Wednesday, June 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 JUNE 2017



करसोग में उप-मण्डलीय पुलिस अधिकारी का कार्यालय खुलने बारेः-

 

1.हिमाचल प्रदेश सरकार ने करसोग में उप-मण्डल पुलिस अधिकारी की तैनाती कर दी है तथा श्री रामकरण, उप-पुलिस अधीक्षक (हि0पु0से0) ने बतौर उप-मण्डल पुलिस अधिकारी कार्यभार संभाल लिया है। इस कार्यालय के खुलने से करसोग उप-मण्डल में कानुन व्यवस्था और सुदृढ होगी तथा उप मण्डल के दुर-दराज के क्षेत्र के लोगों को अपनी शिकायतों के निवारण हेतु जिला मुख्यालय नंही आना पडेगा। स्थानीय जनता अपनी शिकायतों के निवारण हेतु उप-मण्डलीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय करसोग में सम्पर्क कर सकती है।

 

2. आबकारी अधिनियम के मामलाः-

1.अभियोग संख्या 111/17 दिनांक 27-06-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0 नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के  रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.06.17 को  समय करीब 04.45 बजे दिन जब ये अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गरोडु में गश्त डयुटी पर मौजूद था तो उन्हे गोपनीय सुचना प्राप्त हुई कि दलीप चन्द सुपुत्र कालु राम निवासी गांव गरोडु  तहसील जोगिन्द्रनगर अपनी दुकान में देशी शराब बेचता है दौराने तलाशी उसकी दुकान से 11 बोतल देशी शराब मार्का ऊना न0 1 व 01 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। स0 उ0 नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 172/17 दिनांक 27-06-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में नि0 सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर के  रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.06.17 को  समय करीब 07.00 बजे शाम जब ये अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तल्याहङ में गश्त डयुटी पर मौजूद था तो उन्हे गोपनीय सुचना प्राप्त हुई कि नरेन्द्र पाल  सुपुत्र स्व. तारा चन्द निवासी गांव लभाण डा0 तल्याहङ तहसील सदर जिला मण्डी अपनी चाय की दुकान में शराब बेचता है दौराने तलाशी उसकी दुकान से 04 बोतल देशी शराब व 01 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। नि0 सुनील कुमार प्रभारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः—

1. अभियोग संख्या 77/17 दिनांक 28-06-17 अधीन धारा 451,341,323,356,34 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पुनम पत्नी श्री हरदयाल निवासी गाँव कुआ नाल डा0 महोग तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.06.2017 को 10.30 यह अपनी दुकान में थी तो पवन कुमार व उसकी पत्नी विद्या देवी व उसकी माँ ने इसकी दुकान में घुसकर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है। जब यह शिकायत दर्ज करवाने जा रही थी तो इन तीनों ने करसोग बाजार में दोबारा इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है। स0उ0नि0 कृष्ण चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग संख्या112/17 दिनांक 28-06-17 अधीन धारा 342,323,504,506 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति अनु देवी पत्नी श्री संजय कुमार निवासी गाँव मझवाङ डा0 जलपेहङ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.06.2017 को समय करीब 10.30 बजे रात इसके पति ने इसे कमरे में बन्द कर दिया व गाली गलौच किया तथा लात मुक्कों से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिनद्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 157 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24,500/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 06 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 600/-रुपये जुर्माना वसुल किया ।

No comments:

Post a Comment