1.रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने के मामले-
1.अभियोग संख्या 96/17 दिनांक 22.06.2017 अधीन धारा 323, 341, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पिंकी देवी पत्नी देवी सिंह निवासी गाँव व डा0 संगलवाडा तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20-06-17 को समय करीब 11.00 बजे दिन यह अपनी बेटी के साथ तुगाँधार में अपने खेतों में काम कर रही थी तो जस्सी देवी व उसके पति चमन लाल, बेटा चेत राम व रक्षा सभी निवासी कुथाह डा0 जंजहैली ने इनका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व लात मुक्कों से मापरपीट की है तथा जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 तरुण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी जंजहैली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 97/17 दिनांक 22-06-17 अधीन धारा 341, 323, 427, 504, 506, 509,144, 147, 148, 149 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति जस्सी देवी पत्नी श्री चमन लाल निवासी गाँव कुथाह डा0 जंजहैली तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 20.06.2017 को यह परिवार सहित कुथाह से जंजहैली आ रही थी समय करीब 10.30 बजे दिन जब यह लस्सी में पहुँची तो वहाँ पर पिंकी देवी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ दराट व डण्डे लेकर आये व इनका रास्ता रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग किया व कार के साथ तोड फोड की व जान से मारने की धमकी दी है। उप निरीक्षक गोपाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजहैली इस अभियोग का अनवेषण कर रहे हैं।
2. सड़क हादसे का मामला-
1.अभियोग संख्या 165/17 दिनांक 22.06.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कौली देवी पत्नी श्री चमारु राम निवासी गाँव व डा0 कोटली तहसील कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2017 को यह अपनी बहु के साथ समय करीब 12.30 बजे दिन अपनी घासणी में काम कर रही थी तो उसी समय एक कार न0 एच0पी0 33 डी 2082 मण्डी की तरफ से बडी तेज गति से कोटली की तरफ आई व तेज रफ्तारी के कारण उपरोक्त कार पट्टनाल मोड से नीचे गिर गई जिस कारण एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। मु0आ0 रवि कान्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी कोटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 95/17 दिनांक 22.06.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुनील कुमार सुपुत्र श्री भीमा राम निवासी गाँव फगयार डा0 कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.06.2017 को समय करीब 08.50 बजे रात यह नौण पुल के पास खडा था तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 32 बी 3284 कान्ढा की तरफ से बडी तेज गति से आई व तेज रफ्तारी के कारण मोटरसईकिल सहित नौण पुल से निचे गिर गया जिस कारण मोटरसाईकिल चालक सन्नी निवासी गोहर को चोटें आई हैं। मु0आ0 श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थान गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या 136/17 दिनांक 21.06.2017 अधीन धारा 279, 337, 304( ए) भा0 द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चेतन गुप्ता सुपुत्र श्री नरोतम राम निवासी गाँव चण्डयाल डा0 गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.06.17 को समय करीब 05.30 बजे शाम यह लोअर बगला में खडा था तो उसी समय एक टिप्पर न0 एच0पी0 65 बी 1011 दौंधी लिक रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग 21 की तरफ बडी तेज रफ्तारी से आया व एक मेटरसाईकिल न0 एच0पी0 28 ए 2922 को टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल चालक रवि कुमार की मौका पर ही मौत हो गई व पीछे बैठी लडकी प्रियंका को चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी नेक राम अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. धोखाधडी का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 83/17 दिनांक 21.06.2017 अधीन धारा 420 भा0 द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हुक्म चन्द सुपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गाँव लोअर बहली डा0 अप्पर बहली तहसील
सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि विरेन्द्र बहादुर सिंह सुपुत्र श्री बहादुर निवासी 16 श्रीजीनगर, जशोदा कालोनी, मक्रपुरा बडोदरा गुजरात ने मुम्वई में भारतीय खुफिया विभाग में नौकरी दिलवाने का नियुक्ति पत्र देकर 25000/- रुपये धोखाधडी से लिये हैं। उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. इलेक्ट्रानिक माध्यम से अश्लील संदेश भेजने का मामलाः
1. अभियोग संख्या 109/17 दिनांक 21.06.2017 अधीन धारा 67 IT Act पुलिस थाना जोगिन्द्ररनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि प्रेम राणा सुपुत्र सुनील कुमार निवासी गाँव हरड भेडु डा0 चौंतडा ने दिनाक 04.06.17 को फेस बुक मैसेंजर पर अश्लील संदेश भेजे हैं। निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी थाना जोगिनद्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 255 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 28,200/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 13 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1300 /-रुपये जुर्माना वसुल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 06 चालान व 14000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment