Tuesday, June 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 JUNE

 

1.पति या पति के रिशतेदारों द्वारा पत्नी के साथ क्रुरतापुर्ण व्यवहार का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 171/17 दिनांक 27.06.2017 अधीन धारा 498 ए भा0 द0 स0 महिला पुलिस थाना सदर मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी बाडी गुमाणु तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी बहन का विवाह वर्ष 2003 में हुआ है। शादी के बाद से ही इसका जीजा इसकी बहन को मानसिक रुप से परेशान करता है व मारपीट करता है । उप निरीक्षक मनोज कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. आबकारी अधिनियम के मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 110/17 दिनांक 26-06-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0 नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के  रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26.06.17 को  समय करीब 09.00 रात जब ये अन्य पुलिसकर्मियों के साथ जिमजिमा में गश्त डयुटी पर मौजूद था तो उन्हे गोपनीय सुचना प्राप्त हुई कि पृथ्वी चन्द सुपुत्र आमी चन्द निवासी गांव जिमजिमा डा0 दुल तहसील जोगिन्द्रनगर अपनी दुकान में देसी शराब बेचता है दौराने तलाशी उसकी दुकान से 12 बोतल देशी शराब मार्का ऊना न0 1 बरामद हुई है। उ0 नि0 सुशील कुमार  अन्वेष्णाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. रास्ता रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.अभियोग संख्या 144/17 दिनांक 27-06-17 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्री देवी राम सुपुत्र श्री भुँड राम निवासी गाँव घरवासङा डा0 बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26-06-17 को समय करीब 09.00 बजे रात में अपने घर के पास पडे पत्थरों को इक्कठा कर रहा था तो उसी समय इसके भाई तारा चन्द व महेन्द्र पाल वहाँ पर आये व इसे पत्थऱ वहाँ रखने को मना किया तथा इसके व इसकी पत्नी के साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है। मु0आ0 राजेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अभियोग संख्या 170/17 दिनांक 26-06-17 अधीन धारा 447,451,34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता श्री भगवान दास सुपुत्र स्व. श्री संत  राम निवासी म0न0 246 वार्ड न0 13 गुरूद्वारा मोहल्ला मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसने वर्ष 2007 में कशमीर सिंह सुपुत्र नन्दु निवासी नेला तहसील सदर से जमीन खरीदी है दिनाक 21.06.2017 को इसने अपनी खरीदी हुई जमीन को तारों का बाङ लगाया था जब  दिनांक 23.06.2017 को यह अपनी जमीन में गया तो बाङ के किसी ने तोड दिया था इसने शक जाहिर किया है कि कशमीर सिंह, पवन कुमार व प्रकाश चन्द निवासी नेला ने इसकी जमीन में घुसकर बाङ को नुकसान पहुँचाया है।उप निरीक्षक हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. सङक हादसे का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 143/17 दिनांक 26-06-17 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26-06-17 को समय करीब 12.10 बजे दिन एक कैंटर न0 एच0आर0 55 टी 4500 डडौर की तरफ से बडी तेज गति से आई व नागचला के पास मोटरसाईकिल चालक को टक्कर मार दी जिस कारण मोटरसाईकिल चालक को चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी चौधरी राम अन्वेषणाधिकारी यातायात वीट न0 3 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 143 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 26,600/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 21 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2100 /-रुपये जुर्माना वसुल किया ।

 

 

                                                                                                                

No comments:

Post a Comment