1. रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1.अभियोग संख्या 122/17 दिनाक 03.06.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति जमना देवी पत्नी श्री धर्म चन्द निवासी गाँव छातडु डा0 कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.06.2017 को विवादित जमीन जिसका कोर्ट से काम रोकने के आदेश हुये है उस पर जय सिंह निर्माण कार्य कर रहा था जब शिकायतकर्ता ने निर्माण कार्य को रोकने के लियो कहा तो जय सिंह ने गाली गलौच व मारपीट की जिस कारण इनको चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी नेक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.अभियोग संख्या 123/17 दिनाक 03.06.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जय सिंह सुपुत्र कनाउरु राम निवासी गाँव छातडु डा0 कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.06.2017 को समय 1.45 बजे शाम जब यह अपनी जमीन पर घर का काम लगाने लगा तो बलबीर सिंह व इसका परिवार वहां पर आये व इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की जिस कारण इसको चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी टेक सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 155/17 दिनाक 03.06.2017 अधीन धारा 341, 323,504,506,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मिना देवी पत्नी श्री हेम सिंह निवासी गाँव फागऊला डा0 सलेतर तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.06.2017 को समय 5.00 बजे सुबह जब यह अपने घर पर थी तो इसके पत्ति ने इसके साथ, गाली गलौच किया व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । मुख्य आरक्षी रवि कांन्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. अभियोग संख्या 97/17 दिनाक 03.06.2017 अधीन धारा 509,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति राज कुमारी पत्नी श्री सुरेश कुमार निवासी गाँव शेरु डा0 जलपेहड तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03-06-2017 को समय 11 बजे दिन जब यह अपने घर पर मौजुद थी तो सजंय कुमार व इसके पिता ने इसके साथ अभ्रद्र भाषा का प्रयोग किया है। मुख्य आरक्षी राजमल अनवेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5.अभियोग संख्या 53/17 दिनाक 04.06.2017 अधीन धारा 451, 323, 504 भा0 द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोपी राम सुपुत्र कन्हैया निवासी गाँव व डा0 कोठुआँ जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.06.2017 को समय 6.00 बजे शाम प्रधान अनिता देवी जबर्दस्ती इनके घर मे आई व इसकी पत्नी व बेटी के साथ गाली गलौच किया व मारपीट की हैं। स0 उ0 नि0 चिंरजी लाल प्रभारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. सड़क दुर्घटना के मामले:-
1. अभियोग सँख्या 121/17 दिनांक 03.06.2017 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जवाहर सिंह सुपुत्र श्री गोविन्द सिंह निवासी गाँव करेहडी डा0 बाल्ट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02.06.2017 को समय करीब 04.10 बजे जब यह जैन सिंचाई की पाईप लाईन का काम देख रहा था तो उसी समय जे0सी0बी0 मशीन न0 एच0 पी0 67- 1709 के चालक ने एकदम मशीन को इसकी तरफ मोड दी जिससे शिकायतकर्ता को छाती व बाजु पर चोटें आई है । मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग सँख्या 86/17 दिनांक 04.06.2017 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुरारी लाल सुपुत्र श्री चंन्द्र प्रकाश निवासी गाँव रोड डा0 जरोल तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.06.2017 को समय करीब 06.00 बजे जब यह देवी सिंह गाँव लस्सी के मकान का काम कर रहा था तो उसी समय एक नैनौ कार एच0 पी0 32 बी0 2136 कुथाह की तरफ से बहुत तेज रफ्तारी से आई व इसको टक्कर मार दी जिससे इसको चोटें आई है । मुख्य आरक्षी तरुण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अनवेषण कर रहे हैं।
3. सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करने का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 104/17 दिनाक 03.06.2017 अधीन धारा 283 भा0 द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.06.2017 को जब यह यातायात डयुटी पर जरोल में थे तो एक क्रेन न0 जी0जे0 12 सी0एम0 1374 राष्ट्रीय राजमार्ग -21 पर खडी हुई थी व सडक को अवरुद्ध कर दिया था । स0उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड इस अभइयोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4.आगजनी का मामलाः-
अभियोग सँख्या 124/17 दिनांक 04.06.2017 अधीन धारा 436 भा0 द0 स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता केतन रावत सुपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार निवासी गाँव व डा0 बैहना तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि बैहना में इसका गोदाम है व यह नेस्ले व विसलेरी की सप्लाई करता है दिनांक 04.06.2017 को समय करीब 01.15 बजे रात इसके भतीजे ने फोन पर बतलाया कि गोदाम में आग लगी है जिस पर यह गोदाम के पास गया तो इसने शक जाहिर किया है कि किसी नामालुम व्यक्ति ने इसके स्टोर को आग लगाई है। स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. चालानः-
1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 223 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 34,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 15 चालान किये व 1500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 07 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 14,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया।
No comments:
Post a Comment