1. अभियोग सँख्या 18/17 दिनांक 06.06.2017 अधीन धारा 498ए0,354 ए0 506, 34 भा0 द0 स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका विवाह वर्ष 2015 में हुआ है। शादी के वाद से ही इसका पति, सास व ससुर इससे दहेज की मांग करते आ रहे है व इसे विना वजह तंग करते हैं । मु0 आ0 राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी महिला थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रही हैं।
2.रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1.अभियोग सँख्या 126/17 दिनांक 05.06.2017 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनित्रा देवी पत्नी श्री हेम सिंह निवासी गाँव घरवासङा डा0 लेदा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.06.2017 को समय करीब 07.00 बजे शाम उसके साथ जैबन्ती ने रास्ता रोककर मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अनवेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग सँख्या 128/17 दिनांक 05.06.2017 अधीन धारा 451, 341,342 ,323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री फागणु सुपुत्र श्री निक्का राम निवासी गाँ0 घरवासङा डा0 बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.06.2017 को समय करीब 08.00 बजे रात इसका बेटा जगत राम और जमुना , सीता, सपना, बसन्ती देवी इसके बरामदा में आये और इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी नेक राम अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग सँख्या 98/17 दिनांक 05.06.2017 अधीन धारा 342 ,323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अक्षय कुमार सुपुत्र श्री अजय कुमार निवासी गाँ0 चुल्ला डा0 तुलाह तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.06.2017 को समय करीब 08.45 बजे रात जब यह मकडयाना में अपने दोस्त के क्वाटर में था तो राहुल उर्फ गोल्डी ने फोन करके बुलाया जब यह क्वाटर के वाहर गया तो गोल्डी ने इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है तथा जान से मारने की धमकी दी है। सहायक उप-निरीक्षक राजेश अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. अभियोग सँख्या 52/17 दिनांक 06.06.2017 अधीन धारा 342 ,323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरी सिंह सुपुत्र श्री धौबा राम निवासी गाँ0 चाभ भराङु डा0 नौहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.06.2017 को यह मेला देखने नौहली गया हुआ था मेला देखने के बाद यह जब घर आ रहा था तो इसका भतीजा चमारु राम इसके साथ था रास्ते में चमारु राम ने इसके साथ किसी पुरानी बात को लेकर गाली गलौच किया व मारपीट की जिस कारण इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी अमृत लाल अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अनवेषण कर रहे हैं।
3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-1. अभियोग सँख्या 127/17 दिनांक 05.06.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उप निरीक्षक शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.06.2017 को समय करीब 03.30 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त पर थे तो सकरोहा के पास कुंन्दन लाल सुपुत्र श्री भगत राम निवासी गाँव व डा0 बैहना त0 बल्ह जिला मण्डी की तलाशी ली दौराने तलाशी इसके कब्जा से 8 बोतले शराब बरामद की गई । उप निरीक्षक शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. सङक हादसे के मामलेः-
1. अभियोग सँख्या 130/17 दिनांक 06.06.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 184 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संतोष कुमार सुपुत्र श्री नानक चन्द निवासी गाँ0 खल्याणा डा0 वलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.06.2017 को समय करीब 08.45 बजे रात यह मोटर साईकिल न0 एच0पी0 28-9489 में सुनील के साथ जाहु से अपने घर आ रहा था व मोटरसाईकिल को सुनील चला रहा था , रास्ते में सुनील ने मोटरसाईकिल पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण वे गिर गये व इन्हे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक कुलमेश सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग सँख्या 105/17 दिनांक 06.06.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुलाम मुश्ताक सुपुत्र श्री असगर अली निवासी वार्ड न0 12 गाँ0 व डा0 व तहसील मुनाक जिला संगरुर पंजाब की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.06.2017 को समय करीब 03.030 बजे दिन यह पुंघ में उपस्थित था तो एक जीप नद पी0 वी0 31 पी0 4857 विलास पुर की तरफ से बडी तेज रफ्तारी से आई व पुल से निचे गिर गई उपरोक्त जीप को करमजीत चला रहा था। सहायक उप-निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. चालानः-
1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 180 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 27,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 13 चालान किये व 1300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 07 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 15,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया।
No comments:
Post a Comment