1.ले भगाने का मामला
1. अभियोग संख्या 139/17 दिनांक 17-06-17 अधीन धारा 363 भा0द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट में एक शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 17-06-17 को इसका बेटा व उम्र 17 वर्ष घर से एच0पी0एस0एस0 स्कुल सरकाघाट गया था परन्तु वह घर लौट कर नही आया हैं। उ0नि0 पृथी सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2.सड़क हादसे का मामला-
1. अभियोग संख्या 134/17 दिनांक 17-06-17 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 को तहत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता राजेश कुमार सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी नेरचौक त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 17-06-17 को समय करीब 08.30 बजे रात यह डडौर से नेरचौक आ रहा था तो जब यह चामुण्डा कालोनी के पास पंहुचा तो मण्डी की तरफ से एक मोटरसाइकिल नं0 एच0पी0 31बी-1222 तेज रफ्तारी में आई व सड़क पर सकिट होकर गिर गई जिससे मोटरसाइकिल चालक को चोटें आई हैं । मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3.गृह अतिचार, गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले-
1. अभियोग संख्या 55/17 दिनांक 17-06-17 अधीन धारा 323, 325, 427, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता कुमारू राम सुपुत्र नोता राम निवासी नगवाईं त0 औट जिला मण्डी की सिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-06-17 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अपने घर पर मौजूद था तो एक टाटा 407 टैम्पो राहा लिंक रोड से नगवाईं की ओर तेज रफ्तारी में आया व इसके घर के लेन्टर तो टक्कर मार दी जब यह व इसका बेटा सुनील कुमार उनको रोकने गये तो वह वहां से भाग गये । इन्होनें उनका पीछा किया व थोड़ा आगे जाकर टैम्पों को रोक दिया जिसमें अनवर अली टैम्पो को चला रहा था तथा उसका भाई रैहमत अली इसके साथ बैठा था दोनो ने टैम्पो से उतर कर इसके साथ व इसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे इन्हैं चोटें आई हैं । मु0आ0 सत्या प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 72/17 दिनांक 17-06-17 अभीन धारा 451, 323, 506, 356 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता कमला देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी घयाणी डा0 माहुनाग त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 17-06-17 को समय करीब 06.30 बजे शाम सीमा देवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार निवासी घयाणी डा0 माहुनाग त0 करसोग जिला मण्डी इसके खेतों में आई व इसके साथ गाली गलौच व पत्थर से मारपीट करने लग गई तथा इसे व इसके परिवार को जान से मारने की धमकियां देने लगी । मु0आ0 वृज लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 224 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 59,000/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 28 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2900 /-रुपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान व 200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment