1. अपहरण के मामलेः-
1.अभियोग संख्या 141/17 दिनांक 25.06.2017 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.06.2017 को इसकी नावालिग बेटी विना बताये घर से कहीं चली गई है। इसे पुरा शक है कि इसकी बेटी को भाल चन्द निवासी राजगढ शादी करने की नीयत से भगा कर ले गय़ा है। । निरीक्षक संजीव सूद प्रभारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 169/17 दिनांक 26.06.2017 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.06.2017 को जब यह काम से घर वापिस आया तो इसकी नावालिग बेटी घर पर नहीं थी इसने उसे हर जगह ढुढाँ पर अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। इसने शक जाहिर किया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी को भगा कर ले गय़ा है। उप निरीक्षक हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्ड़ोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.पति व पति के रिशतेदारों द्वारा प्रताङना का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 21/17 दिनांक 26.06.2017 अधीन धारा 498, 506 भा0 द0 स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि उसका विवाह वर्ष 2007 में ज्योति प्रकाश निवासी मण्डी के साथ हुआ है। शादी के एक वर्ष बाद से ही इसका पति इसे मानसिक रुप से परेशान करता है व दहेज की माँग करता है जिस कारण यह वर्ष 2014 से अपने मायके में ही रह रही है। मुख्य आरक्षी रामचन्द्र अन्वेषणाधिकारी महिला थाना इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.धोखाधडी व कुटकरण का मामलाः-
1.अभियोग सँख्या 76/17 दिनांक 26.06.2017 अधीन धारा 420,467,468,471 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता कुशल चन्द सुपुत्र श्री हरिया राम निवासी मेन वाजार करसोग वार्ड न0 3 तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि वर्ष 2015-16 में राज कुमार, DFO करसोग तथा मनी चन्द, BO ने पाँगणा खण्ड में कशमल की जङों को जाली दस्तावेज बनाकर उखाडा है। उप निरीक्षक अमर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. रास्ता रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामलें-
1.अभियोग संख्या 98/17 दिनांक 25-06-17 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता श्रीमति लता देवी पत्नी श्री हरीया राम निवासी गाँव जैल डा0 जाच्छ तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-06-17 को समय करीब 06.00 बजे शाम यह अपने खेतों से काम करके वापिस अपने घर आ रही थी तो परमा राम ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गालीगलौच व मारपीट की है जिस कारण इसे चोटें आई हैं। मु0आ0 हंस राज अन्वेष्णाधिकारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 139/17 दिनांक 25.06.2017 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गीता देवी पत्नी श्री भुप सिहं निवासी गाँव दान डा0 बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.06.2017 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः बवली देवी इसके खेतों में टमाटरों को नुकसान पहुँचा रही थी जब इसने ऐसा करने से मना किया तो बवली ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा कुछ देर के वाद धर्मेंद्र कुमार, अदान सिंह , पवन कुमार व तन्नु डण्डा लेकर आये व इसके व इसके पति भीम सिंह के साथ गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी नेक राम अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 142/17 दिनांक 25.06.2017 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चेत राम सुपुत्र श्री नकबिनु निवासी गाँव कथयाल डा0 कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.06.2017 को समय करीब 06.30 बजे शाम संजु सुपुत्र श्री पुष्प राज निवासी बह तहसील बल्ह जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है। मुख्य आरक्षी विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. सङक हादसे का मामलाः-
1.अभियोग संख्या 142/17 दिनांक 26-06-17 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लाल चन्द सुपुत्र श्री बंसी राम निवासी गाँव अपर वरछवाङ डा0 सुरजपुरवारी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26-06-17 को समय करीब 11.15 बजे दिन यह वरछवाङ में अपनी सब्जी की दुकान में हाजिर था तो उसी समय एक बोलेरो पिक अप न0 एच0पी0 72बी 4194 नवाही की तरफ से तेज रफ्तारी से आई व सरकाघाट की तरफ से आ रहे मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 28 ए 3928 को टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल चालक राहुल सकलानी को चोटें आई हैं। उप नि0 ठाकुर दास, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सलापङ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 140/17 दिनांक 25-06-17 अधीन धारा 279भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोपाल सिंह सुपुत्र श्री ब्रिकम राम निवासी गाँव चलखा डा0 भंगरोटु तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25-06-17 को समय करीब 10.00 बजे दिन इसने अपनी गाडी न0 एच0पी0 33 बी0 8203 फोरलेन के किनारे खडी की थी तो इसी समय एक कार न0 एच0आर0 29 एजी 9707 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी से आई व इसकी गाडी को टक्कर मार दी । उप नि0 विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
6. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 133 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 20900/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 14 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1500 /-रुपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान व 750/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया।
No comments:
Post a Comment