Saturday, June 17, 2017

Crime Report on 17 June 2017


 

1. सङक हादसे के मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 115/17 दिनांक 16.06.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बसंत सिंह सुपुत्र श्री भगत राम गांव मझधार, डा0 सलवाणा, तह0 सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.06.2017 को समय करीब 6.30 बजे शाम जब  यह सलवाणा में अपने घर के पास खडा था तो उसी समय एक जीप न0 एच0पी0 31-4498 सलवाणा की तरफ से बडी तेज गति से आई व तेज रफ्तारी के कारण चालक ने जीप पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण जीप 250 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिससे जीप में सफर कर रहे 05 व्यक्तियों को चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 114/17 दिनाक 16.06.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 16.06.2017 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ चवाडी में उपस्थित थे तो गुप्त सुचना के आधार पर बावु राम सुपुत्र श्री डुमणु राम निवासी गाँव चवाडी डा0 वायला तहसील सुन्दरनगर के कब्जा से 1590 मिलीलिटर देशी शराब बरामद हुई। सहायक उप निरीक्षक जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. गृह अतिचार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 54/17 दिनांक 16.06.2017 अधीन 452, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति केसरी देवी पत्नी श्री गोविन्द राम निवासी गाँव सनसोई डा0 पनारसा तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.06.2017 को समय करीब 10.00 बजे प्रातः यह अपने कमरे में मौजूद थी तो उसी समय कान्ता देवी पत्नी श्री भोले राम निवासी गाँव सनसोई डा0 पनारसा तहसील औट इसके कमरे में आई व इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 199 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 23,100/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 05 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 600 /-रुपये जुर्माना वसुल किया है।

No comments:

Post a Comment