1.बलात्कार का मामलाः-
1.अभियोग संख्या 48/17 दिनाक 02.06.2017 अधीन धारा 342, 376, 34 भा0 द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निवासी बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.06.2017 को जीवन उर्फ चार्ली व जोनी उर्फ डेविड ने इसकी भतीजी जो अन्धी है के साथ बलात्कार किया है। दोनो आरोपियों को मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक लाल सिंह प्रभारी थाना औट इस अभियोग का अनवेष्ण कर रहे हैं।
2.अनुसुचित जाति/जनजाति अत्याचार रोकथाम अधिनियम का मामलाः-
1.अभियोग संख्या 153/17 दिनाक 01.06.2017 अधीन धारा 506,34 भा0द0स0 3(1)(X) अनुसुचित जाति/जनजाति अत्याचार रोकथाम अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में हरी दास चौहान सुपुत्र श्री केशव राम निवासी पण्डोह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि यह C.M.O अफिस में कार्यरत है और दिनांक 25.05.2017 को मीरा कटोच पत्नि रमेश कटोच व रमेश कटोच निवासी नेला डा0 दुदर थाना सदर जिला मण्डी ने इसको जाति सूचक शब्द कहे व जांन से मारने की धमकी दी। नि0 सुनील कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1.अभियोग संख्या 71/17 दिनाक 01.06.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0 द0स0 पुलिस थाना पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हेमप्रभ सुपुत्र स्व0 श्री जीन्दु राम निवासी नौलखा डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.06.2017 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह गाय के लिए पानी ले जा रहा था तो उसी समय बालक राम व उसके पुत्र राजेन्द्र कुमार ने इसका व इसकी पत्नी का रास्ता रोककर गाली-गलौच किया व डण्डे से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2.अभियोग संख्या 72/17 दिनाक 01.06.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0 द0स0 पुलिस थाना पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बालक राम सुपुत्र स्व0 श्री रूल्दु राम निवासी नौलखा डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.06.2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह नल से पानी भर कर ले जा रहा था तो उसी समय हेमप्रभ सुपुत्र स्व0 श्री जीन्दु राम व उसकी पत्नि व पुत्र नरेश कुमार, विनय कुमार ने इसका रास्ता रोककर गाली-गलौच किया व लात-मुक्कों व बाल्टी से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी मुरारी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 96/17 दिनाक 01.06.2017 अधीन धारा 382,342, 323, 506, 34 भा0 द0स0 पुलिस थाना पुलिस थाना जोगिन्द्ननगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम कुमार सुपुत्र श्री राज कुमार निवासी मंगडोल डा0 खदर तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.06.2017 को समय करीब 11.15 बजे सुबह जब यह एक प्राईवेट बस से घर जा रहा था तो बलोटू के पास विक्की व अजय भी इस बस में चढे, उन दोनो ने इसका पर्स व मोबाइल फोन छीन लिया तथा खदर में पहुँचे तो इसे बस से उतार कर अपनी कार में डाल कर कशिका राणा के घर मामण में ले गए व इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। स0उ0नि संदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्ननगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4.अभियोग संख्या 120/17 दिनाक 01.06.2017 अधीन धारा 451,323,504,427, 34 भा0 द0स0 पुलिस थाना पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार सुपुत्र श्री अश्वनी कुमार निवासी रोपा तहसील बड़सर जिला हमीरपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.06.2017 को समय करीब 05.15 बजे शाम भागीरथ व मित्तर देव ने इसके ढाबे में आकर कुर्सियां तोड़ दी तथा इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की है । उ0नि0 शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. अभियोग संख्या 124/17 दिनाक 01.06.2017 अधीन धारा 451 ,504, 34 भा0 द0स0 पुलिस थाना पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रेखा पत्नी श्री जसवीर सिंह निवासी गाँव समहाल डा0 गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02.06.2017 को समय करीब 09.45 बजे सुबह इसके नंदोई जगदीश व मीना देवी ने इसके घर में आकर इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की है । मु0आ0 जय सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. सड़क दुर्घटना का मामला:-
1. अभियोग सँख्या 73/17 दिनांक 01.06.2017 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील भारद्वाज सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी गाँव शेर्ड डा0 स्यान्जी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.06.2017 को समय करीब 08.10 बजे शाम जब यह अपनी कार से अपने घर जा रहा था जब यह महादेव के पास पँहुचा तो एक स्कूटी न0 एच0पी0 33ई0टी0 9648 अप्पर बैहली की तरफ से बडी तेज रफ्तारी से आई व मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 31 ए 2819 से टकरा गई जिस कारण मोटरसाईकिल व स्कूटी चालक दोनों को चोटें आई हैं। स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 47/17 दिनांक 01.06.2017 अधीन धारा 279,337 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनोज कुमार सुपुत्र श्री हरी सिंह निवासी गाँव बघेड डा0 चौतड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.06.2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब यह अपनी कार से मनाली से हमीरपुर की तरफ जा रहा था । जब यह झलोगी के पास पँहुचा तो एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33बी0 2231 मण्डी की तरफ से बड़ी तेज रफ्तारी से आई व इसकी कार को टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल चालक को चोटें आई हैं। मु0आ0 मुकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5. आवकारी अधिनियम का मामलाः-
1.अभियोग सँख्या 154/17 दिनांक 02.06.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उप निरीक्षक कुलदीप चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02.06.2017 को समय करीब 2.20 बजे रात रामनगर मँगवाँई में अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो गुप्त सुचना के आधार पर सुरेश कुमार सुपुत्र श्री वलदेव राज निवासी गाँव व डा0 पायसा तहसील देहरा जिला काँगडा के कब्जा से गाडी न0 एच0पी0 69 ए 2082 से 60 पेटी ऊना न0 1 देशी शराब, 08 पेटी ग्रीन लेवल व 02 पेटी मैकडवेल न0 1 अग्रेजी शराब की बरामद हुई है। उप निरीक्षक कुलदीप चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
6. चालानः-
1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 245 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 1,12,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 37 चालान किये व 3700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 21,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया।
No comments:
Post a Comment