Wednesday, June 7, 2017

CRIME REPORT ON 07 JUNE

1.रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.अभियोग सँख्या 131/17 दिनांक 06.06.2017 अधीन धारा 341,323,356,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पंकज कुमार सुपुत्र प्रताप चन्द निवासी गाँव रसेहड डा0 मसेरण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 03.06.2017 को शाम जब व रखोटा बाजार मे मौजुद था तो इसके साथ मुखतयार सिंह व इसके दोस्तों ने रास्ता रोककर मारपीट की है । स0 नि0 करण जीत अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अनवेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग सँख्या 89/17 दिनांक 07.06.2017 अधीन धारा 323, 354 बी0 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी थुनाग जिला मण्डी की  शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.06.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अपनी दुकान मे मौजुद थी तो नरेन्द्र कुमार उर्फ नेगी सुपुत्र शेर सिंह इसकी दुकान में आया व इसके साथ  मारपीट की व इसके कपडे उतारने की कोशिश की । मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जंजैहली  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.अभियोग सँख्या 88/17 दिनांक 07.06.2017 अधीन धारा 323, 325 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रेवती देवी पत्नी केशव राम  निवासी गाँ0 डोबहा डा0 चिंयुणी तहसील थुनाग जिला मण्डी की  शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.06.2017 को समय करीब 8.00 बजे शाम जब यह अपने घर पर मौजुद थी  तो इन्द्र सिंह ने इसके साथ  मारपीट कीहै जिससे इसे गंभीर चोंटे आई है । मुख्य आरक्षी तरुण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.अभियोग सँख्या 108/17 दिनांक 07.06.2017 अधीन धारा 451, 323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चंम्पा देवी पत्नी काला राम निवासी गाँ0 सनोह डा0 काँगु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की  शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.06.2017 को समय करीब 8.00 बजे सुबह जब यह अपने आँगन में मौजुद थी तो पलस राम व  कुछ अन्य लोग इसके आँगन में आये तथा इसके साथ  मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है । स0 उ0 नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 106/17 दिनांक 06.06.2017 अधीन धारा 39 (1) हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुंन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक गुरुबचन सिंह प्रभारी थाना के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.06.2017 को समय करीब 5.00 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ गस्त बस स्टैड सुंदरनगर के पास मौजुद था तो गुप्त सुचना पर एक गाडी न0 एच0 पी0 31 बी 3916 जो बोबर से सुंन्दरनगर की तरफ आ रही थी दौराने चैकिग घन्शयाम सुपुत्र श्री कृष्ण लाल निवासी गाँव सांगरी डा0मलोह त0 सुंदरनगर जिला मण्डी के  कब्जा से 14 पेटी देशी शराब बरामद की गई । निरीक्षक गुरुबचन सिंह प्रभारी थाना सुंन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 107/17 दिनांक 06.06.2017 अधीन धारा 39 (1) हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुंन्दरनगर जिला मण्डी में स0 उ0 निरीक्षक शिव सिंह  प्रभारी पुलिस चौकी सलापड के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.06.2017 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त पर मुकाम सेरी कोठी पास मौजुद था तो गुप्त सुचना के आधार पर बलदेव सिंह  सुपुत्र श्री तुलसी राम  निवासी गाँव बकहारी डा0 सेरी कोठी त0 सुंदरनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली दौराने तलाशी दुकान से 03 बोतलें  देशी शराब बरामद हुई । स0 उ0 निरीक्षक शिव सिंह  प्रभारी पुलिस चौकी सलापड इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. सङक हादसे के मामलेः-

1.अभियोग सँख्या 99/17 दिनांक 07.06.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विद्या देवी पत्नी राजमल निवासी गाँ0 मसोली डा0 जलपेहड व तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07.06.2017 को समय करीब 7.45  बजे सुबह अपने पोते लक्ष्य चौधरी को बस मे बिठाने मसोली में खडी थी तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0 पी0 29ए  7956 बडी तेज गति से आया व इसके पोते को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोंटें आई है । सहायक उप-निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. चालानः-

1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 255 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 98,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 04 चालान किये व 400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 09 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 7400/- रुपये जुर्माना वसूल किया।

 

 


No comments:

Post a Comment