Thursday, June 8, 2017

CRIME REPORT ON 08 JUNE

1. अपहरण का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 109/17 दिनांक 08.06.2017 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कान्ता देवी पत्नी श्री जय लाल निवासी गाँव सलवाणा डा0 तलेली जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि उसकी नावालिग बेटी को कोई नामालुम ब्यक्ति भगा कर ले गय़ा है। उप निरीक्षक नन्द लाल अनवेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 132/17 दिनांक 07.06.2017 अधीन धारा 341, 323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पन्नी देवी  देवी पत्नी श्री माहिकु राम निवासी गाँव बरोट डा0 व तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.06.2017 को समय करीब 03.00 बजे दिन इसकी पडोसन उर्मिला देवी पत्नी बेली राम इसके खेतों से पत्थर फैंक रही थी जब इसने पत्थर फैंकने को मना किया तो उसने इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है। मुख्य आऱक्षी चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 75/17 दिनांक 07.06.2017 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम लोक सुपुत्र श्री मोर सिंह निवासी गाँव रोल डा0 व तहसील खुँडियां जिला काँगडा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि यह जय देवी में विरोजे का काम करता है दिनांक 07.06.2017 को समय करीब 08.25 बजे रात इन्होने क्वाटर में खाना खाया खाने के वाद बलवन्त व देव राज ने इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है जिस कारण इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग सँख्या 50/17 दिनांक 08.06.2017 अधीन धारा 452, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निमु देवी पत्नी श्री दिना नाथ निवासी गाँव समलवास डा0 घनियार तहसील बालीचौकी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.03.2017 जब यह स्थानीय मेले से वापिस आई तो पधर सिंह सुपुत्र श्री रेलु राम  इसकी पत्नी डुमला देवी व बेटे देशु ने इसके घर में घुसकर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी भव देव अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी वालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.  मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में श्री प्रेम कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री कुलभूषण वर्मा एच0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री राजेश वर्मा उप-पुलिस अधीक्षक (एल0आर0),  श्री मदन धीमान, एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट, श्री संजीव भाटिया,  एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगर व श्री अनिल धौलटा एस0डी0पी0ओ0 पधर, सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी, प्रभारी यातायात राष्ट्रीय उच्च मार्ग व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 85 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।

                       बैठक के आरम्भ में  पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया तथा कर्मचारियों के कल्याण संबंधित मुद्दे जो निवारण के लिए उच्च अधिकारियों से संबंधित हैं उनको निवारण हेतू उच्च अधिकारियों को भेजने के आदेश दिये ।

                       पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करें, मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व उनको पकड़ने में तेजी लायें ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके ।

                        पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक प्रबन्धक अधिकारियों व सी0सी0टी0एन0 नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने- अपने पुलिस थानों में सी0सी0टी0एन0 के प्रारूप के आधार पर सही ढंग से कार्य करें ।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण करते समय वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए, जिससे अपराध घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

3. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत  289 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 45400/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 19 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1900/-रुपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ता से  400/- रुपये जुर्माना वसुल किया है।

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment