधीन धारा 279,337,323,427,34 भा0द0स0 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनसा राम सुपुत्र श्री चुहडु राम निवासी गाँव खरयाण डा0 थल्टुखोङ तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 10.06.2017 यह अपने दोस्तों के साथ कार न0 एच0पी0 39-6444 में घुमने रुलंग जा रहा था समय करीब 06.00 बजे शाम ये बरोट पंहुँचे व गाडी सङक के किनारे खडी करके गाडी के बाहर खङे हुये थे उसी समय एक कार न0 एच0पी0 76-2426 बरोट की तरफ से तेज गति से आई व इसकी गाडी को टक्कर मार दी।उपरोक्त कार मे चार पाँच व्यक्ति बैठे हुये थे वे सभी कार से बाहर निकले व इनके साथ मारपीट की है जिस कारण इन्हे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी ठाकुर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. ND & PS ACT का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 160/17 दिनांक 11.06.2017 अधीन धारा 20 ND&PS Act पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आऱक्षी संजीब कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 11.06.2017 को यह अन्य कर्मचारियों के साथ रामनगर मण्डी में नामधारी गुरुद्वारा के पास गश्त पर था तो गुप्त सुचना के आधार पर हरीश कुमार सुपुत्र ओम प्रकाश निवासी म0न0 74/9 भगवाहण मुहल्ला मण्डी के कब्जा से 42 ग्राम चरस बरामद हुई है। मुख्य आऱक्षी अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 4. दहेज उत्पीङन का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 132/17 दिनांक 11.06.2017 अधीन धारा 498 ए, 506, 34 भा0द0स0 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका विवाह अक्तुवर 2015 में एक व्यक्ति  निवासी बल्ह के साथ हुआ है। शादी के वाद से ही इसका पति, सास व ससुर दहेज की माँग करते हैं व जान से मारने की धमकी देते हैं। उप निरीक्षक शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. सदोष परिरोध, मारपीट व जान ले मारने की धमकी का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 133/17 दिनांक 11.06.2017 अधीन धारा 342, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्रीमति वृंदा देवी पत्नी रोशन लाल निवासी गाँव सिंहण डा0 गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि उसके बेटे विकास कुमार की शादी कल्पना पुत्री श्री रोशन लाल निवासी गाँव ढाबण तहसील वल्ह जिला मण्डी के साथ अक्तुबर 2015 में हुई है ये दोनों शादी के बाद से चण्डीगढ में नौकरी करते थे व साथ रहते थे  कुछ समय के वाद ये दोनों किसी गलतफहमी के कारण अलग-2 रहने लगे। जब ये इस बारे में बात करने रोशन लाल के घर में गये तो इन्होने इन्हें  कमरे में बन्द कर दिया व जान से मारने की धमकी दी है। उ0नि0 विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 124 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 20,300/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 07 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 700/-रुपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 06 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ता से  3000/- रुपये जुर्माना वसुल किया ।

 

 

 



 

 

No comments:

Post a Comment